बिहार के सिवान जिला से रघुनाथपुर की रिपोर्ट: माझी मुख मार्ग पर वाहनों के जाम के कारण यात्री एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा वाहनों के जाम के कारण रघुनाथपुर से ताजपुर माझी सिसवन चैनपुर तथा उन स्थान पर जाने वाले लोगों को अविलंब हुई तथा परेशानी का सामना करना पड़ा
बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: थाना परिसर में कल जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा कल के लगने वाले जनता दरबार में प्रखंड गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर लोग पहुंचेंगे जहां पदाधिकारी द्वारा सभी मामले को देखते हुए उसे पर उचित निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दी जाएगी
बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी और सिवान के आरजेडी एमएलसी विनोद जायसवाल के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। बताया जाता है कि ये छापेमारी टैक्स चोरी के मामले में की गयी है। एमएलसी के पटना घर और दफतर पर भी छापेमारी चल रही है। इस रेड के बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक विनोद जायसवाल शराब कारोबार से जुड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक 3 घंटे से ज्यादा समय से आयकर विभाग की टीम घर की तलाशी में जुटी हुई है। हालांकि जब टीम पहुंची तो विनोद जायसवाल घर पर नहीं थे, फिलहाल घर में मौजूद लोगों से आयकर विभाग की टीम पूछताछ में जुटी हुई है। बता दें कि विनोद जायसवाल सिवान के रहनेवाले हैं इसलिए आयकर विभाग की टीम सिवान भी जा सकती है.
सिवान जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना की ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को एजेंडा की जानकारी दी गई। तदोपरांत जिलाधिकारी ने बताया गया कि आज राज्य स्तर पर उद्योग विभाग द्वारा ऋण वितरण की कार्रवाई बिहार के सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है उक्त के आलोक में सिवान जिला में भी ऋण वितरण की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के क्रम में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक द्वारा बताया गया कि 20 मार्च तक लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत ऋण राशि का वितरण कर दी जायेगी। सभी बैंक के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी अनुरोध किया कि 20 मार्च तक निश्चित रूप से शतप्रतिशत ऋण वितरण की कार्रवाई कर ली जायेगी। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक को धन्यवाद दिया।
सिवान में होली के लिए लाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब को पुलिस ने पकड़ा है। नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ पर गस्ती टीम के द्वारा देर रात वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान गोपालगंज मोड़ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही उजली रंग की स्कॉर्पियो पुलिस को देख अनियंत्रित हो गई। पुलिस ने शक के आधार पर बल के सहयोग से गाड़ी को रोक लिया। इस मामले में नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया कि गश्ती टीम के द्वारा जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो जब्त की गई। अंधेरा होने की वजह से धंधेबाज मौका पाकर फरार हो गया। स्कॉर्पियो में 105 कार्टन बंटी बबली शराब रखी हुई थी। प्रत्येक कार्टन में 200 एमएल की 45 पैकेट शराब थी। वहीं 105 कार्टन में रखी गई शराब की कुल मात्रा 945 लीटर बताई गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो के नंबर से वाहन मालिक को ढूंढा जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शराब और स्कॉर्पियो गाड़ी दोनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान और छपरा कि यात्रियों के लिए होली में यात्रियों के वीरभद्र को देखते हुए रेलवे द्वारा दो होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है
महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर शुक्रवार को नगर पंचायत से लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों पर श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जहां क्षेत्र के अरंडा, हसनपुरा, उसरी बुजुर्ग, रजनपुरा, हरपुर कोटवा, पकड़ी, लहेजी, मन्द्रपाली, सहुली, पियाउर, गायघाट, तेलकथू आदि गांवों में पूरे दिन शिवालय परिसर हर-हर महादेव, जय शिव, बम भोले के जयकारे से गुंजायमान रहे। इस दौरान भगवान भोलेनाथ को दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक के साथ बेलपत्र, धतूरा, अक्षत,भांग आदि चढ़ाने के लिए अहले सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने लगी थी। सभी भगवान शिव के दर्शन व पूजन के लिए उतावले नजर आये। वही कतारबद्ध होकर खड़े श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार श्रद्धा व विश्वास के साथ करते रहे। जहां श्रद्धालु पूरे उत्साह व उमंग के साथ महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव के अलावे अन्य देवी-देवताओं का पूजा-अर्चना किए। इस दौरान मंदिरों के आस पास मनोरंजन के लिए मेला का आयोजन भी हुआ था। जहां क्षेत्र के युवा, युवती, महिला, बुजुर्ग मेला का आनंद ले रहे थे।
सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु अल सुबह पूजन सामग्री के साथ शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव की श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक तथा पूजा अर्चना कर सुखमय जीवन की कामना की। इस दौरान कई श्रद्धालु ने पूरे दिन उपवास रहकर भगवान शिव की आराधना की। इस दौरान हर-हर महादेव, जय शिव-जय शिव, ऊं नम: शिवाय एवं बोल बम के उद्घोष से सभी शिवालय गुंजायमान हो उठे। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती गई। मंदिर परिसर में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान मंदिर समिति के सदस्य तथा पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का सहयोग किया गया। जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।बीडीओ राजेश कुमार, सिओ पंकज कुमार,बीसीओ रेयाज अहमद, चैनपुर ओपी प्रभारी श्रवण पाल,सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार मंदिर प्रांगण सहित मेले में दल बल के साथ गस्त लगाते दिखे।वहीं एनडीआरएफ के गोताखोर कमलदाह सरोवर में तैनात किए गए थे।जगह जगह मजिस्ट्रेटों कि तैनाती की गई थी।उनके साथ जिला पुलिस बल के जवान तैनात किए गए थे।मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।इसके अलावा प्रखंड के कचनार स्थित बौद्धनाथ मंदिर, भागर महादेव मंदिर, चैनपुर मे कशेश्वर महादेव मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में शिवभक्तों कि भीड़ दिखाई दिया।
मैं अजय कुमार हूँ और आप सिवन मोबाइल सिवन सेल दिल्ली सुन रहे हैं सिवन रेलवे स्टेशन से दरभंगा और बरौनी स्टॉप की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कुछ खबर है । दो नॉन - स्टॉप क्लॉम एक्सप्रेस ट्रेनें अब जल्द ही सिवान जंक्शन पर रुकने वाली हैं । रेलवे बोर्ड ने इसे रोकने की मंजूरी दे दी है । उत्तर पूर्वी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि यात्रियों को उत्तर पूर्वी रेलवे से चलने वाली इन दो क्लोन एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए छापरा या राखड़ा लेना पड़ता था । स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेन नं . दिल्ली ब्रॉमी क्लोन एक्सप्रेस और दूसरी दरभंगा नई दिल्ली दरभंगा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या शून्य पच्चीस उनतालीस और शून्य पच्चीस सत्तर क्लोन एक्सप्रेस
महेन्द्रानाथ मंदिर के रास्ते पर प्रशासन ने लगाई वेरियर सुरक्षा बल हुए तैनात। सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत महेंद्रानाथ मंदिर के रास्ते पर प्रशासन द्वारा वेरियर लगाया गया है। तथा सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। मंदिर परिसर में आज रात श्रद्धालुओं द्वारा शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
