Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सामूहिक विवाह जल्द ही होगा तीन सौ अड़तीस जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे । जल्द ही सामूहिक विवाह का आयोजन होने वाला है , इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है । संत कबीर नगर की बात करें तो तीनों तहसीलों से अलग - अलग आवेदन मिले हैं । धनघाटा से अब तक एक सौ अड़तीस आवेदन प्राप्त हुए हैं और मेगावड़ से खलीलाबाद से आवेदन प्राप्त हुए हैं । इसलिए 7 और 8 मार्च को सामूहिक विवाह होगा , जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तौर ने कहा कि तैयारी शुरू हो गई है । सामूहिक विवाह योजना के तहत खरिलाबाद तहसील में होने वाला सामूहिक विवाह जूनियर हाई स्कूल के परिसर में आयोजित किया जाएगा । बागौली ब्लॉक के इक्किस खलीलाबाद ब्लॉक के 51 सिमरियामा ब्लॉक से 54 आवेदन हैं । इसी तरह , मेहदावल तहसील क्षेत्र के बेलहर ब्लॉक के बत्तीस संस के सत्ताईस मेहदावलों के बारह आवेदन हैं , धनघाटा तहसील के नाथनगर ब्लॉक के हैसर ब्लॉक के बावन और पाउली के पचासी आवेदन हैं । प्रखंड से 44 आवेदन प्राप्त हुए हैंफरिलाबाद तहसील में 7 मार्च को जूनियर हाई स्कूल में सामूहिक विवाह होगा और नायडावल तहसील में 7 मार्च को जनता वैदिक विद्यालय धनघाटा तहसील में 8 मार्च को सामूहिक विवाह होगा ।

Transcript Unavailable.