शाहाबाद, हरदोई। इस कड़ाके की बढ़ती ठंड में शुक्रवार को उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के सौजन्य से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बेसहारा, जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। ठंड में कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर थी। जरूरतमंदों ने कंबल पाकर राहत की सांस ली और कंबल बितरण कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को दुआएँ दी। प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री व शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी के सौजन्य से भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कंबलो का वितरण किया। इस दौरान अंकित गुप्ता, सुभाष रस्तोगी, पिंटू पाण्डेय, कमलेश आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
किसानों को सरकारी दुकानों पर नहीं मिल रही डीएपी की खाद प्राइवेट दुकानों से खरीदने को मजबूर किसान
विकास खण्ड कोथावां के ग्राम शिवपुरी में चल रही भागवत कथा बुधवार को संपन्न हो गई। कथा के समापन पर हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। भागवत कथा का आयोजन ग्राम पंचायत प्रधान अतुल सिंह की ओर से करवाया गया था। कथा व्यास सुनील कांत शास्त्री व राम कथा ब्यास प्रेम जी महाराज ने 7 दिन तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा व राम कथा की महिमा बताई। उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। कथावाचक श्री शास्त्री ने भंडारे के प्रसाद का भी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बना है। पहला प्र का अर्थ प्रभु, दूसरा सा का अर्थ साक्षात व तीसरा द का अर्थ होता है दर्शन। जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं। हर कथा या अनुष्ठान का तत्वसार होता है जो मन बुद्धि व चित को निर्मल कर देता है। मनुष्य शरीर भी भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ प्रसाद है। जीवन में प्रसाद का अपमान करने से भगवान का ही अपमान होता है। भगवान का लगाए गए भोग का बचा हुआ शेष भाग मनुष्यों के लिए प्रसाद बन जाता है। कथा समापन के दिन बुधवार को विधिविधान से पूजा करवाई। दोपहर तक हवन और भंडारा कराया गया। इसमें यजमान अतुल सिंह ने अपने परिवार के साथ आहुति डाली। कई गांवों से आए श्रद्धालुओं ने भी हवन में आहुति डाली। पूजन के बाद दोपहर को भंडारा लगाकर प्रसाद बांटा गया।
बेनीगंज मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत विकास खंड कोथावां की ग्राम पंचायत उमरारी,आँट-सांट, नेवादा लोचन, ममरेजपुर,झरोइया,पिपरी आदि में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि व भाजपा पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया।वहां मौजूद अतिथियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उनके नेतृत्व में देश का चौमुखी विकास हो रहा है। योजनाओं का सीधा लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है। ग्राम सभा में विभिन्न विभाग पूर्ति विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, सिंचाई विभाग,बैंक विभाग, गैस सर्विस आदि के स्टाल लगाए गए हैं। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। योजनाओं से आम जनमानस की जिंदगी में बदलाव आ रहे हैं। यह आयोजन सरकार और आम जनमानस के मध्य एक कड़ी है। इस इवेंट का सही मायने में फायदा तभी मिलेगा जब आमजन मानस की छुट्टा गौवंश, रजबहा, माइनर में नियमित रूप से पानी आना व सिंचाई के माध्यम बढ़ाये जाए, वंचित पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाए जाएं। पात्र व्यक्तियों के प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में नाम शामिल किए जाएं, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर लाभ दिया जाए, ग्राम सचिवालय में ग्राम सचिव नियमित रूप से बैठकर लोगों की समस्याओं को गांव स्तर पर निराकरण किया जाए, सही मायने में यह इवेंट का ज्यादा से ज्यादा आमजनमानस को फायदा मिले। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र, एडीओ पंचायत सुधाकर बाजपेई,भाजपा पदाधिकारी नरेंद्र सिंह, रमेश सिंह, उमेश चन्द्र, देवसेन अवस्थी,पारस नाथ यादव, अरविंद सिंह, सचिव अजय वर्मा, सचिव कमल तिवारी, सचिव कुलदीप गौतम, शिक्षक सुदेश दीपक मिश्रा,रामप्रताप, सुरेंद्र कुमार,प्रधान मुन्नी देवी, प्रतिनिधि अमित सिंह, दिनेश राठौर, प्रधान तेजपाल वर्मा, प्रधान पार्वती, पन्ना लाल, प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार, प्रधान पुष्पा देवी, प्रधान रमा वर्मा, प्रतिनिधि महेंद्र वर्मा सहित आम जनमानस ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाई।
आवारा जानवर किसानों को कर रहे परेशान किसान खेतों पर बैठकर बचा रहे अपनी फैसले
उत्तर प्रदेश राज्य, हरदोई जिला से राम सारे मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, किसान निधि का इन्हें लाभ नहीं मिल रहा है। इन्हें निधि योजना का लाभ चाहिए।
उत्तर प्रदेश राज्य, हरदोई जिला, कोथावां, सिकंदरपुर से धर्मेंदर मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। जबकि इन्होने काफी बार आवास और शौचालय जैसी योजनाओं का फार्म भरा है लेकिन इन्हें कोई भी लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। जिस कारण ये झुग्गी में रहने को मजबूर हैं
संडीला- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मंगलवार की सुबह उसकी 14 वर्षीय पुत्री कक्षा-10 की छात्रा है घर से संडीला कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए निकली थी रास्ते से कहीं लापता हो गई उसे शक है कि ग्राम मोहम्मदपुर बेलरावन का रहने वाला युवक धीरज उसकी बेल पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं लिए गया है कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है
सरकारी राशन की दुकान पर फरवरी में राशनकार्ड धारकों को गेहूं, चावल के साथ बाजरा का भी वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को गेहूं चावल के साथ बाजरा के उठान निर्देश जारी किए है सरकारी राशन की दुकानों पर कार्ड धारकों को निशुल्क चावल व गेहूं का वितरण किया जा रहा है। जिले में सात लाख 71 हजार 606 राशन कार्ड धारक हैं। इनमें 1 लाख 17 हजार अंत्योदय राशन कार्ड धारक और छह लाख 53 हजार 879 पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारक है। फरवरी से इन सभी राशनकार्ड धारकों को बाजरा का भी वितरण किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया कि फरवरी में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड नौ किलोग्राम गेहूं, 21 किलोग्राम चावल और पांच किलोग्राम बाजरा का वितरण किया जाएगा। वहीं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट एक किग्रा गेहूं, तीन किग्रा चावल और एक किग्रा बाजरा का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाजरा का वितरण फरवरी से किया जाएगा। जनवरी में गेहूं व चावल का ही वितरण होगा।
हरदोई न्यूज़:बीएसए हुए सख्त- 1178 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस की जारी, पांच दिन के अंदर किया जवाब तलब। हरदोई। एक बार नहीं बल्कि कई-कई बार के बाद भी यू-डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डाटा फीडिंग करने में लापरवाही सिर चढ़ कर बोलने लगी। इसे ले कर सख्त हुए बीएसए विजय प्रताप सिंह ने 1178 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे पांच दिन के अंदर जवाब तलब किया है। हालांकि इससे पहले भी सैकड़ों स्कूलों को नोटिस जारी की जा चुकी है, लेकिन फिर उसका कोई असर होता नहीं दिखाई दिया। बीएसए ने 626 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और संविलियन स्कूलों डाटा फीडिंग में लापरवाह माना है। इसी तरह से 552 मान्यता प्राप्त,मदरसा और निजी स्कूल भी शामिल हैं। उन्होंने बताया है कि सरकार ने यू-डायस प्लस 2023-24 के डाटा स्कूल प्रोफाइल एंड फैसिलिटि माड्यूल टीचर माड्यूल स्टूडेंट में फीडिंग करने का आदेश दिया था। इसे समय से पूरा करने के लिए एक बार नहीं बल्कि कई-कई बार कहा गया, लेकिन फिर भी उसका कोई असर नहीं हुआ। बीएसए ने लापरवाह स्कूलों के ज़िम्मेदारों से पांच दिन में अपना जवाब देने को कहा है। उन्होंने मान्यता प्राप्त स्कूलों के बारे में कहा कि अगर उन्होंने डाटा फीडिंग में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई तो मान्यता रद्द कर दी जाएगी।