Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
हसनपुरा (सिवान) : एमएच नगर थाना के मंदरौली में आपसी विवाद में विजय राम की मौत के बाद स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृत विजय की पत्नी मीना देवी समेत अन्य स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे है। बता दें कि विजय शारीरिक रूप से दिव्यांग थे। दोनों की पत्नियों के बीच हुए विवाद के बाद बात इतनी बढ़ गई कि मोतीचंद ने अपने बड़े भाई की दिव्यांगता का भी ख्याल नहीं रखा और उनके शरीर पर ताबड़तोड़ बांस से वार कर दिया। इस दौरान विजय की पुत्री जब बीच बचाव करने आई तो वह भी घायल हो गईं। विजय को तीन पुत्री अन्नु कुमारी, करीना कुमारी एवं करिश्मा कुमारी है । दिसंबर में तय की थी पुत्री की शादी: बता दे की विजय ने अपनी उत्तरी अनु कुमारी की शादी दिसंबर में तय की थी वह अपनी पुत्री की शादी की तैयारी में जुटे थे इसी बीच दोनों भाइयों के परिवार के बीच हुई विवाद में विजय को अपनी जान गंवानी पड़ी बता दे की विजय तीन भाइयों में बड़े थे उनकी मौत के बाद गांव में शोक माहौल है।
बढ़ती महंगाई पर पकवालिया गांव निवासी रेणु कुमारी ने दिया अपनी राय।
Transcript Unavailable.
सिवान जिले के जीरे ताई प्रखंड के शिवपुर सकरा बाजार के छठ घाट के सम ऐप को शिवेंद्र झा के निर्देश पर कर्मचारी अमीन द्वारा सरकारी भूमि पर सालों से चल रहे रास्ते के विवाद को लेकर माफी कराई जा रही थी तभी कुछ और सामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा महिलाओं पुरुष को छठ घाट तोड़ने की बात कर भड़का दिया गया इसके बाद साईं करो महिलाओं पुरुषों द्वारा हंगामा करने के बाद अमीन और कर्मचारी माफी बंद कर वहां से चले गए।
सिवान जिले के जाम सीकरी नेशनल हाईवे पर एक एक कद्दू भारी ट्रक बिजली के पल में जा टकराई जिससे बड़ा हादसा होती होते बचा।
किसान अवध किशोर सिंह ने किसानों की समस्या पर लोगो का ध्यान आकृष्ट किया।