राज्यों की डायरी कड़ी संख्या 6 में माही होती शिक्षा हम इस पर यह कहना चाहेंगे कि प्रत्येक वर्ष 10 से 12% जो बीच में बढ़ोतरी होती है यह आम परिवार के लिए बहुत ही कठिन दायक है क्योंकि उसे परिवार में बेहद ही कम पैसे इनकम होते हैं ऐसे में बच्चों को पढ़ना बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन माता-पिता क्या करें किसी भी हाल में बच्चों को पढ़ना तो चाहते हैं इसलिए हम यह कहना चाहेंगे कि स्कूलों की थी कम कर दी जाए तो बहुत अच्छी होगी। आईपीओ

दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव गांव में एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया। इससे एक करकट नुमा घर जलकर राख हो गया है। इसमें लगभग 5 लाख रुपए की संपति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि महिलाएं खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर फट गया। गैस सिलेंडर फट जाने के कारण करकट नुमा मकान में आग लग गई। आग देखते ही देखते पूरे घर में फैल गया। इस अगलगी में एक वृद्ध व्यक्ति फंस गए। इसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद वृद्ध व्यक्ति को बाहर निकाला। इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति घर का गृह स्वामी राम अवतार प्रसाद है।

सिवान में शनिवार की रात नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाईपास रोड में एक रेडीमेड कपड़े के थोक दुकान पर दिल्ली से आई लेडिस कंपनी की टीम और नगर थाना के सहयोग से छापेमारी कर लगभग 10 लख रुपए के नकली कपड़े जब-जप्त की गई। दिल्ली से आए लेडिस कंपनी के मैनेजर महेश सिंह ने बताया कि मेरी पांच सदस्य टीम पिछले 10 दिनों से दुकान दुकान घूम कर जांच कर रही थी इस बीच शहर में एक थोक दुकान में लेडिस कंपनी का नकली स्टिकर लगाकर जींस शर्ट बिक्री की जा रही थी जब दुकान पर जांच के लिए हमारी टीम पहुंची तो दुकानदार हमसे उलझ गया फिर नगर थाना के सहयोग से सारे माल को जप्त कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद दुकानदार पर कनमणि कार्रवाई की जाएगी।

गोरेयाकोठी लीलारू औरंगाबाद पंचायत के गोपालपुर गांव में लोगों ने देर रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने बाइक पर सवार दो शराब तस्करों को पकड़ लिया। उनके पास से करीब दो लीटर देसी शराब बरामद की, लेकिन दोनों भागने में सफल रहा।

Transcript Unavailable.

सिवान: बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा समाप्त होने के तुरंत कुछ देर बाद तेज आंधी और बारिश आई, जिसमें परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई। दूर दराज से आए परीक्षार्थियों को ट्रेन पकड़नी थी, वह भींगते हुए स्टेशन की तरफ भागते नजर आए। साथ ही कई लोग जिन्हें बस पकड़ना था, वह भी सड़कों पर भींगते हुए बस स्टैंड की तरफ भागते नजर आए। तेज आंधी के कारण ऑटो वाले ऑटो नहीं चला रहे थे, जिसके कारण परीक्षार्थियों को परेशान होना पड़ा। हालांकि परीक्षा हॉल से जैसे ही परीक्षार्थी बाहर निकले, सड़कों पर जाम जैसी समस्या भी बन गई थी।

बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मुख्यमार्ग के खानपुर व बड़सरा के बीच सड़क पुल पर बाइक व टेम्पो की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर रुप से हो गया। जिसकी मौत सदर अस्पताल सीवान में इलाज की दौरान हो गयी. विदित हो कि थाना क्षेत्र के मीर सुरहियां के स्व चुन्नीलाल राम का 32 वर्षीय सूरजवाला राम अपनी बाइक से अपने गांव मीर सुरहियां जा रहा था.वह जैसे ही खानपुर पुल पर पहुंचा, बड़हरिया आ रही टेम्पो से उसकी बाइक की सीधी टक्कर हो गयी.इस सड़क दुर्घटना में सूरजवाला राम गंभीर रुप से घायल हो गया. इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोट लग गयी व पैर कई टुकड़ों में टूट गया. स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी बड़हरिया पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया.जहां इलाज के दौरान सूरजवाला राम की मौत हो गयी. बताया जाता है कि जिस टेम्पो में बाइक ने सीधी टक्कर मार दी थी,उस टेम्पो का चालक छक्काटोला का रहने वाला है. इधर युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों की चीख-चिल्लाहट से पूरे गांव में कोहराम मच गया।

बड़हरिया थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बड़हरिया में पैसा जमा करने आई महिला से उचक्कों ने ₹30000 की ठगी कर ली है। पीड़ित महिला थाना क्षेत्र के मांसाहाता निवासी है। पीड़ित महिला ने बताया कि मैं ₹30000 लेकर बैंक आई थी। जिसमें 25000 बैंक में जमा करना था, इसी दौरान दो युवक आए और बोले की तुम्हारा फॉर्म हम भर देते हैं हालांकि मैंने मना किया। बावजूद उन्होंने फॉर्म भरा और बोले कि हमारा पैसा पकड़ो हमारा भाई बीमार है,हम उसे छोड़कर आ रहे हैं। उसके बाद एक साथ पैसे जमा करेंगे। और हमारा पैसा जबरन लेकर चला गया। जब महिला ने रुमाल खोला तो रुमाल के अंदर कागज के पैसे भरे हुए थे। वही इस मामले में बैक प्रबंधक का कहना है कि इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।

सिवान जिले के सिवान सदर समेत दरौदा प्रखंड के कोराडी कला पंचायत के दवन छपरा में शनिवार को तेज आंधी- पानी ने जमकर तांडव मचाया। एकाएक अचानक आई तेज आंधी तूफान ने कई घरों के करकट को उड़ाकर अपने साथ लेकर चला गया। जिससे कई गरीब परिवार बेघर हो गए। हालांकि मौसम में बदलाव और बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसानों को अब इस बारिश के बाद अच्छी फसल होने की उम्मीद है।

बड़हरिया मुख्यालय के स्टेट बैंक परिसर में एक कागज का बंडल देकर एक महिला से ठगो ने ₹25000 ठग लिए। महिला बड़हरिया के मनसा हटा गांव की रहने वाली थी जो पैसा जमा करने बैंक आई थी।