जगदीशपुर चौराहे पर बनवाया जाए गोल चक्कर लोगों को मिलेगी जाम से निजात
भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने चखा प्रसाद बेनीगंज/हरदोई_अहिरोरी ब्लाक के काईमऊ गांव में श्रीमद्भभागवत कथा एवं विराट 108 कुंडीय महायज्ञ समाप्ति के पश्चात रविवार को देशी घी का विशाल भंडारा हुआ। इसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा ब्यास अनमोल कृष्ण शास्त्री ने सभी को भक्ति मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और कहा कि भक्ति का मार्ग कठिन है, लेकिन जो मानव इस पर चल निकलता है संसार के तमाम दुख उससे दूर चले जाते है। उन्होंने अपनी वाणी में हर वर्ग, उम्र के जवान महिला, पुरुष और वृद्धों के लिए प्रेरणा रूपी विचार दिए हैं। और लोगों को नशे से दूर रहने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि नशा इसान के समस्त दुखों का बड़ा कारण है। उन्होंने कहा अनमोल गुरुकुलम परिवार आप सभी के कल्याण की कामना करता है।
घंटों इंतजार के बाद दिव्यांगों को मिले कृत्रिम उपकरण
बारिश और ओलावृष्ट से फसलों को पहुंचे नुकसान के आकलन का पैमाना खरा उतरे इसलिए डीएम ने एसडीएम और तहसीलदार को मौके पर पहुंच कर दोबारा सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए थे
मंगलवार को प्रथम पड़ाव हरैया पहुंचेंगे साधु संत,तैयारियां पूर्ण बेनीगंज/हरदोई_84 कोसी परिक्रमा की तैयारी लगभग पूर्ण हो गई हैं। जनपद सीतापुर के नैमिष से प्रारंभ होने वाली 84 कोसी परिक्रमा करने वाले समस्त रामा दल में शामिल श्रद्धालु मंगलवार की सुबह प्रथम पड़ाव हरैया में तड़के सुबह प्रवेश कर जायेंगे। जिसको ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत बेनीगंज एवं ग्राम पंचायत हरैया की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बताते चलें कि हरदोई के कोथावां क्षेत्र में हरैया, नगवा कोथावां, गिरधरपुर, उमरारी व अहिरोरी क्षेत्र में साखिन गोपालपुर पड़ाव स्थल हैं। जहां हजारों साधू संतो और गृहस्थों के पहुंचने की संभावना है। साफ सफाई व्यवस्था में जुटे नगर पंचायत लिपिक विजय तिवारी वा बाबू मिलन त्रिपाठी ने बताया हरैया पड़ाव पर साफ सफाई व्यवस्था व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई है। पानी टैंकर मोबाईल शौचालय आदि की भी व्यवस्था की गई है। जनपद के सीमा की मुख्य जगहों पर लगे स्वागत द्वारा श्रद्धालुओं की प्रतीक्षा में है। सोमवार को पुनः सफाई कर चूना आदि डलवाया जायेगा जिससे सुंदरता में चार चांद लगेंगे। स्थानीय लोगों के बताए अनुसार मंगलवार रात रामादल हरैया पड़ाव पर डेरा डालेगा और पूरी रात रामधुन गूंज के साथ संत महंत इस स्थल के बारे में पौराणिक महत्वों का वर्णन करेंगे। मान्यता है कि हरैया साधु,संतों और हरि का क्षेत्र है। जिसको पहले लोग हरिक्षेत्र कहते थे, समय के साथ इसका नाम बदला और अब हर्रैया हो गया। इसी प्रकार बुधवार की भोंर पुनः डंका बजने और शंखनाद से श्रद्धालुओं की नींद टूटेगी और मोक्ष की कामना लेकर हर वर्ष की भांति परिक्रमा को निकले साधु, संत व महंत नगवा कोथावां पड़ाव की ओर कूच करेंगे। अपने इस सफर के दौरान श्रद्धालु रास्ते में पडने वाले कुमनेश्वर, कुर्कुरी, मानसरोवर, कोटिश्वर, महादेव आदि तीर्थ स्थलों के दर्शन पश्चात पौराणिक हत्याहरण अमर कष्टक तीर्थ में स्नान करते हुए गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।
*हरदोई: अभिभावक भी जान सकेंगे शिक्षक की शैक्षिक योग्यता* *परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक के विषय में अब अभिभावक भी जान सकेंगे। सभी शिक्षकों के विवरण का बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें उसकी शैक्षिक योग्यता सहित पूरा विवरण दर्ज होगा।* शासन की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के विवरण का बोर्ड स्कूल में लगाने के निर्देश दिए हैं। इसमें शिक्षक का पद नाम, योग्यता और ज्वाइनिंग की तिथि दर्ज होगी। इससे किसी भी अभिभावक को शिक्षक के बारे में पूरी जानकारी हो सकेगी। इसके लिए शासन की ओर से एक स्कूल के लिए 150 रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जिले में 3446 विद्यालय संचालित हैं। जिसमें 10 हजार शिक्षकों के अलावा एक हजार अनुदेशक और तीन हजार शिक्षामित्र तैनात हैं। बोर्ड में शिक्षकों की उपलब्धि को भी शामिल किया जाएगा। विद्यालय में जिस प्रकार अधिकारियों के कार्यकाल के बारे में बोर्ड पर लिखा होता है, उसी तर्ज पर अब शिक्षक अपना बायोडाटा फ्रेम में लगाकर दीवार पर लगाएंगे। इसमें शिक्षक का नाम पदनाम, प्रशिक्षण योग्यता, मोबाइल नंबर, आवंटित विषय, विशिष्ट उपलब्धि, शैक्षिक योग्यता, विद्यालय में तैनाती की तिथि आदि शामिल होगी। जिला समन्वयक राहुल दुबे ने बताया कि पत्र आया है। विभागीय निर्देशानुसार विद्यालयों में बोर्ड लगवाए जाएंगे।
बेसहारा पशुओं को गौशाला में संरक्षित कराया जाए
*बेटी बचाओ-पढ़ाओ के लिए आगे आई किन्नर, क्लब ने किया सम्मानित* *हरदोई डॉटर्स ऑफ दुर्गा (डीओडी) की ओर से महिला दिवस पर एक रेस्टोरेंट में ऐसी मां को सम्मानित किया गया जो स्वयं तो मां बन सकती है लेकिन, समाज को बड़ा संदेश देने का काम कर रही है* किन्नर समुदाय की काजल ने एक बेटी को गोद लिया है। एक दंपती ने सात बेटियों में से सबसे छोटी बेटी को पालन-पोषण के लिए काजल को दिया है। बच्ची अब पांच साल की हो गई है। इसे पढ़ने के लिए स्कूल भी भेजती हैं। बेटी के भविष्य के लिए अपना मकान भी नाम कर दिया है। क्लब की प्रेसिडेंट रागिनी तिवारी, चार्टर प्रेसिडेंट व जेड पीसी चित्रा बाजपेई, जेड पीसी व आईपीपी राखी दुवेदी, उपाध्यक्ष सुप्रिया सेठ, सचिव रुपाली खन्ना, कोषाध्यक्ष पारुल तिवारी, आईएसओ सोनिया मिश्रा, एडिटर शिल्पी पांडे, क्लब सदस्य डॉ. शिवानी मिश्रा, नेहानारायण, इंदू शुक्ला, पूजा जैन, रेनू शुक्ला, सीमा गौर, नीलम, चेतना व संगीता श्रीवास्तव, किन्नर समुदाय की रिंकी व प्रियंका ने काजल को सम्मानित किया।
शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन के नाम पर फूटा गुस्सा