निर्माणधीन पॉलिटेक्निक को मिले 4 करोड
आवारा गोवंश फसलों को नष्ट कर रहे हैं। परेशान होकर ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि गोवंशों को गोवंश आश्रय स्थल भेजा जाए। क्षेत्र में आवारा गोवंश किसानों के लिए परेशानी का सबब बने हैं। वह फसलों को नष्ट कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों पर हमला करके घायल कर देते हैं। बृहस्पतिवार को महरेपुर के गुस्साए ग्रामीणों ने आवारा गोवंशों को खदेड़कर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
हरपालपुर ब्लॉक के शिक्षकों ने बीआरसी पर विभिन्न मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया और शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा गुरुवार को हरपालपुर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ललुआमऊ की टीम चैंपियन घोषित की गई। प्रतियोगिता में बालीबाल में ललुआमऊ व बेड़ीजोर टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया था। जिसमें ललुआमऊ को विजेता तथा बेडीजोर को उपविजेता घोषित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में हरपालपुर की टीम ने सूरजपुर को शिकस्त दी। खो-खो टीम बालिका में हरपालपुर ने पलिया टीम को प्ररास्त किया। रस्साकसी प्रतियोगिता में ललुआमऊ टीम ने अजतूपुर को हराया। प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के सुभौआपुर गांव में ट्रैक्टर ट्राली पर आलू भरे बोरे लादते समय एक बोरा गिरने से किसान की दबकर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अरवल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में शुक्रवार रात को दीपक से झोपड़ी में आग लग गई, जिससे दो परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा हरपालपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई। रैली एक कोचिंग सेंटर से प्रारंभ होकर ककरा तिराहा होते हुए पलिया तिराहा पहुंची। रैली के दौरान नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि चुनाव का पर्व देश का पर्व है जिसमें सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। पहले मतदान फिर जलपान जैसे नारे लगाकर आम जन को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। स्वयंसेवक अजय सिंह ने रैली के दौरान घर-घर जाकर मतदान के लिए जागरूक करने के साथ-साथ प्रचार सामग्री का वितरण भी किया।
*हरदोई: राशन कार्ड धारकों को मिलेगा दस किग्रा का कैरी बैग* *जिले के सभी राशनकार्ड धारकों को इस बार राशन लाने के लिए 10 किग्रा का बैग दिया जाएगा। राशन वितरण से पूर्व कार्ड धारक संबंधित दुकानों से बैग प्राप्त कर सकते हैं। इस बार राशन वितरण के दौरान पांच अनाजों का निशुल्क वितरण किया जाएगा।* वहीं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को सस्ती दर पर चीनी भी वितरित की जाएगी। जिले में 7 लाख 71 हजार 689 राशन कार्ड धारक है। इनमें एक लाख 17 हजार 727 अंत्योदय राशन कार्ड धारक और छह लाख 53 हजार 962 पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारक है। इन सभी को जिले में संचालित 1621 राशन की दुकानों से राशन का वितरण किया जाता है। इस बार राशन वितरण के दौरान कार्ड धारकों को पांच प्रकार के अनाज का वितरण किया जाएगा। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 14 किग्रा चावल, 14 किग्रा गेहूं, एक किग्रा ज्चार, एक किग्रा मक्का और तीन किग्रा बाजरा का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके अलावा कार्ड धारकों को तीन किग्रा चीनी सस्ती दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट एक किग्रा गेहूं, दो किग्रा चावल, एक किग्रा बाजरा और मक्का व ज्वार में एक किग्रा अनाज दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया कि राशन वितरण से पूर्व कार्ड धारक दुकान से बैग प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही दस मार्च तक राशन दुकानदार नियमित दुकानें खोलेंगे और नई पॉस व ई-वेईंग मशीन की जांच कर तीन- तीन पर्ची निकालेंगे और कार्ड धारकों को बैग वितरण करेंगा। जिसका पूरा विवरण दर्ज कर सूचना उपलब्ध कराएंगे।
*हरदोई: एक तुम्हारे न होने का गम भी होता है...* *दर्द गमों का थोड़ा ज्यादा कम भी होता है, एक तुम्हारे न होने का गम भी होता है..., कविता पाठ पर सभी ने तालियां बजाईं। शुक्रवार को क्षत्रिय भवन में स्मृति शेष कैलाश नारायण की जयंती पर काव्यांजलि में कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रद्धा सुमन अर्पित किए* काव्यांजलि में कवि उदयराज सिंह ने उक्त पंक्तियों की अपनी रचना सुनाई तो, कुछ देर के लिए सभी यादों में खो गए। आयोजक अभिनव दीक्षित ने जाग जाते अगर वक्त पर हम सभी, जागना तो पड़ेगा कभी न कभी, निशानाथ अवस्थी निशंक ने जहां सादगी त्याग तपस्या जीवन को दर्शन, ऐसे भारत की माटी का सौ-सौ बार नमन, धीरज श्रीवास्तव ने सोचिए प्रेम होगा वो किस भांति का भूलकर दर्द दुख अपनी हर व्याधि का... रचना सुनाई। पल्लवी मिश्रा गौरी ने सुनाया कि राम ही हैं सृष्टि और राम ही समष्टि भी हैं, रामजी के चरणों में ही मेरा विस्तार है। करुणेश दीक्षित सरल ने सुनाया कि मर जाना है, नियत यही तुम सोच-सोच मत घबराओ, खंडहर हो वन हो उपवन हो, आज चलो जी लेते हैं। आकांक्षा गुप्ता ने लक्ष्य होगा तुम्हारा अगर पार्थ सा, कृष्ण सा सारथी तुमको मिल जाएगा, आदि रचनाएं सुनाईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार बृजराज सिंह तोमर ने की। कवि अभिनव दीक्षित की चलो जी लेते हैं पुस्तक के कवर पेज का अनावरण हुआ। आयोजक धरती रमन दीक्षित, आशुतोष दीक्षित व अभिनव दीक्षित रहे। संचालन कवि राजकुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में विमल शुक्ल, सतीश चंद शुक्ल, ब्रह्मस्वरूप पांडेय, मदन मोहन पांडेय, अभिनव मिश्रा, ईश्वर चंद्र वर्मा, श्रवण मिश्र, श्याम त्रिवेदी पंकज, सुशील चंद्र वर्मा, मनीष मिश्र, अंकित काव्यांश, पवन प्रगीत आदि कवि शामिल रहे।
*हरदोई: बिना खुले ही बीमार हो रहे आयुष्मान आरोग्य मंदिर* *स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के दावों के बीच हकीकत बेहद तल्ख और चौकाने वाली है। गांव में ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किए गए आयुष्मान आरोग्य मंंदिर (पुराना नाम हेल्थ एडं वेलनेस सेंटर) खुद ही बीमार होकर रह गए हैं।* इन मंदिरों के रोज खुलने और मरीजों के पहुंचने का दावा तो स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर करते हैं, लेकिन यह दावा महज कागजी है। हरियावां विकास खंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के ताला खुलना तो दूर सफाई तक कई माह से नहीं हुई। इन मंदिरों के आस-पास बड़ी-बड़ी झाड़ियां तक उग आई हैं। पेश है एक रिपोर्ट- हरियावां विकास खंड के उतरा गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बना है। इसके आस पास भीषण गंदगी है। बड़ी बड़ी झाड़ियां हैं, जो इस बात की गवाही भी देती हैं कि यहां न तो कोई आता और न ही इसका ताला खुलता है। धीरे धीरे आयुष्मान आरोग्य मंदिर जर्जर भी हो रहा है। इसी गांव के रहने वाले कल्लू ने बताया कि यहां ताला कभी खुलता ही नहीं। हरियावां विकास खंड में ही अगोलापुर गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर है। आरोग्य मंदिर का भवन जर्जर हो चला है और ताला कभी खुलता नहीं। इसी गांव के अभिषेक बताते हैं कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में न तो कोई कर्मचारी आता है और न ही इसका ताला कभी खुलता है। हरियावां विकास खंड के हिंगुआपुर गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर है। इसका ताला कभी खुलता नहीं। ग्रामीणों को यह भी नहीं पता कि यहां इलाज की सुविधा देने के लिए ही निर्माण कराया गया है। कर्मचारियों की तैनाती की जानकारी भी ग्रामीणों को नहीं है। गांव के राम शंकर बताते हैं कि ताला बंद ही रहता है। मेरे संज्ञान में यह मामले नहीं थे। जिन तीन मामलों का उल्लेख किया है इनके बारे में पूरी जानकारी करेंगे। आरोग्य मंदिर हर रोज खुलने चाहिए। सभी जगहों पर कर्मचारी भी तैनात हैं। पूरी जानकारी कर कार्रवाई करूंगा। डा. रोहताश कुमार सीएमओ