सिसवन प्रखंड क्षेत्र स्थित सरकारी अस्पताल में आशा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के चलते रविवार को भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।बताते चले की आशा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के चलते और भी कई काम इन दिनों काफी बाधित चल रहे हैं।
सिसवन प्रखंड के सिसवन में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में गयासपुर, सिसवन,भागर तथा कचनार पंचायत से चुने हुए छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजन एक निजी संस्थान द्वारा कराया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह के द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया।
सिसवान प्रखंड के नयागांव पंचायत में ठोस कचड़ा प्रबंधन को लेकर प्रोसिसिंग यूनिट की स्थापना के संबंध में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर पोखरा पंचायत में ठोस कचड़ा प्रबंधन को लेकर प्रोसिसिंग यूनिट की स्थापना होना है। इसके लिए दो हजार स्क्वायर फीट जमीन की जरूरत है। जिसका निरीक्षण किया गया। वही मुखिया प्रतिनिधि रितेश कुमार सिंह ने बताया कि कचरा प्रबंधन यूनिट के लिए पंचायत में भूमि उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे पूरा क्षेत्र स्वच्छ बन सके। मौके पर पीओ सिओ सतीश कुमार, राजस्व कर्मचारी राधेश्याम प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरौत गांव के चिमनी के पास छापेमारी कर 35 पीस बंटी बबली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दरौदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर गांव निवासी रितेश शाह के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई के लिए शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया गया।
सिसवन प्रखंड में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हड़ताल का समर्थन भाकपा माले के नेताओं द्वारा भी अब किया जा रहा है। बताते चले कि भाकपा माले के नेताओं ने आशा कार्यकर्ताओं के सुर में सुर मिलाते हुए उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए सरकार द्वारा उनकी मांग मान लेने को लेकर भी बातें कही गई।
सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गिरफ्तार लोगों की पहचान गंगपुर सिसवन गांव निवासी रमेश बिन तथा मकसूदन बीन के रूप में पहचान हुई है। वहीं तीसरे व्यक्ति की पहचान भागर गांव के रहने वाले अजीत कुमार महतो के रूप में हुई है। जिन्हें शराब पीने के आरोप में सीवान जेल भेज दिया गया। इस संबंध में सिसवन थाना पुलिस द्वारा जानकारी दी गई।
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के कचनार पंचायत अंतर्गत कचनार गांव में रविवार को ग्राम कचहरी सरपंच चंद्रभूषण उपाध्याय के नेतृत्व में लगाकर दो विवाद का निस्तारण किया गया।मौके पर पंच डोमा साह,परमेश्वर यादव, सचिव राजीव रंजन मौजूद थे
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सिसवन स्थित पॉलिटेक्निक सह इंटर कॉलेज में रविवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर अन्य प्रदेशों से आई हुई कंपनियों द्वारा उपस्थित बेरोजगार युवकों का इंटरव्यू लिया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सिसवन प्रखंड क्षेत्र के घूर घाट पंचायत के मुखिया शैलेश तिवारी द्वारा भी अपने मंतव्य को रखा गया और उन्होंने कहा कि यह बहुत बेहतर कार्य है यहां पर आकर बेरोजगार युवकों का इंटरव्यू लेकर कंपनियों को रोजगार देने का काम कर रही है।
सिसवन प्रखंड में आशा कर्मियों के हड़ताल के चलते ओपीडी सेवा बाधित रही जिससे दूर दूर से आए हुए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के दूर-दूर से लोग अपने बीमारियों का इलाज कराने के लिए आते हैं। लेकिन वही आशा कर्मियों के हड़ताल के चलते सिसवन स्थित रेफरल अस्पताल में ओपीडी सेवा शनिवार को भी बाधित रही जिससे लोग काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत रामगढ़ पंचायत सरकार भवन पर सुचारू ढंग से आरटीपीएस काउंटर की शुरुआत कर दी गई है। जिस पंचायत स्तर के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी गौरतलब हो कि लोगो को छोटे-छोटे कामों के लिए प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।