Transcript Unavailable.
सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सिवान मुख मार्ग अमवारी गांव के चिमनी के पास में असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में शत्रु का कहना था की बाइक चालक जा रहा था तभी साइड लेने के चक्कर में बाइक चालक असंतुलित हो गया और रोड के किनारे जा गीरा जा रहे रगी की की मदद से इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया
नमस्ते , मैंने सुना है कि आप सामुदायिक रेडियो पर सो रहे हैं , मैं आज बसनपुर शहर के पानपुर शांति नगर में बोल रहा हूँ , जो गुला में अचानक आग गैस सिलेंडर है । जहां माहौल तनावपूर्ण था , वहीं बताया जा रहा है कि सुबह आए सभी लोगों ने नानखानान में पुलिस प्रशासन को फोन किया और पानी डालकर आग बुझाई ।
हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा निवासी शिवनाथ साह के 32 वर्षीय पुत्र चंद्रमा साह की विजयवाड़ा में मौत हो गई। वही मौत की घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी रोने-बिलखने लगे।
बिहार के सिवान जिला से मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा गुठनी मुख्य मार्ग के टेक्निया खुट्टी के समीप बाइक और टेम्पु में टककर होने पर दो युवक घायल हो गये। घटना कि सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच कर घायलो को रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। वही अपाची बाइक और टेंपू में टक्कर के बाद चालक अपनी टेंपू को लेकर फरार हो गया। घायलो की पहचान सीवान के सराय ओपी के मटुक छापर गांव के राजेश्वर मिश्रा के पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा तथा हरदिया गांव के निषाद आलम के पुत्र कुर्बान आलम के रुप में हुई। चिकित्सको ने बताया कि घायल की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि गुठनी से एक बाइक पर सवार दो युवक सीवान जाने के दौरान अनियंत्रित होकर मैरवा से गुठनी जा रही टेम्पु में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार घायल हो गये।
बिहार के सिवान जिला के रघुनाथपुर की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस द्वारा रघुनाथपुर के अंतर्गत सागर मोहल्ला में बाइक समेत सैलाब धन्यवाद को गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया की दिवगस्ती के दौरान स्थानीय पुलिस एवं पुलिस वर्ग के सहयोग से धंधे बाज को कब्ज में कर लिया किया गया मैं इस संबंध में थाना प्रभावी ने बताया कि तलाशी के कारण 156 पीस देसी शराब प्रति पिस 500 कुल 78 लीटर शराब जप्त की गई है
बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: दरौदा थाना क्षेत्र के शिवसावा नवका टोला गांव में अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में घुसकर करीब 9 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि सिर्फ सम नवका टोला निवासी सुरेश गिरी के परिजनों ने बताया कि बाद में परिवार के सभी सदस्य घर पर सो गए थे रात में चोट घुसकर अलग-अलग कमरा के ताला तोड़कर 25000 नगद समेत 9 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली है
बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र के लोगों को कहना था कि पछुआ हवाओं जब चलनी शुरू होती है तो दो-तीन दिन तक यहां जारी रहती है इस तरह से कुछ और दिनों तक अगर पछुवा हवा चलती है तो लेट से बोई गई गेहूं समेत अन्य फसलों के पैदावार पर इसका सीधा असर पड़ेगा, किसानों का कहना था कि पछुआ हवा का अवसर मोटर की फसलों पर भी दिखेगा
बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के महाचौरा गांव में मारपीट कर मोबाइल एवं ₹20000 चलने के मामले में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि थाना क्षेत्र के महा 14 निवासी शिवनाथ चौहान की पत्नी कालिका देवी ने प्राथमिक की दर्ज कराई है और कहा गया है कि मेरे ही गांव के सारूक अंसारी तसरू अंसारी अहमद हुसैन बायो मियां एवं कैमुद्दीन मियां ने मेरे पुत्र से मारपीट का मोबाइल और 20000 रुपया छीन लिया है वही इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन जांच में जुट गया है
बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट:सिवान।हसनपुरा सिवान मुख्य सड़क पर अज्ञात बाइक की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान हसनपुरा के रहने वाले अमित राम के रूप में हुई है। घायल अमित राम को निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।