स्मार्ट सिटी सतना द्वारा मोदी सरकार की उपलब्धियां का वीडियो चलाया जा रहा है। आखिर निर्वाचन आयोग द्वारा स्मार्ट सिटी सतना के अधिकारियों के विरुद्ध कब करवाई की जाएगी।

मैहर के धतूरा रूपगंज में हुई दंपती की नृशंस हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया। पुलिस ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की यह वारदात मृतक की हरकतों का दुष्परिणाम थी, जिसमें उसकी पत्नी को भी अपनी जान सिर्फ इसलिए गंवानी पड़ी क्योंकि आरोपी को उसने देख लिया था।

मध्यप्रदेश राज्य के सतना जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संध्या विश्वकर्मा ने बताया की मझगवां थाना क्षेत्र में एक बाइक पेड़ से टकरा जाने से उनमें सवार एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया ।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

सतना की मझगवां थाना पुलिस ने शहर से गांवों तक नशे की खेप पहुंचाने का अवैध कारोबार करने वाली एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे गांजा,नगदी और स्कूटी जब्त की गई है।

सूचना के बाद भी पुलिस नहीं दर्ज कर रही प्रकरण, तहसीलदार भी मौन प्रक्षेत्र प्रबंधक मना करने गए तो उनके खिलाफ हो गई पुलिस में शिकायत सतना। मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रक्षेत्र रेवरा की जमीन पर पुलिस विभाग के एक एएसआई द्वारा जबरिया मकान निर्माण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रक्षेत्र प्रबंधक द्वारा राजस्व विभाग और पुलिस विभाग को सूचना दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे एएसआई के हौसले बुलंद है। दो दिन पहले रात में प्रक्षेत्र की सरकारी जमीन पर चल रहे काम प्रक्षेत्र प्रबंधक जब रोकने गए तो इसके बाद एएसआई के परिवार की महिला ने उनके विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

मैहर जिले के गोविंदपुर गांव में हुए भीषण सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता और बेटी की मौत हुई है।ट्रैफिक विभाग की लगातार कार्रवाई और सड़क जागरूकता और सुरक्षा अभियान चलाए जाने के बावजूद मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम ये है कि प्रदेश में हर रोज दर्जनों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं, जबकि सैकड़ों घायल हो रहे हैं। इसी कड़ी में सूबे के मैहर जिले से दो दिनों बाद ही एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है।

बिल पास करने के एवज में पंचायत सचिव ने मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा..लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। सतना में लोकायुक्त ने रंगेहाथों एक पंचायत सचिव को पकड़ा है। पंचायत सचिव ने बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा में फरियादी ने की थी। लोकायुक्त ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।मामला सतना जिले का है जहां झरी रोड बस स्टैंड पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने झरी गांव के पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी सचिव का नाम रामसनेही शिवहरे है। जिसने केला गांव के रहने वाले राजा भैय्या तिवारी से पंचायत में हुए कामों के बिलों को पास करने के एवज में 14 हजार रिश्वत की मांग की थी। पंचायत सचिव रामसनेही शिवहरे के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत फरियादी राजा भैय्या तिवारी ने रीवा लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त ने पहले तो शिकायतकर्ता राजा भैय्या तिवारी की शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर फरियादी राजा भैय्या तिवारी को रिश्वत के पैसे लेकर पंचायत सचिव रामसनेही के पास भेजा। झरी रोड बस स्टैंड पर जैसे ही रिश्वतखोर सचिव ने रिश्वत के 14 हजार रुपए लिए तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।

Transcript Unavailable.

सतना जिले के उचेहरा इलाके में रविवार की दोपहर एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जा रहा था जिसमें शामिल होने के लिए बहुत सारे लोग पहुंचे थे कि तभी अचानक मधुमक्खियां के झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया जिसकी वजह से लगभग तीन दर्जन लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए उचेहरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Transcript Unavailable.