आर्थिक समृद्धि से खुल रहा नारी सशक्तिकरण का द्वार शाहिद शहीद उद्यान में मेले में स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं का स्टाल लगाए लाभार्थी

लघु सिंचाई विभाग के सभी वेंडर्स फर्म की होगी जांच बनेगी कमेटी- मुख्य विकास अधिकारी

किसानों ने डीएम को ज्ञापन दिया रखी अपनी मांगे

बजट मिलने पर पारिवारिक लाभ योजना के अटके 5 हजार आवेदन परिवार के मुखिया की मौत होने पर मिलते हैं 30000 की सहायता राशि

संडीला-  बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा और विकास के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का शुक्रवार को ब्लॉक व ग्राम मलेहरा  में आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का  यूनिसेफ की टीम ने निरीक्षण किया ।  टीम ने  भृमण कर अध्ययन करेगी और अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को देगी यूनिसेफ की टीम के साथ शासन से नामित तीन अधिकारी भी  मौजूद रहें । प्रदेश के 100 आकाक्षात्मक विकास खंडो मे संडीला भी शामिल है संडीला में बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा और विकास के लिए विभिन्न विभागों के कामों को रखने के लिए यूनिसेफ की टीम भ्रमण किया  टीम में शासन स्तर से अपर निदेशक अरविंद कुमार वर्मा, शोध अधिकारी डॉक्टर शांतनु व्यास, वह सहायक सांख्यिकीय  अधिकारी कुलदीप सिंह को नामित किया गया  इसी क्रम में ग्राम सभा मलेहरा उपकेंद्र एवं विकास खंड में सभी अधिकारी की समीक्षा की एवं किस प्रकार की समस्या आ रही है उसके विषय में जानकारी ली । आंगनवाड़ी केंद्र मलेहरा  जाकर वहां उपस्थित कार्यकार्तियो से राशन वितरण के विषय में जानकारी ली तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र  का भी निरीक्षण कर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं गर्भवती महिलाओ के पंजीकरण , टीकाकरण, पोषण, बच्चो के टीकाकरण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की इस मौके पर  यूनिसेफ इंडिया हेड जकारी अदम , स्टेट हेल्थ अधिकारी यूनिसेफ डाo कनुप्रिया सिंघल , चिकित्सा अधीक्षक संडीला डॉक्टर शरद वैश्य बीडीओ धर्मेश चंद्र पाण्डेय एवं विकास खंड संडीला के समस्त अधिकारी मौजूद रहे

बेनीगंज पुलिस ने ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताणित कर रहे थे। इसलिए उसने फंदा लगाकर जान दे दी है।अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के खेरवा कमालपुर निवासी राजकिशोर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी संध्या की शादी आठ माह पहले महीन कुंड निवासी नैमिष पाल के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले विवाहिता को परेशान करते थे। वह दहेज में कपड़े धोने की मशीन,फ्रिज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारा पीटा जाता था।उसे रोजाना प्रताड़ित किया जा रहा था। रोज रोज से परेशान नव विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी।पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति नैमिष,देवर मधुरपाल,सास कमला देवी,व सोनपाल व चचिया ससुर बनवारी के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

बेनीगंज।दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को बेनीगंज के साईं धाम समीप गिरिफ्तार किया। युवक को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज उमाकांत दीपक ने बताया कि नैमिष की शादी वर्ष 2022 में खेरवा कमालपुर निवासी राजकिशोर की बेटी संध्या से हुई थी।राजकिशोर ने तहरीर में आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उनकी बेटी को पति नैमिष परेशान करते थे। 23 दिसंबर को संध्या की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।राजकिशोर की तहरीर पर दहेज हत्या के मामले में केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही थी।शुक्रवार को बेनीगंज पुलिस ने बेनीगंज के साईं धाम समीप गिरिफ्तार किया। युवक को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।

बेनीगंज नगर के सुमित कश्यप बने युवा महासंघ खेलकूद के सचिव। युवा महासंघ खेलकूद ने सुमित कश्यप के ऊपर विश्वास जताते हुए उनको सचिन नियुक्त किया।सुमित कश्यप ने हरदोई मोबाइल वाणी को बताया युवा महासंघ खेलकूद ने कब्ड्डी खेल के लिए युवा वर्ग के खिलाड़ियों को तैयार करना व उनको कब्ड्डी खेल के लिए प्रोसाहित करना व उनको ब्लाक से जिला व जिला से स्टेट तथा नेशनल लेवल तक पहुचाने का कार्य करना है।

पुल के नीचे गिरा डंपर

हरदोई क्षेत्र के ब्लाक कोथावां के अंतर्गत ग्राम सभा सिकन्दर पुर में हरदोई मोबाइल वाणी टीम की बैठक हुई संपन्न हरदोई ब्लाक कोथावां अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर गांव में पत्रकार बुद्धसेन सोनी के द्वारा हरदोई मोबाइल वाणी की एक कम्यूनिटी बैठक कर हरदोई मोबाइल वाणी की जानकारी से लोगों को अवगत कराया गया है जानकारी देते हुए बताया गया है कि अपने-अपने फोन में हरदोई मोबाइल वाणी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करले इसके साथ ही अपने आसपास क्षेत्र की खबरों को सुनने व सुझाव देने के लिए अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिए हरदोई मोबाइल वाणी के नंबर पर 9891403070 पर तत्काल कॉल करें अपनी और आसपास की समस्याओं को साझा करें मौके पर ही मौजूद कुछ लोगों ने इस नंबर पर कॉल की कुछ ही सेकंड बाद हरदोई मोबाइल वाणी से बैक कॉल आई और लोगों ने कॉल रिसीब कर सुना कहा अपने विचार रखने के लिए नंबर तीन दबाए तो लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और हरदोई मोबाइल वाणी की क्षेत्र में सरहाना कर रहे हैं अब जगह-जगह हरदोई मोबाइल वाणी की प्रशंसा व चर्चा हो रही है और ज्यादा से ज्यादा लोग हरदोई मोबाइल वाणी के साथ तेजी से लोग जुड़ रहे हैं अगर अभी तक आप हरदोई मोबाइल वाणी से नहीं जुड़े हैं तो तत्काल हरदोई मोबाइल वाणी ऐप को डाउनलोड कर 9891403070पर कॉल करके तुरंत जुड़े और अपना एक साथी एक प्लेटफार्म हरदोई मोबाइल वाणी को बनाएं अपनी और अपने आसपास की समस्याओं को साझा करें और जुड़े रहें हरदोई मोबाइल वाणी के साथ