Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के सिवान जिला से हुमारते एक श्रोता अजय कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जिला के नालियों की सफाई नहीं होने से नाले में पानी जाम हो रहा है जिसके के कारण मच्छर पनप रहे हैं जिससे भयंकर बीमारी की आशंका बनी हुई है, नालियों में मिटटी भर गई है और घास भी बढ़ गई जिससे जल-जमाव देखा जा रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर में अंदर ढाला पर किराना के दुकान चला रहे भाजपा के नेता शिवजी तिवारी को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी ।और साथ में उनके साले को भी घायल कर दिया। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र केशनी बसंतपुर में महावीर मेला आयोजन के दौरान टावर झूले का ना टूट जाने के कारण बड़ा हादसा होते-होते बचा। इस हादसे में 10 लोगों को मामूली चोट लगी जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
हसनपुरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में तलाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक शेखपुरा गांव निवासी सुमन यादव का पुत्र बिट्टू कुमार यादव (17) है। बताया जा रहा है वह अपनी साइकिल धोने के लिए गांव के ही एक तालाब के किनारे ले गया था।तालाब के किनारे साइकिल को खड़ा कर उसे धो हो रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर तालाब में गहरे पानी में चला गया। उसके साथ और अन्य लड़के भी थे जिन्होंने शोर मचाना शुरू किया। यह बात जैसे ही ग्रामीण और परिजनों को जानकारी लगी। आनन फानन में तालाब के पास पहुंच उसे तालाब से बाहर निकल गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पाकर पहुंचे थाना अध्यक्ष पंकज ठाकुर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल में भेज दिया है। अंचल अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों के आवेदन पर आपदा के तहत परिजनों को मुआवजा राशि दी जाएगी।
सिसवन थाना क्षेत्र के जई छपरा गांव के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान छपरा जिले का मांझी थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर गांव निवासी प्रिंस कुमार के रूप में पहचान हुई है। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई ।
सिवान जिला एम नगर थाना क्षेत्र के एक तालाब में युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक शेखपुरा गांव निवासी सुमंत यादव के पुत्र बिट्टू कुमार यादव विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर अपनी साइकिल तालाब में धोने गया था। साइकिल धोते समय अनियंत्रित होने के कारण फिसल कर युवक तालाब में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
जिले में डेंगू ने पकड़ी रफ्तार।शुक्रवार को जांच के दौरान डेंगू के चार रोगी मिलने से हर काम मच गया। जिले के सदर प्रखंड, लकड़ीनवीगंज, भगवानपुर, तथा गोरिया कोठी प्रखंड में डेंगू के मामले मिलने की पुष्टि हुई है। जिले में अभी तक 48 रोगियों के डेंगू रोग रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं।
सिसवन(सिवान): सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी गौरीशंकर साह घर में अज्ञात चोरों ने 70 हजार से अधिक की संपत्ति चुरा ली। गृह स्वामी गौरी शंकर साह ने बताया कि गांव में उनकी थोड़ी दूर पर दो जगह घर है। एक घर में उनके बेटे और बहू रहतें है और दुसरे घर में पति पत्नी रहते हैं। बेटा बाहर रहता है तथा घर में अकेली बहू रहती थी, बहु गुरुवार को अपने मायके चली गई थी।शुक्रवार की रात हमलोग उसके घर में ताला लगाकर दुसरे घर में आकर सो गए।सुबह करीब पांच बजे हमलोग जब बेटे के घर पर गए और मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गए तो देखा कि जिस कमरे में बहु रहती थी उस कमरे की झिटकीली टुटी हुई है और ताला लगा हुआ था तथा कमरे के अंदर सामान बिखरा हुआ है।कमरे के अंदर रखें बक्सा बैग में रखें एक थान सोने का झुमका, एक थान चांदी का पायल,तथा अन्य कीमती कपड़ा लता गायब थे जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपये है।तथा बैग में रखें पांच हजार रुपये नगद भी गायब थे। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने दीवार के सहारे छत पर चढ़कर घर के कमरे के अंदर प्रवेश किए थे तथा अंदर से खिड़की खोलकर भाग गए।उन्होंने चोरी की सूचना सिसवन थानाध्यक्ष को मोबाइल से दिया।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि सूचना मिली है एसआई शिवमंगल राम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किए हैं।अभी तक आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई कि जाएगी।