सिवान जिले के मैरवा नगर के मेन रोड स्थित शाही काम्प्लेक्स में लक्ष्मी कलेक्शन मैचिंग सेंटर में गुरुवार की देर रात अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया। रात्रि गस्ती पुलिस की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गये। टीम द्वारा तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही भरे बाजार में दुकान में आग कैसे लगी इसके बारे में पता नही चल पाया है। आग लगने की भनक लगने के बाद आस पास के दुकानदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। तबतक दुकान में रखे सारा कपड़ा जलकर राख हो गया था। वही दुकान मालिक रवि कुमार को आग लगने की सूचना मिलने पर उसके होश उड़ गये। आनन फानन में दुकानदार सहित उसके परिजन पहुंचे तबतक दुकान आग के आगोश में समा गया था। नगर के प्राण गढ़ी के रहने वाले दुकान मालिक रवि कुमार ने इस मामले में स्थानीय थाना में आवेदन दिया है।
हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरही गांव निवासी स्व. छोटन यादव के शोकाकुल पीड़ित परिवार से गुरुवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में राजद नेता मुन्ना शाही आदि ने मिलकर ढ़ांढ़स बधाते हुए सांत्वना दी। इस दौरान राजद नेता श्री शाही ने जिला प्रशासन से मुआबजे की मांग करते हुए चालक की गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि छोटन यादव एक समाजिक कार्यकर्ता थे। जिसे भरपाई नहीं कि जा सकती है। घटना के बाद पीड़ित परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें कि बीते एक जनवरी की देर शाम हसनपुरा स्थित पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया था। जिससे छोटन यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। छोटन यादव गोपालपुर से अपने घर लौट रहे थे। तभी हसनपुरा पेट्रोप पंप के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गया था। मौके पर राजद जिला सचिव संजय यादव, हसनपुरा नगर अध्यक्ष शाहनवाज खान, राजनपुरा पंचायत अध्यक्ष, छोटे खान, राजद आईटी सेल के ब्रजेश यादव, युवा नेता नौशाद आलम, अशोक यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
सिवान जिले के आंदर प्रखंड के जयजोर गांव स्थित उच्च विद्यालय के समीप 4.5 करोड़ की लागत से बने बुनियादी माडल विद्यालय का भवन शराबियों का अड्डा बन गया है। उद्घाटन के बाद से आज तक इस विद्यालय को संचालितहीं किया गया, जिसका लाभ उठाकर शरारती तत्वों ने इस भवन को अपना अड्डा बना लिया है। लोगों ने बताया कि विद्यालय का भवन बनने के बाद से ही स्थानीय प्रशासन द्वारा इसे संचालित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। जिसके कारण यह भवन उपेक्षित पड़ा हुआ है। इस भवन में आसपास एवं दूर दराज के शरारती तत्व बैठकर शराब पीते रहते हैं। इस कारण से विद्यालय का भवन काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय का भवन बनने से क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती लेकिन प्रशासन की लापरवाही है।
Transcript Unavailable.
सिसवन(सिवान): सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन पंचायत के महाराणा चौक के पास लगे खराब विद्युत ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के समक्ष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया तो वे बड़ा आंदोलन प्रारंभ करने को विवश होंगे। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा दो सप्ताह पहले ही ट्रांसफार्मर लगाया गया लेकिन इस ट्रांसफार्मर से पावर नहीं मिल रहा है जिसके चलते घरों में अंधेरा छाया हुआ है।लोगों का आरोप था कि विभाग द्वारा पुराना ट्रांसफार्मर हल्का फुल्का मरम्मत कर लगा दिया जाता है जिसके चलते ट्रांसफार्मर बार बार खराब हो जाता है।ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने की बात कही।उन्होंने कहा कि यहां दो ट्रांसफार्मर लगाने के बाद ही समस्या का निदान हो सकेगा।ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों से बार बार शिकायत की जाती है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।शिकायत के बाद विभाग द्वारा एक पुराना ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। वह ट्रांसफार्मर हमेशा खराब ही रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि इस खराब ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग वे लंबे समय से कर रहे हैं। बावजूद इसके इसको बदले जाने की दिशा में अबतक कार्रवाई नहीं की गई है। प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण बिजली का खंभा ठीक करने, नया ट्रांसफार्मर लगाने एवं बिजली की सप्लाई ठीक ढंग से देने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन करने वालों में डॉक्टर इलायची हरिराही,विनोद गुप्ता, रविंद्र यादव, पंकज प्रसाद, रूदल यादव, राजु सिंह, मदन प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, बलराम प्रसाद आदि शामिल थे।
सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सिसवन मुख मार्ग पर महरौली मोड़ के पास में ठोकर से टकराकर असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक रघुनाथपुर के तरफ से आधा था तभी उसकी बाइक महरौली मोड़ के पास शाम के वक्त अंधेरी होने के कारण ठोकर से टकरा गई जिसके कारण बाइक चालक और संतुलित होकर गिर गया जा रहे राहगीर की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक सिसवन थाना क्षेत्र का बहने वाला बताया जा रहा है
Transcript Unavailable.
सीवान में बीती रात अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को चाकू मारकर पास में रखे सोने का आभूषण सहित मोबाइल और पैसे समेत 1 लाख रुपए के कीमती समान की छिनतई कर लिया. घटना जिला के बरहड़िया थाना क्षेत्र के भलुआ और पकड़ी गांव के बीच की है. पीड़ित रितेश कुमार सोनी है जो बरहड़िया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर बाजार पर अपना ज्वैलरी को दुकान चलाते है. सोमवार की रात वह अपना दुकान बंद कर अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान भलुआ और पकड़ी गांव के बीच एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में आय अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हथियार भय दिखाकर रितेश के साथ छिनतई करना शुरू किया. विरोध करने पर मारा चाकू स्वर्ण व्यवसाय रितेश के पेट में मार दिया. और पास में रखा लगभग ₹ 100000 की मूल्य का सोना का आभूषण , एक मोबाइल और ₹ 2000 वहां से छीन कर फरार हो गया. वहीं घायल अवस्था में पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दिया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद परिजन उन्हें सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराएं जहां इलाज जारी है.
नए हिट एंव रन कानून के विरोध में ड्राईवरों की हड़ताल से सिवान मुख्यालय सहित पूरे जिले में चक्का जाम की स्थिति बनी हुई हैं चालकों के प्रदर्शन कर नए कानून का विरोध किया. जिसका असर पूरे सीवान जिले पर देखने को मिला. हिट एंड रन केस के नए प्रावधान को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन ने केंद्र सरकार की ओर से लागू नए प्रावधान को लेकर नाराजगी जताई और विरोध में प्रदर्शन भी किया. सरकार से इस प्रस्तावित कानून पर पुनः विचार करने की मांग की गई. केंद्रिय मंत्रिमंडल ने वाहन से दुर्घटना होने पर चालक को 10 वर्ष का कारावास और पांच लाख अर्थदण्ड वसूलने के नए प्रावधान के विरोध में आल इंडीया मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन कांग्रेस ने तीन दिनी देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया हैं.सुबह से ही ड्राईवरों ने वाहन को चौक चौराहों पर खड़ा कर सभी मुख्य मार्गों को जाम कर दिया. और मोदी सरकार कला कानून वापस लो तथा मुर्दाबाद के जमकर नारे लगे. वहीइस विरोध प्रदर्शन से बाहर से आने वाले यात्री भी परेशान रहे.
ठंड बढ़ने के साथ ही सिवान जिले में आसमान से कोहरे भी गिरने लगे है. जिसके कारण वाहन आपस में टकरा जा रहे हैं ताजा घटना छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर लीला शाह पोखरा के समीप की है. जहां मंगलवार को सड़क किनारे खड़े टेलर में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया. इस घटना में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रक में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक चालक को किसी तरह ट्रक से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही दरौदा थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.