उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रूही से बातचीत की। रूही का कहना है समाज में महिलाओं और पुरुषों दोनों के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। जो अधिकार पुरूषों को दिया जाता है वही अधिकार महिलाओं को भी दिया जाना चाहिए

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कुरी से बातचीत की। कुरी का कहना है महिलाओं के लिए शिक्षित होना बहुत महत्वपूर्ण है महिलाये पढ़े लिखे रहेंगी तो उन्हें आगे बढ़ने में आसानी होगी। इससे वे अपना घर बार बहुत आसानी से चला सकती हैं ,वे कहीं पर नौकरी भी कर सकती हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सबरीन से बातचीत की।सबरीन का कहना है महिलाओं को उनका हक अधिकार दे दिया जाए तो अपने घर परिवार को अच्छे से चलायेंगी अपने परिवार के सभी सदस्यों का ख्याल रखेंगी ,अपने बच्चों का परवरिश अच्छे से करेंगी

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से दनिया खातून से बातचीत की। दनिया खातून का कहना है महिलाओं को जमीन का अधिकार दिया जाए तो वे अपना जीवन आराम से गुजार सकती हैं। उनके पास यदि हक अधिकार रहेगा तो वे कोई भी छोटा मोटा कारोबार कर सकती हैं।जिससे वे आगे बढ़ सकती हैं। उनका कहना है महिलाओं को पढ़ा लिखा होना भी जरूरी है यदि वे पढ़े लिखे रहेंगे तो कहीं आने जाने में उन्हें आसानी होगी।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शिव कला से बातचीत की। शिव कला का कहना है कि महिलाओं को उनका हक़ अधिकार मिल जाता है तो आगे बढ़ सकती हैं वे खेती से संबंधित व्यवसाय में शामिल हो सकते हैं या घर पर काम कर सकते हैं। मतलब, घर में कई काम हैं जो औरतें करती हैं, उनका कहना है महिलाओं का शिक्षित होना बहुत महत्वपूर्ण है। पढ़ाई हर चीज में काम आती है यदि वे पढ़े लिखे रहते हैं तो वे आराम से आगे बढ़ सकती हैं ।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सफिकुन से बातचीत की। सफिकुन का कहना है महिलाओं को यदि भूमि का अधिकार दे दिया जाता है तो वे खेतों में काम करके महिलाएं आगे बढ़ सकती हैं। खेतों में फसल उपजाकर वे घर का राशन भी ला सकती हैं और फसल बेचकर आर्थिक रूम से मजबूत भी हो सकते हैं

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से विनीता से बातचीत की।विनीता का कहना है कि महिलाओं को समाज में सम्मान मिलना जरूरी है इसके लिए शिक्षा जरूरी है तभी उन्हें अधिकार मिलेगा इसके लिए जागरूकता भी जरूरी है। पुरूष और महिलाओं को एक साथ मिलकर कार्य करना चाहिए ताकि समाज में बराबरी बनी रहे। हरेक चीज में महिलाओं को आगे बढ़ना चाहिए।

बिहार के नवादा जिले के एक गांव में रहने वाली फगुनिया या फिर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के किसी गांव में रहने वाली रूपवती के बारे में अंदाजा लगाइये, जिसके पास खुद के बारे में कोई निर्णय लेने की खास वज़ह नहीं देखती हैं। घर से बाहर से आने-जाने, काम काज, संपत्ति निर्माण करने या फिर राजनीतिक फैसले जैसे कि वोट डालने जैसे छोटे बड़े निर्णय भी वह अक्सर पति या पिता से पूछकर लेती हो? फगुनिया और रूपवती के लिए जरूरी क्या है? क्या कोई समाज महज दो-ढाई महिलाओं के उदाहरण देकर उनको कब तक बहलाता रहेगा? क्या यही दो-ढ़ाई महिलाएं फगुनिया और रूपवती जैसी दूसरी करोड़ों महिलाओं के बारे में भी कुछ सोचती हैं? जवाब इनके गुण और दोष के आधार पर तय किये जाते हैं।दोस्तों इस मसले पर आफ क्या सोचते हैं अपनी राय रिकॉर्ड करें .

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से धनीराम से साक्षात्कार लिया। धनीराम ने बताया कि हक़ देने के लिए महिलाओं को पहले शिक्षित करना होगा। महिलाओं को बराबरी का हक मिलना चाहिए। ये अपने परिवार में महिलाओं को बराबरी देंगे