सिवान जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित इ किसान भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही।बैठक में मुख्य रूप से सीडीपीओ द्वारा की जा रहें अवैध वसूली पर प्रश्न किया गया। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा रोगी कल्याण समिति की बैठक में अनियमितता पर भी हंगामा हुआ।बैठक में प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह नें गुठनी पिएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शब्बीर अख्तर से रोगी कल्याण समिति की बैठक पर चर्चा किए। जिसमें आनाकानी करने पर हंगामा होने लगा। वहीं सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं से वसूली पर प्रश्न किया गया. जिसपर वह गलत सूचना बताने लगी। वहीं बैठक में भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का अनुपस्थित रहने पर जनप्रतिनिधियों नें नाराजगी जाहिर किया। उनलोगो का कहना था की राशन से जुडी समस्या सुनने के लिए कोई पदाधिकारी नहीं उपलब्ध रहता हैं। वहीं बैठक में पत्रकारों के प्रवेश रोकने पर भी जमकर बावाल हुआ। मौक़े पर बीडीओ संजय कुमार, सीओ शम्भू नाथ राम, प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी बिक्रमा मांझी, मुखिया अमित चतुर्वेदी, श्रीनिवास गुप्ता, बीडीसी मनोज पाण्डेय, विनीत नाथ तिवारी समेत सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
बिहार के सिवान जिले से सदर की रिपोर्ट: रेल ट्रैक नवीनीकरण को लेकर सिवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक को 18 फरवरी तक के लिए बंद किया गया है।
नमस्कार श्रोताओं पूनम कुमारी आप सुन रही हैं कि सिवन मोबलवानी सिवन जीआरपी ने रविवार को स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक यात्री के थैले में कुल सात से पचास लीटर शराब बरामद की । यात्री कछारों का रहने वाला था । थाना क्षेत्र के निवासी मुना कुमार ने जीआरपी को बताया कि टाउन बाग एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर रुक गई थी । जाँच के दौरान , उसके पैर के थैले से कुल सात पचास लीटर शराब बरामद की गई । पूछताछ के यात्री ने बताया कि वह एक छात्र है और उत्तर प्रदेश के दावडे जिले से पढ़ता है । पुलिस
सिसवन सीवान। सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव का तबादला कर दिया गया है।इस संबंध में विभाग द्वारा पत्र जारी हुआ है। बताते चले कि सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव काफी लंबे समय से चैनपुर ओपी प्रभारी के रूप में कार्यरत थे। जिनका अब विभाग द्वारा पत्र जारी कर तबादला कर दिया गया है।
सिसवन सीवान। सिसवन प्रखंड क्षेत्र के गयासपुर गांव में कुत्ते के काटने से एक बच्ची घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गयासपुर गांव निवासी रामबाबू सिंह की पुत्री मंदिर के पास खेल रही थी जहां पर अचानक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया तथा उसे काटकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उसकी मरहम पट्टी की गई।
आमे के पेड़ों पर मंजर नहीं आने के कारण किसान चिंतित, अक्सर देखा गया है की बसंत पंचमी के पहले आम के पेड़ पर मंजर निकलते हैं पिछले साल दिसंबर महीने में भी आम के पेड़ पर मान जाओ निकल चुके थे लेकिन इस बार ठंड पड़ने के कारण तथा सर्दी के मौसम मौसम काफी लंबा खींचने के कारण अभी तक आमों के पेड़ पर मंजर नहीं आए हैं जिस किसान चिंतित है
कई दिनों से पढ़ रही ठंड के कारण लोगों के जनजीवन अस्त्र व्यस्त हो गया है गलन भरी ठंड के कारण ग्रामीण सुबह 10:00 बजे तक एवं तथा शाम के 4:00 बजे के बाद अपने घरों में दुबके रहना उचित समझा रहे हैं ठंड के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कुहासे के कारण आसपास की भी वस्तु साफ नहीं दिखाई दे जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रहा है वहीं पर वही ठंड के कारण लोगों के जनजीवन प्रभावित हो रहा है
दरौदा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कट्टा एक बंदूक की दो गोली एक चाकू और एक बाइक बड़ा मत किया गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के मुंडा राम छपरा निवासी फुलेना जादू एवं सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यारसपुर उत्तर टोला निवासी सुधान साह के रूप में हुई है
बिहार में चल रहा एक सप्ताह से सियासी हलचल के बीच आखिरकार नीतीश कुमार ने महागठबंधन का दामन छोड़ एनडीए का दामन थाम ही लिया. अब इससे महागठबंधन के नेताओं में नीतीश के प्रति काफी नाराजगी दिख रहा है जिस सपने को लेकर वामपंथी 2024 का चुनाव में भाजपा को हराने की ठानी थी वह सपना कहीं ना कहीं अब नीतीश कुमार ने महागठबंधन से पलटी मार कर तोड़ दिया है. इसी कड़ी में रविवार को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सिवान पहुंचे जहां उन्होंने पदयात्रा निकला. पदयात्रा के दौरान सभा को संबोधित करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार के जनता के साथ विश्वास घात कर नीतीश कुमार ने बीजेपी के आगे घुटने टेक दिए लेकिन हम लोग जनता से जो वादे किए थे, वह 2024 के चुनाव में दिखा कर रहेंगे.
अयोध्या से जनकपुरी तक बनने वाले रामजानकी पथ का निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को नोटिश मिलना शुरू हो गया है। मैरवा के मुड़ियारी पंचायत के आधा दर्जन गांवों के किसानों की भूमि को उचित मुवावजा नही मिलने पर किसानों में काफी आक्रोश है। दर्जनो की संख्या में किसान मैरवा सीवान मुख्य मार्ग के गोपालचक गांव के समीप सरकार के द्वारा जमीन को औने पौने दाम में हड़पने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। किसान जनार्दन सिंह, अरविंद सिंह, हमीद अंसारी ने आरोप लगाया की कमर्शियल जमीन की कीमत 25 से 30 लाख रुपये प्रति कठ्ठा है। जो जिला भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा मिले नोटिश में लगभग दो लाख प्रति कठ्ठा का रेट तय किया गया है। सरकार हमारी जमीन को औने पौने दाम में हड़पना चाह रही है। इसको हमलोग बर्दाश्त नही करेंगे। सरकार हमारी जमीन को वर्तमान में जो निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री हो रहा है। उसके हिसाब से जमीन का रेट तय कर मुवावजा दें। वरना इसके खिलाफ किसान सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है। माले नेता उपेंद्र साह ने कहा कि सरकार तीन गुने रेट से जमीन का मुवावजा देने का ऐलान किया था। लेकिन नोटिश में जमीन का रेट कम तय करना किसानों के साथ छल करने का काम किया गया है। गरीब, किसान, मजदूर का उपजाऊ जमीन को सरकार हड़पने पर लगी है। अगर किसानो की मांग के अनुरूप मुवावजा नही मिलेगा तो किसान प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही किसान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। हंगामा करने वाले किसानों में रमन सिंह, अरविंद सिंह, प्रभुनाथ यादव, जनार्दन सिंह, गिरिजा देवी, मृत्युंजय राजभर, लालबाबू सिंह, खुशबू नेशा, आइशुन खातून, हमीद अंसारी, हरेंद्र सिंह, रंगलाल पडित, रमाशंकर चौहान, रामाजी चौहान, काशीनाथ सिंह, युवराज साह, संजय कुमार साह, लालबहादुर साह, श्यामबहादुर साह, बिरबहादुर साह शामिल थे।