सिसवन(सिवान): सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर तथा परड़ी हाईस्कूल में बुधवार को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी देने के लिए शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी एवं उनका फीडबैक भी प्राप्त किया।उन्होंने शिक्षा संवाद में मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना ,बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने श्रम संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग आदि द्वारा चलने वाली योजनाओं की भी जानकारी दी। इस दौरान शिक्षक चंद्रदीप सिंह ,संजीव सिंह सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।
Transcript Unavailable.
सिसवन(सिवान): सिसवन प्रखंड के सिसवन, कचनार, भागर, जयी छपरा गावों के सरयू नदी तट मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों श्रधालुओं ने स्नान किया। श्रद्धालु सुबह पांच बजे से ही सरयू नदी के तट पर पहुंच गए। हर हर गंगे और जय सरयू मैया के घोष के बीच स्नान शुरू हुआ।स्थानीय और दूरदराज के गावों से आए लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई। घाटों पर सिसवन थाना पुलिस एवं एनडीआरएफ के गोताखोर तैनात थे।सिसवन के शिवाला स्नान घाट पर सुबह सात बजे तक भीड़ बढ़ गई। सुबह करीब आठ बजे तक करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अंचल प्रशासन ने कि अलाव कि व्यवस्था सिसवन के शिवाला घाट पर ठंड को देखते हुए अंचल प्रशासन की ओर से तीन जगहों पर अलाव कि व्यवस्था की गई थी।अलाव के चलते स्नान के बाद श्रधालुओं को ठंड से राहत मिली।
साहिब दरबार में श्रद्धालुओं ने माथा टेका सिसवन/सीवान।नए साल का शुभ आरंभ के साथ ही लोगों में नया जोश देखने को मिल रहा है।वहीं नए साल की शुरुआत लोगों ने मंदिरों में तथा संत महात्माओं के आश्रम में जाकर आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु पूजा अर्चना करते हुए दिखे।बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम, हरे राम ब्रह्मचारी स्थान सिसवन तथा सिवान जिले के देवस्थली भूमि कहे जाने वाले गयासपुर अंतर्गत करुणा निधान सन्त शिरोमणि श्री साहिब बाबा के समाधि स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिला। एक जनवरी के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इन धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा नये साल उनके लिए सुख समृद्धि से भरा हो इसको लेकर वर मांगे। बताते चले कि इन धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की ऐसी मान्यता है की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है इसी मान्यता के साथ इस क्षेत्र के श्रद्धालु इन धार्मिक स्थलों पर साल के शुरू होने के साथ ही जाते हैं तथा नया साल उनके लिए लाभकारी साबित हो इसको लेकर सर्वप्रथम साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर वे लोग पूजा अर्चना करते हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस साल इन धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ कई गुना ज्यादा देखने को मिली। इस संदर्भ में साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी द्वारा बताया गया की यहां पर हर साल की अपेक्षा इस साल कई गुना श्रद्धालु पहुंचे थे हालांकि साहिब दरबार द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर काफी चुस्त व्यवस्था की गई थी। वहीं सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र धाम पर भी काफी संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने नए साल के अवसर पर पूजा अर्चना की। नए साल के अवसर पर ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर पूजा करने पहुंचे सपरिवार राष्ट्रीय एथलेटिक्स विकास सिंह ने कहा कि बाबा महेंद्रनाथ धाम हम सबके लिए सबसे बड़ा आस्था का केंद्र है तथा यहां पर आने वाले सभी भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है यही कारण है कि प्रत्येक साल के पहले दिन हम यहां पर सब परिवार आते हैं तथा उनके साथ दीपक सिंह, प्रभुनाथ भक्त छुड़ी सिंह, मिठू सिंह के साथ कई अन्य लोग भी पूजा अर्चना कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना करते हैं।
सिसवन सिवान।सिसवन थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के बखरी गांव के रहने वाले जितेश कुमार यादव के रूप में हुई है। इस संदर्भ में सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज द्वारा बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर भिखपुर पुल पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग किया गया वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति के पास से बंटी बबली शराब 25 लीटर बरामद हुआ। जिसे बिहार सरकार के नए कानून के तहत सिवान जेल भेजा जा रहा है।
सिसवन सिवान।सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 4 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी सतीस कुमार द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड तथा अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।बताते चले कि सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को प्रखंड तथा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरटीपीएस काउंटर कभी निरीक्षण किया ।
सिसवन सीवान।सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत नंगई गांव के रहने वाले विक्की कुमार महतो के रूप में हुई है। जिसे अवैध हथियार रखने के आरोप में गुरुवार को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव द्वारा जानकारी दी गई।
सिसवन सिवान।सिसवन थाना के चैनपुर ओपी पुलिस ने देशी शराब के साथ दो लोगो गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के रहने वाले सूरज कुमार सिंह तथा दरौंदा थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव के रहने वाले अनिकेश कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाई कि गई।
सिसवन सिवान।संत समाज को लेकर अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय परमेश्वर पाण्डेय की जई छपरा गांव में मनाई गई 9वी पुण्यतिथि।बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के बघौना पंचायत अंतर्गत जई छपरा गांव में संत समाज को लेकर अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय परमेश्वर पाण्डेय की 9 वी पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया तथा संत समाज को लेकर उनके द्वारा किए गए योगदानों के विषय में उपस्थित लोगों द्वारा जानकारी दी गई।