सिवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आठ गांवों में पुलिस और बीएसएफ के जवानों द्वारा अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध शराब चुलाई के लिए बनाए गए भट्ठियों को नष्ट किया। वहीं शराब चुलाई के लिए जमीन में गाड़ कर रखे गए भारी मात्रा में जावा महुआ को भी नष्ट किया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि उक्त गांव में कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब कारोबार करने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर व्यापक छापेमारी अभियान चलाकर शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया तथा जावा महुआ विनष्ट किया गया है। हालांकि पुलिस के आने सूचना मिलते ही शराब धंधेबाज फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के छितौली गांव, नवका टोला, मिश्रौली, छितौली बीम टोली, सरेया, लधी सहित आस पास के गांवों में अभियान चलाया गया। शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

मैरवा पुलिस ने एक बाइक चोर को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के गोपालचक गांव की है। जहां रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के प्रभु साह के पुत्र राजू कुमार उर्फ आकाश कुमार ने गोपालचक गांव में दरवाजे पर खड़ी बाइक की चोरी कर फरार होने के दौरान स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए चोर को बाइक के साथ पकड़ लिया। पीड़ित उमेश शर्मा की पत्नी शीला देवी ने थाना में आवेदन दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया कि बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

चुनावी चंदा का फंडा... चुनाव आयोग चलाएं डंडा, तब बंद होगा यह गोरखधंधा

बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया था । घायल युवक को ग्रामीणों ने शिशवान के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया , जहां उसका इलाज किया गया ।

सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्यासपुर गांव से शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ग्यासपुर गांव निवासी आस महम्मद तथा सोहेल आलम बताया जा रहे हैं। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सीवान न्यालय भेज दिया गया।

सिसवन। थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी मनोज साहनी की पत्नी अनीता देवी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।

दरौदा थाना क्षेत्र के बाल बागड़ा पेट्रोल पंप के पास में छेन छिताई मामले में पीड़िता दौरा थाने में आवेदन दी गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि थाना क्षेत्र के बाल बागड़ा गड़ा पेट्रोल पंप के समीप सिवान पैगंबर को मुख्य पद पर सोमवार को शाम एक बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से झपट्टा मार को सोने का चेन छीनकर भाग गए थे वही इस मामले में बाल बंगरा निवासी केदार सिंह की पत्नी मंजू देवी ने दो अज्ञात के विरोध थाने में दिया है

लोकसभा चुनाव को स्वच्छ व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रसाशन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। अंचलाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने मैरवा धाम, गुठनी मोड़, मझौली चौक पर दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों का जांच किया है। वाहन चेकिंग अभियान में अवैध हथियार, अवैध समाग्री, पचास हजार रुपये से ज्यादा की राशि, शराब की तस्करी आदि की जांच की गयी। सीओ राहुल कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर अचार संहिता लागू होने के बाद वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

हसनपुरा में छापेमारी कर 750 एमएल के 10 पीस रॉयल स्टेज विदेशी शराब बरामद किया है। जबकि धंधेबाज रात का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा है। वही इस मामले में पुलिस ने हसनपुरा निवासी स्व. बाबू महतो के पुत्र राहुल कुमार महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त धंधेबाज द्वारा शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। जहां पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त शराब धंधेबाज के घर के पास से शराब को बरामद किया है। हालांकि पुलिस ने दबाव बनाने के लिए एक बाइक को भी जब्त कर थाने लाई थी। जहां जांचोंपरांत बाइक को छोड़ दिया गया। साथ ही थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि फरार धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वही उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शराब धंधेबाज नही बख्शे जाएगें। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

रघुनाथपुर में भारी बारिश और पत्थर पड़ने के बाद फसलों को पहुंचा नुकसान बताते चल के रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर एकाएक मौसम में हुए बदलाव के साथ बारिश और बारिश के साथ पत्थर पड़ने के बाद से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है जिससे किसानों को काफी क्षति हुई है।