हसनपुरा प्रखंड कर एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू निवासी योगेंद्र यादव की 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की घटना के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को मातमी सन्नाटा पसरा रहा। वही मृतक की घर से रुक-रुककर रोने बिलखने की आवाजे आ रही थी। वही दो माह पूर्व मृतक के बड़े भाई की बीमारी में हुई मौत की घटना के बाद छोटे भाई राकेश की भी सड़क हादसे में मौत के बाद घर का चिराग बूझ गया। अब घर में माता-पिता सहित चार बहनें जिसमें तीन बहनों की शादी हो चुकी है। एक बहन अविवाहित है। वहीं बीते कल शव का पोस्टमार्टम कराकर गांव आया। जहां गांव स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस हृदय विदारक घटना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है। जबकि इस सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप घायल मदन यादव का 25 वर्षीय पुत्र बलिस्टर यादव का पटना में इलाज चल रहा है। वहीं परिजन सहित अन्य लोग घायल को शीघ्र सकुशल होने की कामना की है। बता दें कि बीते कल गुरुवार को आंदर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में राकेश यादव की मौत हो गई थी। जबकि बाइक सवार गांव के ही बलिस्टर यादव उर्फ भोली यादव गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसका इलाज चल रहा है। बतया जा रहा है दोनों अपने दोस्त के घर जा रहे थे। तभी अनियंत्रित बोलोरो ने ठोकर मार दिया। जिससे राकेश की मौत व बलिस्टर यादव घायल हो गया था।

सिवान जिला के दरौदा प्रखंड क्षेत्र निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार ने प्रखंड क्षेत्र में बे मौसम बारिश के कारण रवि फसलों के हुए नुकसान को देखते हुए किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है उन्होंने कहा कि वे मौसम बारिश के कारण भाभी फसल एवं दलहनी फसलों को नुकसान हुआ है उन्होंने सरकार से अपील की कि उनकी नुकसान को देखते हुए उचित मुआवजा दी जाए

सिसवन (सीवान) चैनपुर थानाध्यक्ष श्रवण पाल के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार को शराब के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की. इसमें पुलिस ने महुआ शराब के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलीस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर झारखंड के गुमला जिले के खटंगा गांव के चावा भगत के पुत्र भवरा उराव और विना उराव के पुत्र हरी उराव है. चैनपुर थानाध्यक्ष श्रवण पाल ने बताया की उक्त लोगे के पास से 20 लीटर महुआ शराब बारामद किया गया.

सिसवन (सीवान) चैनपुर थाना पुलीस ने अपहृत दो महिलाओं और बच्चों को हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद किया है.इस दौरान पुलीस ने अपहरण के आरोपित को भी गिरफ्तार किया है.पुलीस के अनुसार पूछताछ में आरोपित की पहचान सीवान नगर थाना के मैनूदीन के पुत्र मोहम्मद इमरान के रूप में हुई है.चैनपुर थाना प्रभारी श्रवण पाल ने बताया कि बीते एक सप्ताह पहले थाना क्षेत्र से दो महिला व उसके तीन बच्चे गायब हो गए थे.मामले में गायब लोगों के परिजनों ने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया था.बताया की आवेदन के अधार पर कांड संख्या 62 /24 दर्ज करते हुए मामले का जांच शुरू कर दिया गया था. पुलिस सर्विलांस के जरिए अपहृत लोगों तक पहुंची और महिला व बच्चों को अपनी अभिरक्षा में लेकर फरीदाबाद से स्थानीय थाना लाई. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं को धारा 164 के तहत बयान के लिए पुलिस अभिरक्षा मे शुक्रवार को सीवान भेज दिया गया.

दरौदा थाना परिसर में जमीन से विवादित मामले को लेकर कल जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा कल के लगने वाले जनता दरबार में प्रखंड गांव पंचायत के जमीन से विभाजित मामले को लेकर लोग पहुंचेंगे जहां पर वरीय पदाधिकारी द्वारा सभी मामले को देखते हुए उसकी उचित निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दी जाएगी

हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना क्षेत्र टड़वा निवासी शशिभूषण पांडेय की पत्नी मधुबाला देवी ने गांव के एक महिला सहित तीन लोगों पर मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। वही थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है।

दरौदा थाना क्षेत्र के सिरसावा मठिया गांव में 16 मार्च को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफत में की दर्ज की है इस समय में सूत्रों करना था कि इस घटना में दोनों पक्ष से आधार दर्जन लोग घायल हो गए थे घायलों का प्राथमिक शाला उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौदा में किया गया था

सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में मौसम में आए बदलाव के कारण हुई बारिश के चलते कई जगहों पर रवि के फसल गिर गए हैं इस संबंध में बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में अचानक से मौसम में परिवर्तन हो गया जिसके बाद हुई बारिश के कारण कई जगहों पर भाभी के फसल गिर गए जिसे किसानों को नुकसान होगा

सिवान जिला की रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सिसवन मुख्य मार्ग पर महारैली मोड़ के पास में फिसल कर एक बाइक चला गिर गया जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक रघुनाथपुर के तरफ से आ रहा था वह भाई बारिश के कारण महोली मोड पर उसकी बाइक फिसल गई जिसके कारण बाइक चालक आसतुलित होकर गिर गया जा रहे राहगीर की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक मांझी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है

सिवान पुलिस ने हत्याकांड और एसटी- एससी एक्ट के मामले में फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चस्पा किया है। गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी वीर बहादुर सिंह का पूत्र संटू सिंह पर हत्याकांड और एसटी- एससी एक्ट के तहत थाना में कांड दर्ज है। अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी नही होने पर पुलिस ने अभियान चलाते हुए फरार अभियुक्त के घर इस्तेहार चस्पा किया तथा आत्मसमर्पण करने का समय दिया। जिसके बाद आत्मसमर्पण नही करने पर अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।