बिहार के सिवान जिला से अजय कुमार की रिपोर्ट: 27 जनवरी को बदमाशों की गोली के शिकार हुए घायल अधिवक्ता खुर्शीद अंसारी की इलाज के दौरान हुई मौत, लोगों ने किया सड़क जाम।
बिहार के सिवान जिला के बड़हरिया की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा में चोरी करते हुए दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए दोनों चोर की पहचान कुंडवां गांव निवासी सूरज प्रसाद के पुत्र सोनालाल राम और बड़हरिया गांव के निवासी राजेश्वर सोनी का पुत्र रतन सोनी है। आपकों बता दे कि बड़हरिया थाना के कोइरीगावां में सत्यनारायण महतो के घर में दो चोरों को चोरी करते पकड़ा गया। जो लोहे की चौकी व करकट चुरा रहे थे। दोनों को ग्रामीणों ने पहले पीटा फिर पुलिस को सौंप दिया।
बिहार के सिवान जिला से रघुनाथपुर की रिपोर्ट: साइड लेने के चक्कर में बाइक चालक और असंतुलित, हुआ घायल।
सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधी गतिविधियों में संदिग्धों को गिरताब करने को लेकर थाना क्षेत्र में छापामारी की गई इस संबंध में सूत्रों का घंटा की स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर छपमारी कि गई व थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र में छापमारी की गई
बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: प्रखंड के हसनपुरा स्थित पार्टी कार्यालय से माले ने मंगलवार को एक प्रतिवाद मार्च निकाला। मार्च पार्टी कार्यालय से निकल कर सीवान सिसवन मुख्य पथ के रास्ते थाना होते हुए हसनपुरा चौमुहानी के रास्ते प्रखंड मुख्यालय पहुंचा। जहां एक सभा मे तब्दील हो गया। यह मार्च माले के प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में निकाला गया। जहां बीते 11 फरवरी को दरौंदा थाना क्षेत्र के सवान विग्रह गांव में सामंती तत्वों द्वारा पंचायती के दौरान माले नेता व दलित महिला सहित अन्य पर गोली बरसाई थी। जिसके खिलाफ हसनपुरा में माले द्वारा एक प्रतिवाद मार्च निकाला गया। जिसमें नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए माले नेता ने आवाज बुलंद किया। मौके पर रामजन्म साह, मुस्लिम अंसारी, खुशियाल साह, लालजी यादव, संजर अंसारी, जनार्दन यादव, कृष्णा यादव, राजू साह, किशुन राम, बालेश्वर राम, शेख नन्हू, सोबराती अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।
Transcript Unavailable.
नमस्कार श्रोताओं पूनम कुमारी आप सिवन मोबाइल वाणी पूछ रही हैं इस संबंध में बस्तर पुलिस स्टेशन के तहत सहरखोला उसरी गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है । एफ़ . आई . आर . में कहा गया है कि दारोदा पुलिस थाना क्षेत्र के तातिल सोरा निवासी स्वप्रभु महतो की पत्नी शांति देवी ने आवेदन में कहा है कि 10 अप्रैल , 2014 को उनके बेटे क्षमा कुमारी की शादी हुई थी । उनका विवाह कुशदी गाँव के पशातालाल महतो के पुत्र मित महतो से हुआ था । बार चंद ने यह बताने की कोशिश की थी कि गाँव में पंचायत के बाद रूब गाँव वालों की बात सुनकर चुप हो गया । इस संदर्भ में पतिहितसाह ने ससुर अरुण के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दायर की है ।
किसानों द्वारा अपनी कई मांगों को लेकर लगता आंदोलन किया जा रहा है कई बार किसान आंदोलन की गई जिसमें सरकार द्वारा अभी हाल फिलहाल में किसानों द्वारा भी आंदोलन किया जा रहा है इसमें मुख्य मांगों में उनकी करजा माफी फसल पर एमआरपी की सहित अ कहीं मांगे मांगा जा रहा है
सिवान एकता इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में मौलाना मजहरूल हक और वैद्यनाथ प्रसाद (दाढ़ी बाबा) एकता इंडोर स्टेडियम के अध्यक्ष राजीव रंजन राजू की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेसवार्ता में एकता इंडोर स्टेडियम कमिटी के सचिव डॉ सैयद माज अरफी ने कहा कि एकता इंडोर स्टेडियम सीवान में इकलौता ऐसा स्टेडियम है, जिसमें कई इंडोर खेल हुए हैं. उन्होंने बताया कि 1992 में इसका शिलान्यास बिहार के तत्कालीन राज्यपाल ने किया था और 1997 में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन ने अपने सांसद निधि फंड से इसका निर्माण कराया और उद्घाटन किया. जिसमें कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया. हाल के कुछ वर्षों में यह स्टेडियम राजनीतिक और जिला प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हो गया है. फलस्वरुप कभी सीवान का रौनक रहा यह स्टेडियम आज खंडहर में तब्दील हो गया है. इसके जीर्णोद्धार के लिए कमिटी दृढ़ संकल्पित है. वहीं अध्यक्ष राजीव रंजन राजू और कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु सिंह ने कहा कि इंडोर स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए कानूनी लड़ाई के साथ-साथ जन संघर्ष भी किया जाएगा. प्रेसवार्ता में अरविंद सोनी, सुकेश सिन्हा, शमशेर अहमद सलमान हैदर, रेयाज हैदर, मुन्ना खान सहित कमिटी के तमाम लोग मौजूद रहें.
सक्षमता परीक्षा के खिलाफ संघ के आह्वान पर 13 फरवरी को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन को ले सिवान जिला के भगवानपुर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने एकजुटता दिखाने के लिए मध्य विद्यालय रामपुर दीघरी में आपात बैठक की। इसमें प्रखंड के सभी शिक्षकों ने एकजुटता दिखाते हुए अगले आदेश तक फॉर्म न भरने का निर्णय लिया। सभी ने बिना परीक्षा के बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 13 फरवरी को पटना में आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाना है। 13 फरवरी की सुबह 6 बजे प्रखंड के हरेक पंचायत से नियोजित शिक्षक आरक्षित वाहनों से मलमलिया चौक से पटना के लिए रवाना होने का निर्णय लिया गया।