बड़हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तीन भेड़िया में आपसी विवाद में शौचालय करने गई महिला और एक युवक पर रविवार रात गोली चलाने वाला गुलाम अली और उसके पुत्र आसिफ राजा को पुलिस ने हथियार एवं गोली बारूद के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि छापेमारी के दौरान उसके घर से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस के अलावें में 8 बड़ा व 2 छोटा सुत्रीनुमा देशी बम बरामद किया गया है। विदित हो की रविवार रात गुलाम अली के घर से कुछ दुरी पर शौच करने गई विद्यावती देवी और अरविंद कुमार शर्मा पर गिरफ्तार गुलाम अली ने गोली चला दी। जिससे गोली दोनो के पैर में लगी। हलांकि स्थिति अभी समान्य है।
सिवान जिले के महाराजगंज शहर के बाटा मोड़ के समीप गोलू मिठाई दुकान पर सोमवार दोपहर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जिसमें बाल बाल दुकानदार बच गया। वही गोली दुकान में लगे शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना के बाद डीएसपी समेत अन्य पुलिस बल पहुंची, तथा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकाल कर मामले की जांच में छूट गई है। इस मामले में एसपी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि अपराध कर्मियों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। घटना की प्रथम दृश्यता आपसी विवाद लग रहा है
सिवान नगर थाना क्षेत्र के श्रद्धानंद बाजार में कबाड़ चुनने वाले के पास से हथियार मिलने के मामले में अब इसकी जांच एसडीपीओ फिरोज आलम को दिया गया है. बताया जाता है कि कबाड़ लदे रिक्शे पर बरामद हुए हथियार के बारे में स्थानीय लोगों में तरह तरह की अफवाह चल रही है। कोई इसे खिलौना हथियार कह रहा है तो कोई इसे नगर थाना के माल खाने से चोरी होने का मामला बता रहा है। हालांकि नगर थाने के माल खाने से हथियार चोरी होने के मामले पर एसपी ने इसे अफवाह बताया है। फिलहाल इस मामले की जांच एसडीपीओ द्वारा किया जा रहा है।
हसनपुर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा में शाखा प्रबंधक द्वारा रुपए हेर फेर करने का मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्रीय ग्रामीण द्वारा जिला प्रबंधक सिवान को आवेदन देकर न्याय लगाइ है कि गीता देवी के नाम पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना खाते में राशि जमा होती थी कि गई लेकिन मेरे मन के मरने के बाद जब ब्रांच में पता किया तो वहां राशि जमा नहीं हुई थी।
कुख्यात रईस खान पर हमला करने वाले अपराधी आसिफ अली सिद्दीकी को पुलिस ने उसके घर पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था।
अखिल भारतीय किसान महासभा और भाजपा महल के नेतृत्व में किसान महासभा का तीसरा जिला सम्मेलन मैरवा स्थित एक मैरिज हॉल में संपन्न हुआ इसमें 29 सदस्य जिला कमेटी का गठन किया गया तथा किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर उनकी मांग सरकार के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया। वहीं विधायक अमरजीत कुशवाहा ने किसानों को नहर में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने खराब ट्यूबवेल सिंचाई की व्यवस्था करने फसल क्षति का मुआवजा देने जैसे आदि समस्याओं को सरकार के सामने उठाते हुए इसको यथाशीघ्र समस्या का हल करने हेतु सरकार से गारंटी देने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर समस्याएं नहीं सुनी गई तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा।
गोपालगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक छोरी के स्कॉर्पियो के साथ दो शराब तस्करों को पकड़ा जिनकी पहचान सिवान के बड़हरिया गांव निवासी एहसान उल हक और पुरानी चौक निवासी रामकुमार सिंह के रूप में की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस वाहन की निगरानी कर रही थी तभी एक स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया गया लेकिन वह नहीं रुक जिसे देखकर पुलिस बनने का देर करता में स्टैंड के पास पड़ा ताज के दौरान पता चला कि स्कॉर्पियो चोरी की है जो हरियाणा से चोरी की गई है और इस शराब तस्करी में उसे किया जा रहा है।
दरौदा एकम मुख्य मार्ग पर पालतू जानवर से टकराकर एक बाइक चला गिर गया जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक दरोदा से एकमा जा रहा था तभी उसकी बाइक एक पालतू जानवरों से टकरा गई तथा बाइक चालक घायल हो गया उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया
सिवान शहर के एमएम कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया है। मकान मालिक के गैरहाजिरी में चोरों ने लोहे का दरवाजा काटकर छत के रास्ते घर में प्रवेश किए हैं और अलमारी बक्सा पलंग आदि के बॉक्स को तोड़कर सभी कीमती सामान की चोरी कर लिए हैं। वहीं घटना की जानकारी मकान मालिक डॉक्टर अजहर मुमताज को तब लगी जब उन्होंने बीती रात एमएम कॉलोनी स्थित अपने घर में रहने के लिए अंदर प्रवेश किया तो देखा कि बाहर दरवाजे पर कोई छेड़छाड़ नहीं है जबकि अंदर का दरवाजा पूरी तरह टूटा हुआ और सभी सामान बिखरा हुआ है। उन्होंने बताया कि एमएम कॉलोनी में यह दूसरी घटना है बावजूद पुलिस इस पर कोई संज्ञा नहीं ले रही है जिसे चोरों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाना में की है।
Transcript Unavailable.