मैहर जिले में 12 घंटे के अंदर दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में साइकिल सवार श्रमिक समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।थाने के सामने ट्रक ने मजदूर को मारी टक्कर मैहर नगर में नो-एंट्री प्रभावी नहीं होने का दुष्परिणाम रविवार को फिर देखने को मिला, जिसमें थाने के ठीक सामने एक ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से श्रमिक को जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने बताया कि रामफल पुत्र वृन्दावन केवट 50 वर्ष, निवासी पथरहटा, थाना उचेहरा, रविवार सुबह साइकिल से मजदूरी करने मैहर जा रहा था। तकरीबन 11 बजे जब वह मैहर कोतवाली के सामने पहुंचा, तभी पीछे से आए ट्रक क्रमांक एनएल 01एएच 5371 ने टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। यह देखकर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी ड्राइवर ट्रक खड़ा कर भाग निकला। तब लोगों ने नीचे फंसे रामफल को किसी तरह बाहर निकाला और सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर तक चले उपचार के बाद दम तोड़ दिया, जिस पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, तो मृतक के परिजन की शिकायत पर अपराध दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।बड़ी खबरें दुनिया देश राज्य शहर राजनीति खेल मनोरंजन व्यापार टेक्नोलॉजी शिक्षा जुर्म जीवन शैली राशिफल धर्म रेसिपी अजब गजब फर्जी खबरें करंट अफेयर्स अन्य DOWNLOAD APP FROM FOLLOW US ON Home /राज्य /अलग-अलग सडक़ हादसों में श्रमिक समेत... टक्कर: अलग-अलग सडक़ हादसों में श्रमिक समेत 2 की मौत By - ANAND VANI 4 Mar 2024 9:26 AM थाने के सामने ट्रक ने मजदूर को मारी टक्कर पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने ठोका ट्रक को कब्जे में ले लिया गया डिजिटल डेस्क, भोपाल। मैहर जिले में 12 घंटे के अंदर दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में साइकिल सवार श्रमिक समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। यह भी पढ़े -मैहर जिले के 7 आदिवासी बच्चे निकले, सिकलसेल कॅरियर, 3 वयस्क भी शामिल थाने के सामने ट्रक ने मजदूर को मारी टक्कर मैहर नगर में नो-एंट्री प्रभावी नहीं होने का दुष्परिणाम रविवार को फिर देखने को मिला, जिसमें थाने के ठीक सामने एक ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से श्रमिक को जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने बताया कि रामफल पुत्र वृन्दावन केवट 50 वर्ष, निवासी पथरहटा, थाना उचेहरा, रविवार सुबह साइकिल से मजदूरी करने मैहर जा रहा था। तकरीबन 11 बजे जब वह मैहर कोतवाली के सामने पहुंचा, तभी पीछे से आए ट्रक क्रमांक एनएल 01एएच 5371 ने टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। यह देखकर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी ड्राइवर ट्रक खड़ा कर भाग निकला। तब लोगों ने नीचे फंसे रामफल को किसी तरह बाहर निकाला और सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर तक चले उपचार के बाद दम तोड़ दिया, जिस पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, तो मृतक के परिजन की शिकायत पर अपराध दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। यह भी पढ़े -मैहर पुलिस की सूचना पर क्राइम ब्रांच भोपाल ने पकड़ा २५.९० लाख का नशीला कफ-सिरप पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने ठोका दूसरी घटना रामनगर थाना क्षेत्र के गैलहरी में सामने आई, जहां शनिवार रात को तकरीबन 11 बजे बाइक से निमंत्रण के लिए गए रामलाल पुत्र भोला प्रसाद पटेल 53 वर्ष, निवासी गैलहरी, सुबह तक वापस नहीं आए। परिजनों ने फोन पर काफी सम्पर्क किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसी बीच रविवार की सुबह गैलहरी-नईबस्ती में पुलिया के पास रामलाल की लाश और क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी मिली। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में अज्ञात वाहन के द्वारा बाइक को टक्कर मारने की बात सामने आई, जिस पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस अब वाहन का पता लगाने में जुट गई
पश्चिम बंगाल में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को सतना शहर में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया ।इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर सतना को सौंपा और पश्चिम बंगाल में हो रहे महिला अत्याचार पर तत्काल रोक लगाए जाने तथा वहां की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। यह बात अलग है कि मणिपुर में महिलाओं पर इतना अत्याचार हुआ लेकिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चुप्पी साधे रहे किसी ने भी आवाज उठाने की हिम्मत नहीं जुटाई।
चित्रकूट से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने जिस व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है वो एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। कमलेश केशरवानी नामक इस व्यक्ति के खिलाफ सभापुर थाना में चोरी, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। ऐसे में कमलेश केशरवानी को विद्यायक प्रतिनिधि नियुक्त कर सुरेन्द्र सिंह गहरवार सुर्खियों मे आ गए हैं।
सांसद गणेश सिंह के गृह ग्राम खमरिया में 5 महीने से गरीब परिवारों को मुफ्त राशन नहीं मिला है । रामपुर बाघेलान ब्लॉक के ग्राम खमरिया के रहने वाले समय लाल चौधरी समेत अन्य ग्रामीणों ने एसडीएम रामपुर को ज्ञापन सौंपकर खाद्यान्न वितरण मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायत खमरिया में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन द्वारा खाद्यान्न वितरण में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है।
Transcript Unavailable.
यूआईडीएआई दिल्ली तथा एमपीएसईडीसी, भोपाल की गाइडलाइन के अनुसार आधार पंजीयन केन्द्र का संचालन किसी शासकीय परिसर के अतिरिक्त अन्य स्थान पर नहीं किया जा सकता है। जिन आधार सुपरवाइजर द्वारा ऐसा किया जाता है वह पूर्णतः अवैध है। साथ ही यदि बाजार की किसी भी दुकान में आधार बनाये अथवा सुधारे जाने संबंधी बोर्ड लगाया जाता है तो वह भी अवैध है। इससे आम नागरिक में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है और अन्य आधार पंजीयन सुपरवाइजर जो निर्धारित स्थान पर पंजीयन का कार्य कर रहे हैं प्रभावित होते हैं। आधार से संबंधित शुल्क भी शासन द्वारा निर्धारित किए गए हैं। आधार का पंजीयन पूर्णतः निःशुल्क है। इसके पश्चात बायोमेट्रिक अपडेट फोटो, उंगली के निशान, आंख की रेटिना आदि के डेमोग्राफिक अपडेट मोबाइल नंबर, पता आदि सहित 100 रुपये शुल्क निर्धारित है। केवल डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये तथा ई-आधार कार्ड के कलर प्रिंट आउट के लिए 30 रुपये का शुल्क निर्धारित है। यदि कोई व्यक्ति अधिक शुल्क लेता है, तो वह अवैध है। आधार केन्द्रों पर शुल्क की जानकारी का बैनर लगा होना, रजिस्टर पंजी संधारित होना, जिसमें हितग्राहियों की डिटेल जानकारी शुल्क का विवरण भी दर्ज होना आवश्यक है। आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर रसीद में दी गयी जानकारी अनुसार शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। आवेदक या पीड़ित व्यक्ति यूआईडीएआई दिल्ली के मेल आईडी help@uidai.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव 7 मार्च को चित्रकूट आ रहे हैं। जिनके प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा एवं एसपी सतना द्वारा अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल में साफ सफाई साज सज्जा करने के निर्देश दिए।
वाहनों की चोरी रोकने तथा वाहनों को एक विशिष्ट पहचान देने के लिए अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जा रहे हैं। 1 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना अनिवार्य है। इस संबंध में 5 मार्च दिन मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से जिला न्यायालय परिसर सतना में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का शिविर आयोजित किया जा रहा है।
मैहर में प्रतिवर्ष होने वाले ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह इस वर्ष 7 से 9 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन, स्थानीय आयोजन समिति मैहर एवं नागरिकों के सहयोग से संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त आयोजन में तीन दिवसीय समारोह की संगीत संध्या रात्रि 8 बजे से स्टेडियम ग्राउंड में प्रारंभ होगी। कार्यक्रम में सभी नागरिकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। 49वें उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह में देश के ख्यातिलब्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी। प्रथम दिवस 7 मार्च की संगीत संध्या का शुभारंभ मैहर वाद्य वृन्द के वादन से होगा। इसके उपरांत मुंबई की सोनिया परचुरे एवं साथी कलाकारों द्वारा कथक नृत्य, इंदौर के गौतम काले द्वारा गायन, गाजियाबाद के अजय पी. झा द्वारा मोहन वीणा, गिरीडीह के केड़िया बंधु द्वारा सितार-सरोद की जुगलबंदी और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी। संगीत समारोह की द्वितीय संध्या 8 मार्च को मैहर वाद्य वृंद द्वारा वृंद वादन, वाराणसी के विशाल कृष्णा एवं साथी कलाकारों द्वारा कथक नृत्य, सागर के यश गोपाल श्रीवास्तव द्वारा गायन, कोलकाता के पंडित पार्थ बोस द्वारा सितार, दिल्ली की नबनीता चौधरी द्वारा गायन तथा स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। संगीत समारोह की तृतीय दिवस और आखिरी संध्या 9 मार्च को मैहर वाद्य वृदं द्वारा वृंद वादन, दिल्ली की अनुप्रिया देवताले द्वारा वायलिन, पंडित हरीश तिवारी द्वारा गायन, कोलकाता के उस्ताद साबिर खां, पंडित सुदीप चट्टोपाध्याय एवं शिराज अली खां द्वारा तबला, बांसुरी और सरोद की तिगलबंदी तथा नई दिल्ली के पंडित नवल किशोर मल्लिक द्वारा धु्रपद गायन और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।
7 को चित्रकूट आएंगे मुख्यमंत्री मोहन यादवः पीएम मोदी करेंगे स्वदेश दर्शन योजना के कार्यों का वर्चुअली शिलान्यास