हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा ,में आज बहुत ही धूमधाम से मोहर्रम का अखाड़ा निकाला गया बहुत ही शांति पूर्वक बता दें कि लाइसेंस धारी समाजसेवी अदनान अहमद,सिद्दीकी ने बताया कि हमारे गांव हथोड़ा में अलग-अलग अखाड़ा हर मोहल्ले से निकलता था इस बार हम लोगों ने आपस में भाईचारा बनाते हुए एक मीटिंग की और एक साथ इस अखाड़े को निकालने का राय ली है और एक साथ मिलकर काफी शानदार तरीके से हमारा अखाड़ा मोहर्रम का सफल रहा, अदनान अहमद सिद्दीकी ने यह भी कहा कि हम बहुत खुश हैं कि आज एक साथ हमारे गांव हथोड़ा का अखाड़ा बहुत ही खुशी से सफल हुआ कोई दिक्कत परेशानी नहीं आई सभी गांव के लोगों का मैं शुक्रगुजार हूं ।आई ये हम दिखाते है हथौड़ा मोहरम मेला का झलक

हुसैनगंज प्रखंड में रविवार को पीस मीटिंग में एसडीएम के साथ शत-प्रतिशत जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में रविवार को पुनः शांति समिति की दूसरी मीटिंग एसडीएम राम बाबू बैठा के अध्यक्षता में आयोजित हुई। हालांकि इस बैठक में जिलाअधिकारी मुकूल कुमार गुप्ता भी उपस्थित होने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश नहीं पहुंचे। वहीं दैनिक भास्कर में जनप्रतिनिधियों कि नाराजगी कि खबर छपी थी।खबर यह थी कि सुचना के अभाव में पहली बैठक में अधिकांश जनप्रतिनिधि नहीं रहें शामिल।जिन्होंने ने नाराजगी जताया था।इस कारण रविवार को दूसरी बैठक आयोजित कि गई। जहां अधिकांश पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि पूर्ण रूप से शामिल थे। एसडीएम राम बाबू बैठा कि अध्यक्षता में शांति समिति कि दूसरी बैठक प्रारम्भ हुई। सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि शांतिपूर्वक आप सभी पर्व को मनाएं और असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रहें और प्रशासन को सहयोग करें। प्रशासन अफवाह व हिंसा फैलाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार हुसैनगंज थाना क्षेत्रों में पिछले वर्ष अलग-अलग पंचायतों में छोटी बड़ी हिंसक झड़पें हुई थीं। इसलिए प्रशासन इस बार एलर्ट मूड में है।जिसको लेकर प्रशासन जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सभी त्योहारों को आपसी सौहार्द एवं सद्भावना के साथ मनायेगी।बीडीओ ने कहा कि मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे के साथ शांति का पैगाम देने वाला पर्व है। इस पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जुलूस निकालने वाले कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।सीओ ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने आपसी सद्भाव और मिल्लत के साथ पर्व संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। वहीं उन्होंने कहा कि मुहर्रम में हुड़दंग करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। हिंसा फैलाने वाले पर एफआईआर दर्ज किया जायेगा।मुहर्रम को लेकर अखाड़ा निकलने वाला दिन यथा पांचवीं मुहर्रम और सातवीं मुहर्रम और अन्तिम दसवीं मुहर्रम को विषेश कर चिन्हित जगहों पर पुलिस बल मुस्तैदी से गश्ती करते हुए पुलिस बल तैनात रहेगी।मौके ,प्रमुख आशिया खातून पति रिजवान अहमद,मुखिया संघ अध्यक्ष हरेराम यादव,सैनूल्लाह उर्फ टुन्ना अंसारी, संदेश साह, राजिन्द्र राम,सफी अंसारी, नपं गोपालपुर से चेयरमैन इमाम जाकिर,उप चेयरमैन फहद अहमद अंसारी,जिप प्रतिनिधि हरिलाल गुप्ता कुमार अनूप,इस्तियाक अंसारी,जुल्फेकार अली भूटो,जैनुद्दीन मियां, मुखिया प्रतिनिधि रजनीश कुमार,सरपंच प्रतिनिधि शम्भू सिंह,अरमान खान, बाबू दिन आजाद,गुलाम शाबीर, राजेंद्र राम,राजद नेता शैलेंद्र कुमार यादव आदि दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।वही इनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे,अंचलाधिकारी सुनील कुमार, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी तब्बू खातून, मनरेगा पीओ विश्वजीत कुमार और थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव उपस्थित रहे।

हुसैनगंज में आवास नहीं मिलने पर एक व्यक्ति द्वारा बीडीओ और आवास सहायक को गाली देने का विडियो हो रहा है वायरल। हुसैनगंज में बीडीओ और आवास सहायक का वीडियो हो रहा है वायरल, हथौड़ा में चुनावी अदावत को ले बगावत हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र में बीते एक माह से सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें हथौड़ा पंचायत का नाम लेकर एक व्यक्ति द्वारा पंचायत प्रतिनिधि सहित स्थानीय बीडियो एवं आवास सहायक को भद्दी भद्दी अश्लील गालियां देने का वीडियो फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है।उस वायरल वीडियो में चुनावी रंजिश को लेकर प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने कि बात कही जा रही है। हालांकि यह वीडियो छोटे लाल के फेसबुक आईडी से वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि मुझे पूरी तरह से आवास के नाम पर प्रताड़ित किया गया है। मैं दर-दर भटक रहा हूं, गुहार लगा रहा हूं लेकिन हमारे पंचायत के मुखिया विजय चौधरी को वोट नहीं दिए थे इसलिए वह हमें आवास का लाभ नहीं दे रहे हैं।

हुसैनगंज में दो पक्षों के मारपीट मामले में मड़कन मुखिया पति समेत नौ पर दर्ज हुई एफआईआर। स्थानीय थाना क्षेत्र के टेड़ी घाट बाजार पिछले दिनों दो गांव के लड़के जिनमें हथौड़ा बड़का टोला और मड़कन तुरहा टोला के लोग आपस में भिड़ गए। जहां दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे सहित मुक्केबाजी हुई,जो जिसमें बीज बचाओ करने आए कई लोग घायल भी हो गया हालांकि मामला पूर्व का बताया जा रहा है पूर्व का विवाह का बताया जा रहा है उसी रंजिश को लेकर मड़कन मुखिया एवं हथोड़ा के लोगों के बीच जोरदार मारपीट किया गया है जिसमें दोनों पक्षों ने आवेदन देकर एक दूसरे पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है वहीं 2 दिन पूर्व मड़कन मुखिया अमरेंद्र कुमार यादव ने आवेदन देते हुए 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया था जिनके विरूद्ध दूसरे पक्ष ने बुधवार को आवेदन देकर मड़कन मुखिया समेत नौ व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है।जिनमें अमरेंद्र यादव मुखिया पति,राजू यादव,रामबाबू यादव,हरिशंकर यादव,मदन यादव,जितेंद्र यादव,सुनील यादव,कल्लू यादव,प्रमोद यादव सहित 9 लोगों पर मारपीट करने एवं गले से चेन छीनने और जान से मारने की धमकी देने का मामला आरोप गठित करते हुए हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।जहां राम आशीष यादव ने आवेदन देते हुए कहा कि शनिवार कि दोपहर मेरा लड़का मुन्ना यादव एवं राजेंद्र यादव सिवान से घर आ रहे थे इसी दौरान अमरेंद्र यादव अपने मेडिकल के दुकान के समीप रोककर मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें हमारा लड़का का सर फट गया और बुरी तरह से घायल हो गया।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की सभी नामजद अभियुक्त पूर्व के शराब कारोबारी और सजायाफ्ता भी हैं।जिनके द्वारा पर हर बार टेड़ीघाट बाजार में अपना वर्चस्व दिखाते हुए मारपीट करने का मामला सामने आता है। जब पुलिस इन लोगों के घर पर छापेमारी करते हुए शराब बरामद करतीं हैं तो ये लोग शक करते हुए निर्दोष लोगों को मारना पीटना शुरू कर देते हैं। क्योंकि यही रंजीस के कारण मेरे परिवार के साथ बना बना हुआ था कि पिछले दिनों उनके घर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। इस रंजिश को लेकर उनके परिवार वालों को शक था कि इनके इशारे पर हमारे घर छापेमारी हुई है और भारी मात्रा में शराब जप्त की गई है।उस नुकसान को लेकर यह लोग काफी परेशान थे। जहां हम लोगों को एक साजिश के तहत मारपीट कर घायल कर दिया है। वहीं दूसरे पक्ष के राम आशीष ने बताया कि मुखिया और उसके भाई धन-बल में मजबूत है कभी भी मेरे परिवार के साथ अनहोनी कर सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाकर कहा कि हमें न्याय दिलाने का प्रशासन ही काम कर सकतीं हैं।वह हमेशा हम लोगों को मारने का साजिश रच रहे हैं। इस तरह से दोनों पक्षों ने आवेदन देते हुए दूसरे पर आरोप गठित कर केस दर्ज कराया है।हुसैनगंज थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि मारपीट मामले में दोनों पक्षों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों पक्षों से को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।इस मामले की जांच पड़ताल भी हो रही है यह मामला पूर्व के रंजिश बताया जा रहा है।

सिंह ढाबा वह पेट्रोल पंप का हुआ शुभारंभ ग्रामीण क्षेत्र में मिलेगा बेहतर वह लजीज व्यंजन सिवान जिले के रेनुआ चीनी मिल के पास सिंह ढाबा और पेट्रोल पंप का भव्य तरीके से शुभारंभ हुआ इस मौके पर मौजूद सिंह ढाबा के संचालक अर्जुन सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्राकृतिक संपदा से संपन्न जगह पर सिंह ढाबा का शुभारंभ हुआ है जहां पर युवाओं और सभी लोगों के लिए बेहतरीन लजीज व्यंजन मिलेंगे साथ ही साथ आकर्षक छूट भी मिलेगा वही छूट के साथ ही प्राकृतिक संपदा पेड़ पौधों का प्राकृतिक नजारा भी हाथ देखने को मिलेगा अन्य जगहों से जहां भीड़भाड़ वाले इलाके होते हैं वहां से काफी प्राकृतिक जो छोटा है काफी अनुपम या पर होगी वही इसका एक बार आकर उठाया जा सकता है वहीं शहर के सभी ढाबों व होटलों से यह सबसे अलग है साथ ही उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर उच्च गुणवत्ता के पेट्रोल भी मिलेंगे, साथी सिवान की समस्त जनता को एक बार सेवा का मौका देना चाहिए जिससे हमारी खासियत का पता चल सके