दरौदा थाना क्षेत्र के बागोड़ा पासी टोला से पुलिस ने देसी शराब बरामद मामले में पुलिस ने तीन लोगों को खिलाफत में की दर्ज की है इस संबंध में थाना के पुलिस और निरीक्षक भारत राम के बयान पर पास में की दर्ज की गई है
दलौदा थाना क्षेत्र के रूकुडीपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई इसमें तीन लोग घायल हो गए वहीं इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि नंद किशोर सहने थाने में आवेदन देकर गांव के दिनेश शाह सुधांशु जी सुनील सिंह रूपेश सिंह एवं बसंत सिंह शुक्ला सिंह पर प्राथमिक की दर्जकराई है इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन जांच कर रहा है
दरौदा थाना क्षेत्र के छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर दरोदा पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक पर सवाब तीन युवक को स्थानीय पुलिस ने देसी काटा के संग गिरफ्तार कर लिया वहीं इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि स्थानीय पुलिस ने पूछताछ कब उसे जेल भेज दिया है
सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में नीलगाईयों के आतंक से ग्रामीण परेशान देखे जा रहे हैं इस क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना था कि नीलगाईयों के झुंड के झुंड जाकर खेतों में लगे फसलों को चढ़कर तथा ताश-नस कर बर्बाद कर रही है जिसे किसानों को नुकसान हो रहा है वहीं किसानों का कहना था कि इन्हें भागने को तो भगाया जाता है लेकिन पुनः झुंड के झुंड जाकर खेतों में लगे फसलों को खाकर तहस-नहस कर बर्बाद कर रही है
दरौदा थाना क्षेत्र की एक गांव से 16 मार्च को सुबह घर से बाहर निकली नाबालिक वश में ढंग से गायब हो गई वहीं इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि इस मामले में नाबालिक की मां ने थाने में आवेदन दे कब पृथ्वी की बारामती की गुहार लगाई है
दरौदा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में प्राथमिक की दौड़ कब ली गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि वह कुंडीपुरा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पीड़िता नाम की सुरक्षा के बयान पर गांव के ही दिनेश सिंह सुधांशु सिंह सुनील सिंह और भूपेश सिंह के विरोध प्राथमिक की दर की गई है वही इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन जांच में जुट गया है
ट्रक से कुचल कर 65 वर्षीय अधेड़ का हुआ दर्दनाक मौत।मृत मरहूम इस्लाम खान की 65 वर्षीय पुत्र मुन्नी खान है। जो साइकिल से होमियोपैथ की दवा लाने जा रहे थे। तभी ट्रक ने कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक का घर एमएच नगर थाना के मुस्लिम टोला रजनपुरा में भी है। मृतक के तीन पुत्र और दो पुत्री है। जिसमें सबसे छोटी पुत्री अविवाहित है। घटना को ले रजनपुरा व मजहरुल हक कॉलोनी में शोक की लहर है।
चैनपुर थाने के नया गांव में बाइक चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ।प्राथमिकी अजीत कुमार ठाकुर पिता हेमनारायण ठाकुर के बयान पर की गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके घर से टीवीएस अपाची बाइक चोरी कर ली गई।
चिरैया मठिया में एक घर को निशाना बनाते हुए उसके दो कमरों का ताला तोड़ लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली। मामला तब सामने आया जब गृह स्वामी विश्वनाथ भारती सवेरे उठकर बगल के रूम का ताला टूटा देखा तब उसके होश उड़ गए,जब अंदर कमरे में गया तो देखा कि दो बक्से का ताला काट कर उसमें रखे सारे कपड़े ,दो महिलाओं के जेवरात व एक अन्य सूटकेस लेकर चले गए ।
दरौद एकमा मुख्य मार्ग पर ठोकर से टकराकर आसंतुलित होकर बाइक चालक गिरा गया जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक एकम के तरफ जा रहा था तभी उसकी बाइक एक ठोकर से टकरा गई जिस कारण बाइक चालक और संतुलित हो गया और रोड के किनारे जागीरा जा रहे राहगीर की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक एक बार थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है