Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

| हसनपुरा प्रखंड के गायघाट स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगे हरे आम के पेड़ को एचएम द्वारा बिना किसी के परमिशन से कटवा दिया गया है। इस मामले में के मितवार निवासी नागमणि शर्मा ने जिले में एक आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। श्री शर्मा ने कहा है कि विद्यालय परिसर से आम का विशाल पेड़ एचएम कटवा दिए है और दूसरा पेड़ भी कटवाने के फिराक में है। इस बारे में पूछने पर एचएम मारपीट पर उतारु हो जा रहे है। इस मामले में एचएम आशुतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय शिक्षा समिति की अनुमति से पेड़ काटी गयी है। वही बीईओ डॉ राजकुमारी के मोबाइल पर संपर्क किया गया तो बात नहीं हो सकी।

सिसवन सिवान।सिसवन में दिव्यांगों के बीच में हुए उपकरण के वितरण में हेरा फेरी करने का लगाया आरोप।बताते चले की भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह द्वारा सिसवन प्रखंड पर हुए दिव्यांगों के बीच में उपकरण के वितरण के दौरान हेरा फेरी करने का आरोप लगाया गया है।

रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 5 लोगों द्वारा दिया गया आवेदन।रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 5 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा आवेदन दिया गया।

सिसवन(सीवान) चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया.ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव के पप्पू तिवारी व सरल तिवारी को नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.

सिसवन सीवान। सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत नवादा गांव में 302 के आरोपी के घर पुलिस द्वारा कुर्की की गई है। जिसकी तस्वीर है सामने आई है। इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव द्वारा गुरुवार को जानकारी दी गई उनके द्वारा बताया गया कि नवादा गांव के एक आरोपी जो की 302 मामले में फरार चल रहा है उसके घर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कुर्की की गई है वहीं पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी कर रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सिवान विधानसभा मंडल महामंत्री हिरालाल राम के भतीजा व करमली हाता निवासी जितेंद्रर कुमार की आपसी विवाद में बदमाशों ने पीटकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया गया कि खेल के विवाद को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ। जिसमें जितेंद्र राम को बदमाशों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने हालत की गंभीरता को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया। जिसके बाद घायल ने इलाज के दौरान दम दोड दिया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।