सिवान जिला के दरोदा थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में कर की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए वहीं दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है घरेलू की पहचान दरोदा थाना क्षेत्र के ताकीपुर निवासी सुमित कुमार एवं अखिलेश कुमार के रूप में हुई है
दरौदा थाना क्षेत्र के कब साउथ में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया इस संबंध में सूत्रों के कहना था कि कोसोड़ गांव निवासी राज प्रसाद ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि मेरे ही गांव की कुछ महिलाओं द्वारा मेरे खेत में नल का पानी गिराया जा रहा था जब मैं इसका विरोध किया तो दो-तीन महिलाओं ने मेरे साथ मारपीट किया
सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सिवान मुख मार्ग पर अमवारी गांव के पास में ठोकर से टकराकर असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक रघुनाथपुर के तरफ से जा रहा था तभी उसकी बाइक एक ठोकर से टकरा गई इसके कारण बाइक चालक आसंतुलित हो गया और रोड के किनारे जा गीरा जा रहे राहगीरों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक सिवान का रहने वाला बताया जा रहा है
सिसवन(सीवान) थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव स्थित सरयु नदी के उतर टोला घाट के समीप शुक्रवार की दोपहर पानी में तैरता हुआ एक अज्ञात शवा मिला है.शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जनकारी मिलने पर शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ नदी के किनारे उमड़ी पड़ी.माैके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह दल-बल के साथ वहां पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकाल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.इधर कुछ लोग हत्या कर शव को नदी में फेंक दिए जाने की बात कह रहे हैं, तो कुछ लोग नदी में डूबने से मौत हो जाने की चर्चा कर रहे हैं. पुलीस के अनुसार शव किसी युवक का है जो उजला शर्ट और ब्लू रंग का पैंट पहना हुआ है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है.पोस्टमार्टम उपरांत पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा जाएगा. पहचान हो जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सिवान में डाटा एंट्री ऑपरेटरों के हड़ताल पर जाने के बाद सदर अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यालय में कार्यरत डाटा एंट्री ओपरेटर का एक बार फिर से एमएस ऑफिस की परीक्षा ली जानी है। इसका सभी विरोध कर रहे हैं। सदर अस्पताल के सिविल सर्जन अनिल कुमार भट्ट को पत्र लिखकर परीक्षा को रद्द करने की मांग भी किया है। इन सभी के हड़ताल पर चले जाने के बाद सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा काफी बाधित है। इनके हड़ताल पर जाने के बाद सदर अस्पताल में मरीजों को पर्ची कटाने, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने आदि में काफी परेशानी हो रही है। सभी काउन्टर पर भी काफी लंबा जाम कतार लग रहा है । आरटीपीसीआर लैब, गैर संचारी रोग पदाधिकारी कार्यालय, ब्लड बैंक, सदर अस्पताल कार्यालय, एसएनसीयू , आपातकालीन रजिस्ट्रेशन, दवा वितरण काउंटर सहित कई विभाग का कार्य बाधित है। सदर अस्पताल में करीब 125 डाटा एंट्री ओपरेटरों का काम करते हैं। सभी का दक्षता परीक्षा लिया जाना है।
सिसवन ( सीवान) चैनपुर थाना पुलिस ने एक शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चैनपुर पासी टोला गांव निवासी बिगू चौधरी को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
सिवान: लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बसौली में अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से 10 वर्षीय कनिष्क कुमार घायल हो गया. घायल के चाचा अभिमन्यु कुमार ने थाना में दिय आवेदन में कहा है कि तेलिया निवासी मंजीत कुमार घर के आगे से जा रही सड़क पर अनियंत्रित बाइक चला रहा था. दुर्घटना से बचाव को लेकर मना करने पर सबक सिखाने की धमकी देते हुए चला गया. बाद में अपने पिता रमेश शर्मा के साथ आधे घंटे बाद दुबारा आया. पिता पुत्र गाली गलौज करते हुए निकल गये. इधर घायल को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लकड़ी नबीगंज ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. अभी घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
रघुनाथपुर पतार मुख्य सड़क पर शादी समारोह में जाते वक्त युवक अपने ही मोटरसाइकिल से गिरकर हुआ घायल। बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर पतार मुख्य सड़क पर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाने वाला युवक अपने ही मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गया। घायल युवक की पहचान छपरा जिले के रीविलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले कुंदन कुमार के रूप में हुई है।घायल अवस्था में ग्रामीणों द्वारा निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।
बिहार के सिवान जिला के दरौंदा की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के डिब्बी बाजार पर एक दिव्यांग मोबाइल दुकानदार को मारपीट कर बदमाशों ने दो मोबाइल एवं पैंतालीस सौ रुपए छीन लिया। तथा विरोध करने पर दिव्यांग दुकानदार को बदमाशों ने जान मारने की भी धमकी दी है। इस मामले को लेकर घायल दुकानदार वैदपुरा बिशनपुर निवासी अजय कुमार के बयान पर थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया गया है कि स्थानीय बदमाशों के द्वारा दो मोबाइल एवं 4500 रुपए छीन लिया गया है। वहीं आवेदक मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में टूट गई है।
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सोमवार को अपराधियों द्वारा एक जमीन कारोबारी को गोलियों से छानी कर दिया