बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिला के नौतन प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख मीरा पांडेय की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान पूर्व में किए गए बैठक में अबतक क्या कार्रवाई हुई उसपर विशेष चर्चा की गई। जिसमें बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना ने हुए कार्रवाई के बारे में जन प्रतिनिधियों को बताया। बीडीओ ने पेंशनधारियों, राशन, आवास, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ, सिंचाई, शिक्षा, बिजली के शिकायत पर कार्रवाई जारी होने की बात कही। बैठक में बिजली, पंचायतों में शिक्षक लगभग महीनों गायब रहते हैं और वेतन उठाते रहते हैं। सदस्यों ने मुद्दा उठाया कि कितने प्रखंड के अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण की जा रही है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना एवं जन वितरण प्रणाली पर भी सदस्यों द्वारा मुद्दा उठा गया। बैठक के दौरान उप प्रमुख प्रसिद्ध कुमार, प्रतिनिधि राजेश पांडेय, बीडीसी अमित शाही, संजू देवी आदि उपस्थित रहे।
सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी पूजा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है बसंत पंचमी पूजा को लेकर हफ्ता भी देखा जा रहा है खासकर बच्चों में बसंत पंचमी पूजा को लेकर उत्साह कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी पूजा के दिन कई जगहों को मां शारदा की प्रतिमा स्थापित की जाती है इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है
भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मंगलवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर माले विधायक समेत तमाम लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौके पर विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि ‘मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके सपने को पूरा करने की प्रेरणा देता है। माले विधायक ने कहा कि आज भाजपा की सरकार देश को देश के संविधान को खत्म कर देना चाहती है। लेकिन भाकपा माले के रहते यह संभव नहीं है।
बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान पुलिस अधीक्षक ने एक ही थाना में 3 साल या उससे अधिक समय से पदस्थापित कुल 110 एसआई और एएसआई का दूसरे थाने में पदस्थापित किया गया है। बिहार में सियासी उथल- पुथल के बीच सबसे पहले IAS और आईपीएस अधिकारियों का अलग- अलग विभागों में तबादला किया गया। इसके तुरंत बाद सारण रेंज के डीआईजी ने एक ही जिला में 3 साल या उससे अधिक समय से जमे थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया। अब एसपी ने सब इंस्पेक्टर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है। यह सभी एक ही थाना में 3 साल या उससे अधिक समय से पदस्थापित थे। बता दें कि एसपी अमृतेश कुमार ने पदभार संभालते ही अधिक समय से एक ही थाना में जमे पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है । हालाकि इसको लेकर एसपी अमृतेश कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन सभी पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। इन सभी को तत्काल प्रभाव से नव पदस्थापित जॉइन करना है।
भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय महामंत्री अभिमन्यु पटेल ने कहा की की बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद 40 की 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए का जीत निश्चित है उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एक बार पुणे 40 की 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए को जिताएगा तथा केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी जिसका नेतृत्व माननीय मोदी जी करेंगे
किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजीत उपाध्याय ने कहा कि राहुल गांधी के भारत जरूर यात्रा का असर पड़ेगा उन्होंने कहा कि बिहार में इसका व्यापक असर पड़ेगा तथा आने वाले चुनाव में इसका असर देखा जाएगा उन्होंने कहा कि उनके भागवत जोड़ यात्रा में लोगों की कही भी हो गई है तथा लोग उनके बातों को ध्यानपूर्वक सुन रहे हैं
सिवान जंक्शन से गाड़ियों का रूट बदला
Transcript Unavailable.
बिहार के सिवान जिले के सदर से रिपोर्ट: ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन प्रशिक्षण कैंप में सिवान की बेटी खुशी कुमारी का भारतीय महिला अंडर-19 टीम में हुआ सिलेक्शन।
दर्शकों में नमस्कार पूनम कुमारी , आप सुन रहे हैं शिवन मोबाइल बानी , अनिर्खापुर साहपुर नौकता तोला त्रिमोनी स्थिति शिशवान पुलिस थाना क्षेत्र में संकट मोचन मंदिर विष्णु महायज्ञ । इसके लिए बैठक बुलाई गई है । मंदिर के महात जगत नारायण दास ने बताया है कि यह सात दिवसीय यज्ञ 15 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेगा । 15 मार्च को पंचायत के साथ जल यात्रा , शोभा यात्रा आयोजित की जाएगी ।
