उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से गोल्डी से साक्षात्कार लिया। गोल्डी ने बताया कि इन्होने इंटर तक शिक्षा हासिल किया है। ये स्कूल में पढ़ाकर और सिलाई का काम कर के पैसे कमाती हैं। इन पैसों से ये अपने भाई - बहन की मदद करती हैं एवं अपना खर्चा भी निकाल लेती हैं। इन्होने अपने पिता को मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' सुनाया। कार्यक्रम सुनकर इनके पिता को जानकारी मिली और उन्होंने बेटे के बराबर बेटी को भी सम्पत्ति में हिस्सा देने का आश्वासन दिया है

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से छाया से साक्षात्कार लिया ।छाया ने बताया कि मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम सुनकर बहुत ही अच्छा लगता है। ये कार्यक्रम घर पर भी सभी लोग सुनते है। इसमें महिलाओं के अधिकार और शिक्षा के बारे में बताया जाता है। इससे महिलाये आगे बढ़ने के प्रयास कर रही है और बहुत सी महिलाये आगे बढ़ रही है। महिलाओं को आगे बढ़ना भी चाहिए

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रिहाना बेगम से साक्षात्कार लिया । रिहाना बेगम ने बताया कि मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम सुनकर समाज में ये बदलाव आया की, अब माता पिता अपने बेटियों को भी पढ़ाने लगे है। रिहाना के पिताजी उन्हें पढ़ा रहे है। मोबाइल वाणी का ख़ास कार्यक्रम बहुत ही अच्छा लग रहा है।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सोमिया सिंह से बातचीत की। सोमिया सिंह का कहना है मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम वे बहुत दिनों से सुन रहे हैं। उन्होंने बताया पहले महिलाओं को कोई हक़ नहीं मिलता था। इस कार्यक्रम को सुनने के बाद उन्होंने खुद अधिकार लिया और अपने आस पास के महिलाओं को भी इसके बारे में जानकारी दी

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से इरशाद से साक्षात्कार लिया। इरशाद ने बताया कि मोबाइल वाणी का कार्यक्रम 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' सुनकर उन्हें ये पता चला कि संपत्ति में जितना अधिकार बेटों का होना चाहिए, उतना ही अधिकार बेटियों का भी होना चाहिए। उनके बेटा और बेटी दोनों एक ही स्कूल में पढ़ने जाते है

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मदालसा से साक्षात्कार लिया। मदालसा ने बताया कि इनको मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम अच्छा लगता है और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।पहले महिलाओं को कस्टडी में रखा जाता था। अब कार्यक्रम सुनकर महिलाओं को जानकारी और प्रोत्साहन मिल रहा है

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से चंदा से साक्षात्कार लिया । चंदा ने बताया कि मोबाइल वाणी का कार्यक्रम 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' वो कई दिनों से सुन रही है और उन्हें ये कार्यक्रम अच्छा लगता है। इसमें महिलाओं के हक़ अधिकार के बारे में बताया जाता है। इस कार्यक्रम को घर के सारे सदस्य सुनते है। छोटे मोटे लड़ाई के वजह से,उनकी सास ने उन्हें घर से अलग कर दिया था। उसके बाद चंदा वही पर किराये में रहती थी। उनके बाद चंदा ने अपनी सास को ये कार्याक्रम सुनाया और बताया की भूमि में महिलाओं का भी हक़ होता है। चंदा की ननद ने भी उनकी सास को ये कार्यक्रम सुनाया। उसके बाद चंदा की सास ने चंदा को अपने घर वापस बुला लिया और भविष्य में अधिकार देने का आश्वासन दिया।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शबाना से बातचीत की। शबाना का कहना है मोबाइल वाणी का कार्यक्रम सुनकर उनके जीवन में बहुत बदलाव आया है.इस कार्यक्रम में बहुत अच्छी जानकारियां मिलती हैं .बच्चों को पढ़ाने के बारे में भी बताया जाता है। उन्होंने बताया उनकी शादी बहुत पहले हुई है। उनके ससुराल में उन्हें किसी भी तरह का हिस्सा नहीं दिया गया था। इसके वजह से उनका सास के साथ बहुत झगड़ा होता था। इसलिए वे अपने बच्चों के साथ मुम्बई रहने चली गयी थी। वहां बहुत दिन रहने के बाद जब वापस आयी तब भी सास के साथ मनमुटाव रहता था। शबाना ने अपनी सास को मोबाइल वाणी पर चल रहे महिलाओं के अधिकार की जानकारी के बारे में सुनाया। जिससे उनके विचारों में बदलाव आया तो अब उनकी सास ने उन्हें अपने घर में रहने के लिए बुला लिया। अपनी जमीन का हक़ तो नहीं दिया है लेकिन घर में हिस्सा मिल गया है। उनका कहना है बहुत लोग डर के वजह से भी अपनी बहुओं बेटियों को हिस्सा दे देते हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रोशनी से बातचीत की। रोशनी का कहना है मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम को वे कुछ दिनों से सुन रही है। इसे सुनकर उन्हें अच्छा लग रहा है कि कुछ महिलाएं आगे बढ़ रही हैं कुछ बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने भी कार्यक्रम सुनकर अपना सिलाई का काम करना शुरू कर दिया है

उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अंकिता से साक्षात्कार लिया ।अंकिता ने बताया कि पिछले चार महीनों से ये मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम सुन रही हैं। पहले ये बेटियों को अधिकार देने के बारे में नही सोचती थी। लेकिन कार्यक्रम सुनकर इनके दिमाग में आया कि जैसे बेटों को अधिकार देते हैं,वैसे बेटियों को भी अधिकार देना चाहिए।इन्होने निर्णय ले लिया है कि जमीन में जितना अधिकार बेटों का है,उतना अधिकार बेटी का भी है। दोनों को बराबर अधिकार देंगी