बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी मठिया गांव में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षो ने एक-दूसरे को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। एक पक्ष के चंदन निगम ने स्थानीय थाने में 11 लोगों यथा विक्की कुमार, डब्ल्यू साह, गौरव कुमार साह, दीपांशु साह, विकास साह, मनोज साह, अमन साह, सुशील साह, अभय साह, गुलशन यादव व मुन्ना साह पर घर में घुसकर मारपीट व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। उक्त सभी ने लाठी, डंडे, कुदाल व ईट-पत्थर से मारपीट करने लगे। वही बीच-बचाव करने आए लक्ष्मण राम को भी पीटा गया। वही मुझे जान मारने की नीयत से सभी सड़क पर घिसटने लगे। वही स्थानीय लोगों द्वारा बच-बचाव किया गया। इस बीच मेरी मां के गले से विकास कुमार ने सोने की चेन छीन लिया। जबकि दूसरे पक्ष के एक पीड़ित पिता ने अपने नाबालिग के साथ छेड़खानी करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित पिता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बीते 5 मार्च को मेरी लड़की सरसो की खेत देखने गई थी। वही साथ में मेरा पोता अभिराज भी था। तभी पड़ोस के चंदन राम ने जबर्दस्ती मेरी लड़की को खींचकर बगल में अपने घर ले गया। तभी मेरा पोता शोरगुल करते हुए घर आकर सारी बात बतलाया, तो मेरा भतीजा अभय साह व प्रकाश साह ने चंदन के घर पहुंचे। तभी उसका भाई पंकज कुमार राम गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। सारे पट्टीदार व अज्ञात लोगों ने मारपीट कर मेरे भतीजा को घायल कर दिए। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

बिहार के सिवान जिला से पूनम कुमारी की रिपोर्ट: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध घायल हो गया।

बिहार के सिवान जिले के जीरादेई की रिपोर्ट: जीरादेई बाजार में एक बडा हादसा होते-होते रह गया. जीरादेई बजार में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब चलती कार में एकाएक आग लग गया,. और उस कार में सवार लोग किसी तरह जान बचाए . बता दे कि पूरी घटना जीरादेई बाजार के पेट्रोल पंप के सामने की है जब देर शाम चलती हुई वाहन में एका एक आग लग गई. कार में आग लगाते देख वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. तभी चालक ने सतर्कता बरतते हुए वाहन को एक जगह रोका और सवार लोगों के साथ गाड़ी से कूद कर जान बचाई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन मालिक जीरादेई थाना क्षेत्र के रूईया बंगरा के निवासी बताये जा रहे है. आप भी देखें आगलगी का यह नजारा

सिवान जिला के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सहसरांव निवासी पीडित महिला ने स्थानीय थाने में अपनी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। उसके द्वारा दिए गए आवेदन में शादी की नीयत से 25 फरवरी की शाम अपहरण होने का आरोप लगाया है। इस मामले में चक्रवृद्धि निवासी सोनू कुमार उर्फ अलोक, सारीपट्टी निवासी राजा रस्तोगी, दिलसादपुर निवासी करुणा सिंह के खिलाफ थाना में मामला दर्ज की गई है।

सिवान जिला के बसंतपुर मुख्यालय शांति मोड़ स्थित जेनरल स्टोर, मिठाई दुकान समेत 3 दुकानों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से पांच लाख की संपत्ति जल राख हो गई। आग की लपटे इतनी तेज थी की देखते ही आग विकराल रूप धारण कर लिया। इनमें दुर्गा मिष्ठान भंडार के दुकानदार ब्रिज किशोर प्रसाद, राजकुमार प्रसाद कि जरनल स्टोर पान कि दुकान की तथा तीसरा अजीमुल्ला की साइकिल दुकान का समान लगभग 5 लाख का जल गया। इसकी सूचना मिलते ही भाजपा विधायक देवेश कांत सिंह पीड़ित दुकानदारों से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

नमस्कार श्रोताओं , मैं पूनम कुमारी हूँ , आप सिवन मोबाइल वैन सुन रहे हैं , भगवानपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सहसरा गाँव की पंद्रह वर्षीय नाबालिग लड़की का उससे शादी करने के इरादे से अपहरण का मामला सामने आया है । बताया जाता है कि यह घटना 25 फरवरी की शाम को हुई थी । अपहृत लड़की की मां की शिकायत पर बुधवार को पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें उसने चक्रवेदी गांव के सोनू कुमार उर्फ सोनू का नाम लिया है । साड़ी पट्टी गाँव के आलोक कुमार राजा दस्तोगीत दिलीप कुमार करुणा सी के आरोपी हैं गाँव की पुलिस मामले की जाँच कर रही है आप सुन रहे हैं सिवन मोबाइल वाणी धन्यवाद

सिवान जिला के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा बाजार के समीप बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान मटुक छपरा निवासी कृष्ण कुमार और घरथवलिया निवासी कुर्बान अली के रूप में की गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घायल युवक मटुक छपरा गांव में केक बनता है। जिसका होम डिलिवरी देने के लिए कृष्णा और कुर्बान जा रहे थे कि मैरवा के समीप बोलेरो ने टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों घायल हो गये। लोगों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा इलाज चल रहा है।

सिवान जिले के नगर थाना पुलिस को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बिहार नंबर की एक स्कॉर्पियो से सैकड़ों लीटर शराब बरामद किया है. नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि रात्रि में सघन वाहन चेकिंग के क्रम में एक स्कॉर्पियो चालाक पुलिस को देख स्कॉर्पियो लेकर भागने लगा. जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. परंतु चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. जब्त स्कॉर्पियो कि जब पुलिस तलाशी ली तो उसमें 945 लीटर देशी शराब बरामद हुआ. जिसे पुलिस ने जप्त करते हुए तस्कर की पहचान करने में जुट गई है.

सिवान जिले के सिसवन थाना अंतर्गत शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 01 दर्जन भट्टी एवं 1000 लीटर पाश (अर्धनिर्मित) शराब को नष्ट किया है. पुलिस ने महाशिवरात्रि को देखते हुए गुरुवार को दियारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दियारा क्षेत्र में बनाए जा रहे अर्ध निर्मित शराब और एक दर्जन भाट्टियो को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून को शक्ति से लागू करने को लेकर पुलिस ने यह कदम उठाया है.

सिवान जिले के बसंतपुर नगर पंचायत के शांति नगर बाजार में शॉर्ट सर्किट से मिठाई दुकान में आग लग गई. आग की लपटे इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते अपने आसपास के अन्य दो दुकानों समेत तीन दुकानों को अपने आगोश में ले लिया. आग लगी की घटना देख मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोग किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. वहीं कुछ लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. ज्ञात हो कि जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया गया तब तक बृज किशोर प्रसाद की चर्चित दुर्गा मिष्ठान भंडार, राजकुमार प्रसाद का पान की दुकान तथा उसके सटे एक साइकिल की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. पीड़ितों ने बताया कि इस अगलगी की घटना में उनका लगभग 8 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है वहीं उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग की है