बिहार राज्य के सिवान जिला के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 3 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।

बिहार राज्य के सिवान जिले से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि सिसवन प्रखंड के ट्रेनवा सरकारी विद्यालय स्थित बूथ संख्या 174 पर मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस संबंध में बीसीओ रियाज अहमद द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के ट्रेनवा में स्थित सरकारी विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया।

सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन में प्रवाहित सरयू नदी में राजकीय पालटेक्निक कॉलेज के छात्र का शव बरामद कर लिया गया ।बरामद शव की पहचान जहानाबाद जिले के रोशन कुमार रूप में की गई है ।वह बावन डीह गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था।स्थानीय गोताखोरों ने उसके शव को सिसवन के काठिया बाबा स्थान के करीब से बरामद किया।पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में सिसवन थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सिसवन मुख्य मार्ग पर महरौली मोड़ के पास में फिसल कर एक बाइक चालक गिर गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक रघुनाथपुर के तरफ से आ रहा था तभी उसकी बाइक महरौली मोड़ के पास फिसल गई जिसके कारण भाई चालक गिर गया स्थानीय लोगों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया

सिसवन थाने की पुलिस ने भागर दियारा में छापेमारी कर अवैध तरीके से शराब बनाने वाले 6 अड्डों को ध्वस्त किया। इन अड्डों से 5 हजार लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब बरामद किया गया जिसको विनष्ट किया गया ।

सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन पंचायत के मुखिया पति धर्मनाथ शाह द्वारा सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए गए। उन्होंने एक दिए साक्षात्कार के दौरान बताया कि सरकारी स्कूल के शिक्षक न स्कूल में टाइम से आते हैं न बच्चों को पढ़ाते हैं।इसके अलावा भी उनके द्वारा कई गंभीर आरोप शिक्षकों पर लगाए गए हैं।

सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड के साईपुर गाँव के समीप श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ में कथावाचक द्वारा श्री राम के चरित्र के वर्णन किया गया। इस संबंध में यज्ञकर्ता साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी द्वारा जानकारी दी गई ।उन्हों ने बताया कि कथा वाचक ने श्री रामचरित मानस की कथा में राम-सीता विवाह प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। कथावाचक पंडित अनुराग कृष्ण शास्त्री ने श्रीराम-सीता के विवाह की कथा सुनाते हुए कहा कि राजा जनक के दरबार में भगवान शिव का धनुष रखा हुआ था। एक दिन सीता ने घर की सफाई करते हुए उसे उठाकर दूसरी जगह रख दिया। उसे देख राजा जनक को आश्चर्य हुआ, क्योंकि धनुष किसी से उठता नहीं था। राजा ने प्रतिज्ञा की कि जो इस धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाएगा, उसी से सीता का विवाह होगा। उन्होंने स्वयंवर की तिथि निर्धारित कर सभी राजा- महाराजा को विवाह के लिए निमंत्रण भेजा। वहां आए सभी लोगों ने एक-एक कर धनुष को उठाने की कोशिश की, लेकिन किसी को भी इसमें सफलता नहीं मिली। गुरु की आज्ञा से श्री राम धनुष उठा प्रत्यंचा चढ़ाने लगे तो वह टूट गया। इसके बाद धूमधाम से सीता व राम का विवाह हुआ। माता सीता ने जैसे प्रभुराम को वर माला डाली वैसे ही देवतागण उन पर फूलों की वर्षा करने लगे। इस क्रम में हिमांशु पाण्डेय ने क्षे्त्रीय संगीत की धुन पर भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने को विवश कर दिया। श्री राम विवाह के दौरान डॉक्टर अशोक पांडे के नेतृत्व में मनमोहक झांकी भी निकल गई। कथा की समाप्ति के बाद मुख्य रूप से इस दौरान पुजारी जगतनारायण दास ,संतोष कुमार द्विवेदी, डॉ संजीव कुमार सिंह,श्रीनिवास सिंह उर्फ मोहन जी, संजय सिंह, अभय बाबा, मुन्ना बाबा, आशुतोष सिंह यदि द्वारा आरती की गई।

प्रखंड में शुक्रवार को बिहार दिवस और विश्व जल दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी विधालयों मे प्रभात फेरी निकाल कर बिहार की अस्मिता का बखान किया गया। रैली में विभिन्न नारों के माध्यम से स्कूली बच्चों ने पर्यावरण की रक्षा, जल संरक्षण व स्वच्छता अपनाने की अपील की। वहीं शराब और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खात्मे की भी अपील की। जबकि, स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं जगह-जगह पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया गया।

सिसवन सीवान। सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत के डीलरों के पास 2 मार्च से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इस संबंध में सिसवन प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में कार्य करने वाले डीलरों के पास 2 मार्च से कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

सिसवन सीवान। प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा गांव स्थित गंगा ब्रह्मस्थान पर लोक कल्याण को लेकर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान को लेकर हुई बैठक। बताते चले की सिसवन प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा गांव स्थित गंगा ब्रह्म स्थान पर अप्रैल महीना में लोक कल्याण को लेकर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान को लेकर बैठक हुई।इस संबंध में आयोजन करता विश्वजीत पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गई।उनके द्वारा बताया गया कि अप्रैल महीने में लोक कल्याण को लेकर श्री राम कथा धार्मिक अनुष्ठान का यहां पर आयोजन किया जाएगा जिस को लेकर समिति द्वारा पहली बैठक रविवार को आयोजित की गई।बैठक के दौरान आयोजन के स्वरूप पर बात कमेटी के उपस्थित सदस्यों के बीच में हुई। मौके पर सत्यजीत पाण्डेय , पूर्व उप प्रमुख आनंद पाण्डेय,ब्रजेश सिंह, सुरेश पाण्डेय, मनोज सिंह,राजनाथ यादव,बिनय पाण्डेय, अवधेश राम,पिंटू बैठा,संतोष पटेल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।