भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय महामंत्री अभिमन्यु सिंह पटेल ने कहा कि जब से केंद्र में एनडीए की सरकार आई है गरीबों को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि गरीबों के लेकर आवास हेल्थ कार्ड मुक्त अनाज सहित अन्य कई कार्य किए गए
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के माझी गुठनी मुख मार्ग पर वाहनों के जाम के कारण यात्री एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा वाहनों के जाम के कारण रघुनाथपुर से मांझी ताजपुर चैनपुर एवं स्थान पर जाने वाले लोगों को अविलंब हुई तथा परेशानी का सामना करना पड़ा वही बाजार में खरीदारी करने आए हुए लोगों को भी वाहनों के जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा
बिहार के सीवान जिले के सिसवन की रिपोर्ट: ।सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर मुबारपुर पंचायत अंतर्गत सरकार द्वारा चलने वाले विभिन्न विकास परियोजनाओं को सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा बुधवार को जांच की गई। जांच के दौरान उन्होंने पंचायत स्तर पर चलने वाले विकास कार्य योजनाओं के साथ-साथ पंचायत स्तर पर बने आरटीपीएस काउंटर का भी उनके द्वारा जांच किया गया।
बिहार के सीवान जिले से सिसवन की रिपोर्ट: सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आशा दीदी के माध्यम से घर-घर कालाजार रोगी खोज अभियान 20 जनवरी से चलाया जा रहा था जो कि आज संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आशा दीदी के माध्यम से कालाजार से बीमार लोगों की खोज की गई। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। बताते चले कि बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को इस कार्यक्रम के विषय में जानकारी दिया गया था।
बिहार के सिवान जिला के दरौदा की रिपोर्ट : प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी पूजा को लेकर कारीगर द्वारा मां शारदा की मूर्ति बनाने का काम शुरू हो गया है प्रखंड क्षेत्र की अनेकों जगहों पर मां शारदा की प्रतिमा बनाई जा रही है जहां कारीगर द्वारा दिन-रात मेहनत का मूर्ति बनाने के काय में जुटे हुए हैं वहीं बसंत पंचमी पूजा को लेकर लोग तैयारी में जुट गए हैं
हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार।
Transcript Unavailable.
बिहार के सिवान जिले की मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा: महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर मैरवा में माले नेताओ ने पदयात्रा निकाला। नगर के मेन रोड स्तिथ खादी भंडार में गांधी जी के प्रतिमा पर माले नेताओ ने माल्यार्पण किया। 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर के जयंती पर शुरू हुआ संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ जन अभियान 30 जनवरी को गांधी जी के शहादत दिवस पर समाप्त हो गया। इस दौरान माले नेता उपेंद्र साह ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों को भी याद करने का दिन है। जिसकी बदौलत उन्होंने बिना हथियार उठाए अंग्रेजों को भारत से बाहर खदेड़ दिया था। उनके विचार ही उनकी आक्रमण और ढाल दोनों थे। एक पंक्ति के जरिए उनके इस शौर्य का गुणगान भी किया गया। पदयात्रा में प्रखंड सचिव मुकेश कुशवाहा, पूर्व मुखिया योगेंद्र कुशवाहा, माले नेता जयराम यादव, माले नेता सुरेंद्र शर्मा, माले नेता इस्तिहाक अंसारी, माले नेता जीशु अंसारी, माले नेता महताब आलम सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: जेपी यूनिवर्सिटी द्वारा पीजी सत्र 2021-23 सेकंड सेमेस्टर और सत्र 2021-23 के थर्ड सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को एक बार फिर से परीक्षा फॉर्म भरने का मौका मिलेगा। विदित हो कि दिसंबर माह में ऑनलाइन मोड में परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा था। लेकिन मात्र 2 दिन के बाद ही यूनिवर्सिटी का वेबसाइट काम करना बंद कर दिया। जिसके कारण दोनों सत्र के अभी 70% से अधिक स्टूडेंट्स ने अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है। यूनिवर्सिटी की तरफ से बताया गया कि पेमेंट लेने वाली एजेंसी के तरफ से कुछ टेक्निकल समस्या था जिसके कारण परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान पेमेंट लेने में दिक्कत हुआ। हालांकि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में विस्तार भी किया गया। वैसे छात्र जिनका फॉर्म नही भरा है वह 1 से 7 फरवरी तक भर सकते है। यूनिवर्सिटी के प्रो प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने बताया कि परीक्षा फरवरी में हर हाल में ले ली जाएगी। इसके लिए फॉर्म भरने से वंचित रहे स्टूडेंट्स ऑफलाइन में परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
बिहार के सिवान जिले से दराैली की रिपोर्ट: सिवान: दराैली थाना परिसर में थानाध्यक्ष का स्थांनतर होने पर मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अरविन्द प्रसाद सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में थाना परिसर में आयोजित विदाई कार्यक्रम में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल को भावभीनी विदाई बड़े ही धूमधाम से की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल के कार्यों के प्रति चर्चा कर उनकी दो वर्षों से भी ज्यादा समय के कार्यकाल की प्रसंशा की गई और उन्हें भावभीनी विदाई किया गया। सर्वप्रथम विदाई कार्यक्रम में सीओ अरविन्द प्रसाद सिंह ने अंगवस्त्र के साथ फूलमाला पहनाकर कार्यक्रम की शुरूआत किया, वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक चंदन ने बुके दिये और फूल माला पहना कर अंग वस्त्र देकर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल को सम्मानित किया।
