सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर किसानों के द्वारा रखे गए पशुओं को बीमारी से बचाव करने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण कराया जा रहा है। इस संबंध में पशुपालन विभाग में काम करने वाले कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई कर्मियों ने बताया कि टीकाकरण का काम काफी तेजी से कराया जा रहा है।

सिसवन में शनिवार को हुए एक कार्यक्रम के दौरान डीआरडीए के निदेशक शाहबाज खान द्वारा लोगों से पेड़ लगाने को लेकर अपील की गई। उन्होंने बताया कि पेड़ लगाने से हर व्यक्ति को काफी फायदा मिलता है और पेड़ लगाना बहुत ही जरूरी है।

सिसवन थाना पुलिस द्वारा शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के भिखपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार के रूप में हुई है।जिन्हें शराब पीने के आरोप में सिसवन थाना पुलिस द्वारा सिवान जेल भेज दिया गया।

सिसवन प्रखंड के अंचल कार्यालय में शुक्रवार को जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 11 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया।इस संबंध में अंचल कर्मी द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 11 लोगो द्वारा आवेदन दिया गया है जिस पर जनता दरबार में दोनों पक्षों को उपस्थित होने के लिए अंचल कार्यालय से नोटिस जारी किया गया है।

सिसवन थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 30 लीटर देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज द्वारा जानकारी दी गई ।देसी शराब के साथ गिरफ्तार लोगों की पहचान नगई गांव निवासी शंभू महतो तथा मुरारपट्टी गांव निवासी मुन्ना पासवान के रूप में हुई है ।जिन्हें शराब बेचने के आरोप में सिवान जेल भेज दिया गया।

सिसवन प्रखंड के घूर घाट पंचायत के वार्ड सदस्य शैलेश भारती द्वारा अधिकारियों और भूमि दाता पर गंभीर आरोप लगाया गया।उन्होंने कहा कि अधिकारियों और भूमि दाता के मिलीभगत से नल जल में ताला दर्ज किया जा रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है वही समय से पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है।

सिसवन प्रखंड अंतर्गत ग्यासपुर पंचायत के वार्ड सदस्य अशोक कुमार माझी द्वारा समय से सरकार द्वारा तनखा न देने का आरोप लगाया गया उन्होंने बताया कि एक तो ₹500 मिलना है वह भी समय से नहीं मिलता है ईसको लेकर जब अधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो अधिकारी द्वारा भी संतुष्ट जवाब नहीं दिया जाता है।

सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों द्वारा खेल के सामान की खरीदारी करने में कमीशन खोरी करने का आरोप लगाया गया है इस संबंध में जब भी आती सहायक लेखापाल से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा इन सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया गया तथा उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में ऐसी कोई अभी तक जानकारी नहीं मिली है।

सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में अलग-अलग जगह छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार लोगों में सिसवन थाना के चैनपुर ओपी अंतर्गत के बंगरे के बारी गांव निवासी अभिषेक कुमार तथा सिसवन थाना के भागर गांव निवासी नारायण शाह शामिल है।दोनों को मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सीय जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई।दोनों को आगे की कार्यवाई के लिए मंगलवार को न्यायालय भेज दिया गया।इसकी जानकारी सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने दी।

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मंगलवार को प्रखंड के कचनार गांव के दलित बस्ती में आंबेडकर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजद नेता व पंचायत के मुखिया ई ओमप्रकाश यादव ने बाबा साहेब के विचार धाराओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों से अपील किया कि उनके विचार धाराओं को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाया जाय। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अवधेश चौहान ने कहा कि केन्द्र में बैठे सताधारी दल बाबा साहेब के सपनों को साकार नहीं होने देना चाहते हैं। जिसके लिए हम सभी लोगों को संगठित होकर संघर्ष करने के लिए तैयार रहना होगा।इस दौरान पंचायत के वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार राम को सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष चुना गया।परिचर्चा मे उपमुखिया गुलाबचंद बैठा, रामकैलाश यादव, हरेराम राम,विशाल साह, विकास राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।