मोहर्रम की दसवीं पर निकाला अलम का जुलूस:शिया समुदाय के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने किया मातम मोहर्रम की दसवीं पर अलम का जुलूस हुसैनगंज हवेली एवं गोपालपुर इमामबाड़े से उठा। इससे पहले मजलिस को मौलाना ने खिताब फरमाया। बताया कि किस तरह से रसूले अकरम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन को यजीद की फौज ने कर्बला में घेरकर आतंकवाद की पहली घटना को अंजाम दिया था। राष्ट्रीय शायर मिसम गोपालपुरी और आमिर असगर ने नोहाखवानी पेश किया। जहां हसन व हुसैन कि शहादत कि दांसता सुन कर आंखें नम हो गई। वहीं सभी समुदायों के लोगों ने सरकारी ताजिया में कंधा लगाया। ताजिया लेजाने के दौरान या हुसैन कि सदांए गुज रही थी।जुलूस अपने पुराने मुकामी रास्तों से निकला और दोपहर ने 2 बजे मातम करते हुए कर्बला मैदान पर पहुंचा। जहां गोपालपुर में शिया समुदाय के बच्चों युवाओं और बुजुर्गों ने छुरी, जंजीर व ब्लेड का मातम शुरू किया। मातम से पूरी सीवान सिसवन रोड खून से सराबोर हो गई। चारों तरफ या अली या हुसैन और या अब्बास की सदाएं बुलंद होने लगी।मातमी जुलूस अपने मुकामी रास्ते से होते हुए छोटे बड़े अमबाड़े से निकलते हुए गोपालपुर पूरानी बजार पहुंचा।यहां भी जोरदार मातम हुआ। इसके बाद मातम करने वालों के जख्मों की सफाई हुई।

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर मोड़ के समीप गांव में गुप्त सूचना पाकर खूद थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव अपने दल बल के साथ उक्त कारोबारीयों को पकड़ने के लिए निकले हुए थे। जहां प्रतापपुर सिधवल मार्ग एक एक गाड़ियों को जांच कर रहे थे। इसी क्रम बाईक से एक संदिग्ध आते दिखाई दिया।जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ करना शुरू कर दिया। जिसके पश्चात पकड़े गए दोनों व्यक्ति अमरजीत गुप्ता अंकित कुमार लाईनर का काम कर रहे थे।शराब कि गाड़ी को लाइनअप करते हुए गाड़ी पार कराने के लिए आगे आगे चल रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना पूर्व से ही मिली हुई थी।इसी दौरान शराब लदी स्कॉर्पियो का पीछे से तेज गति में आती दिखाई दिया।जिस को रोकने का इशारा किया गया,लेकिन वह तेज रफ्तार के साथ भगाते हुए आगे जाकर अनियंत्रित होकर एक मकान से टकरा गई। जहां ड्राइवर और तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वही दोनों लाईनर से गहनता पूर्वक पुलिस के पूछताछ करने पर बताया कि यह शराब अभिषेक यादव,मनीष यादव और विकेश यादव की है। हम लोग सिर्फ पार कराने के लिए आगे आगे चल रहे थे।थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि स्कॉर्पियो बरामद कि गई है। बरामद स्कॉर्पियो जिसका नंबर बीआर 29 बी1421 है। जिस पर कुल 42 कार्टून बंटी बबली देसी शराब लदा हुआ था। एक कार्टून में 45 पीस बंटी बबली देसी शराब बरामद किया गया। वही नामजद आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

भटक कर लड़का पहुंचा हुसैनगंज में खोजबीन जारी कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के हुसैनगंज दक्षिण मोहल्ला में एक लड़का भटक कर पहुंच गया जिसके बाद स्थानीय लोग उससे उसके परिवार के बारे में नाम पता जाने का प्रयास कर रहा है हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है लड़का मुख बगैर है अर्थात बोलने में अक्षम है और इसके कारण ही वह कुछ बता नहीं पा रहा है वही सोशल मीडिया पर भी तेजी से बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है

हुसैनगंज प्रखंड के हरिहांस में बहुत ही धूमधाम से आज मोहर्रम का आंखड़ा निकला जिसने हिंदू मुसली एक साथ लाठी डंडा बजाते और खेलते नजर आए आप को बता दे की अपने अपने कलाओं से युवाओं ने लोगो का मन, वहीं युवाओं में भी काफी उत्साह व जोश देखा क्या जहां युवाओं ने लाठी-डंडों से तरह-तरह के करतब दिखाए व लोगों को मोहित किया मोह लिया

मौलाना मजरूलहक के पोते अब्दुल्लाह फारूकी का अकीदत से मनाया गया चालीसवां। चादरपोशी, फातेयाखानी और इशाले शबाब के लिए मिलाद का हुआ आयोजन। हुसैनगंज प्रखंड के फरीदपुर स्थित आशियाना दरगाह के सज्जादानशीन रहे अब्दुल्लाह फारूकी का जश्न ए चेहल्लुम (चालीसवां) पूरे अदब और एहतराम के साथ सोमवार को मनाया गया। इस मौके पर मोकरीर और शायरों ने अपने कलाम पेश कर मौलाना की शख्सियत को बयां किया। साथ ही दीगर क्षेत्रों से आए उलमाओं ने तकरीर के जरिये अकीदत पेश की। जहां मौलाना मजरूलहक के पोते रहे अब्दुल्लाह फारूकी का निधन बीते जून के महीने में हो गया था। गैरतलब हो कि उनके नमाज़ ए जनाजा में सैकड़ों कि संख्या में लोग शामिल हुए थे। जहां सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने टि्वटर अकाउंट से टि्वट कर शोक व्यक्त किए थे। फिर एक एक करके मौलाना मजरूलहक के परिवार से वफात पाये सभी लोगों के कब्रों पर सामुहिक रूप से चालीसवां पर चादरपोशी कि गई।सोमवार को उनके इशाले शबाब को लेकर मिलाद शरीफ का भी प्रोग्राम हुआ। इसके पश्चात दिनभर क्षेत्र के सभी समुदायों के गरीब मज़लूम लोगों को दावते ए आम देकर खाना खिलाया गया। इसके अलावा कई मदरसों के बच्चों को भी खाना खिलाया गया। जबकि मदरसे से आये बच्चों ने उनके नाम पर कुरानख्वानी पढ़ा फिर मरहूम के मगफिरत के लिए सार्वजनिक रूप से सभी ने हाथ उठाकर दुआएं की। अब्दुल्लाह फारूकी के साहबजादे शदाब हुसैन ने बताया कि 19 जून को मेरे वालिद साहब भी इस फानी दुनिया को छोड़ कर कुच कर गये। जहां आशियाना का सरपरस्ती करने वाला सख्सीयत नहीं रहा।अब हम सब अपने प्रदादा के नक्शे कदम पर चल कर गांगा जमुनी तहजीब को निभाते हुए आगे बढ़ने कि बड़ी जिम्मेदारी है।इस दौरान लगातार पूरे दिन लंगर चलता रहा। अंत में मौलाना बदरे आलम ने मुल्क और अवाम की खुशहाली व कौमी एकता के लिए दुआ फरमाई।इस अवसर पर इलाके के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे थे।

हुसैनगंज प्रखंड में रविवार को पीस मीटिंग में एसडीएम के साथ शत-प्रतिशत जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में रविवार को पुनः शांति समिति की दूसरी मीटिंग एसडीएम राम बाबू बैठा के अध्यक्षता में आयोजित हुई। हालांकि इस बैठक में जिलाअधिकारी मुकूल कुमार गुप्ता भी उपस्थित होने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश नहीं पहुंचे। वहीं दैनिक भास्कर में जनप्रतिनिधियों कि नाराजगी कि खबर छपी थी।खबर यह थी कि सुचना के अभाव में पहली बैठक में अधिकांश जनप्रतिनिधि नहीं रहें शामिल।जिन्होंने ने नाराजगी जताया था।इस कारण रविवार को दूसरी बैठक आयोजित कि गई। जहां अधिकांश पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि पूर्ण रूप से शामिल थे। एसडीएम राम बाबू बैठा कि अध्यक्षता में शांति समिति कि दूसरी बैठक प्रारम्भ हुई। सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि शांतिपूर्वक आप सभी पर्व को मनाएं और असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रहें और प्रशासन को सहयोग करें। प्रशासन अफवाह व हिंसा फैलाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार हुसैनगंज थाना क्षेत्रों में पिछले वर्ष अलग-अलग पंचायतों में छोटी बड़ी हिंसक झड़पें हुई थीं। इसलिए प्रशासन इस बार एलर्ट मूड में है।जिसको लेकर प्रशासन जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सभी त्योहारों को आपसी सौहार्द एवं सद्भावना के साथ मनायेगी।बीडीओ ने कहा कि मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे के साथ शांति का पैगाम देने वाला पर्व है। इस पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जुलूस निकालने वाले कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।सीओ ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने आपसी सद्भाव और मिल्लत के साथ पर्व संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। वहीं उन्होंने कहा कि मुहर्रम में हुड़दंग करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। हिंसा फैलाने वाले पर एफआईआर दर्ज किया जायेगा।मुहर्रम को लेकर अखाड़ा निकलने वाला दिन यथा पांचवीं मुहर्रम और सातवीं मुहर्रम और अन्तिम दसवीं मुहर्रम को विषेश कर चिन्हित जगहों पर पुलिस बल मुस्तैदी से गश्ती करते हुए पुलिस बल तैनात रहेगी।मौके ,प्रमुख आशिया खातून पति रिजवान अहमद,मुखिया संघ अध्यक्ष हरेराम यादव,सैनूल्लाह उर्फ टुन्ना अंसारी, संदेश साह, राजिन्द्र राम,सफी अंसारी, नपं गोपालपुर से चेयरमैन इमाम जाकिर,उप चेयरमैन फहद अहमद अंसारी,जिप प्रतिनिधि हरिलाल गुप्ता कुमार अनूप,इस्तियाक अंसारी,जुल्फेकार अली भूटो,जैनुद्दीन मियां, मुखिया प्रतिनिधि रजनीश कुमार,सरपंच प्रतिनिधि शम्भू सिंह,अरमान खान, बाबू दिन आजाद,गुलाम शाबीर, राजेंद्र राम,राजद नेता शैलेंद्र कुमार यादव आदि दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।वही इनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे,अंचलाधिकारी सुनील कुमार, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी तब्बू खातून, मनरेगा पीओ विश्वजीत कुमार और थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव उपस्थित रहे।

हुसैनगंज में आवास नहीं मिलने पर एक व्यक्ति द्वारा बीडीओ और आवास सहायक को गाली देने का विडियो हो रहा है वायरल। हुसैनगंज में बीडीओ और आवास सहायक का वीडियो हो रहा है वायरल, हथौड़ा में चुनावी अदावत को ले बगावत। हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र में बीते एक माह से सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें हथौड़ा पंचायत का नाम लेकर एक व्यक्ति द्वारा पंचायत प्रतिनिधि सहित स्थानीय बीडियो एवं आवास सहायक को भद्दी भद्दी अश्लील गालियां देने का वीडियो फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है।उस वायरल वीडियो में चुनावी रंजिश को लेकर प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने कि बात कही जा रही है। हालांकि यह वीडियो छोटे लाल के फेसबुक आईडी से वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि मुझे पूरी तरह से आवास के नाम पर प्रताड़ित किया गया है। मैं दर-दर भटक रहा हूं, गुहार लगा रहा हूं लेकिन हमारे पंचायत के मुखिया विजय चौधरी को वोट नहीं दिए थे इसलिए वह हमें आवास का लाभ नहीं दे रहे हैं। इनके साथ प्रखंड के बीडीओ और आवास सहायक भी मिलीभगत से मुझे आश्वासन देकर भ्रमित कर परेशान कर रहें हैं। जिसके कारण मैं और मेरा परिवार सड़क पर जीवन यापन करने पर विवश हो गए हैं। वीडियो में बताया जा रहा है कि आवास को लेकर कई बार प्रखंड मुख्यालय के दरवाजा खटखटाया उसके बावजूद भी हमें आवास नहीं मिला जिसको लेकर मैं काफी मजबूर लाचार एवं पीड़ित होकर अपनी आवाज सोशल मीडिया के तहत सारी आपबीती बताया कि मैं आवास के लिए सीएम,पीएम और एसडीएम को पत्र लिखकर भेजा उसके बावजूद भी हमारी सुनवाई नहीं हुई। तथा कथित उसने अपने वीडियो के माध्यम से बताया कि मैं अति पिछड़ा धोबी जाति से आता हूं।इसलिए मुझे नीच दिखाते हुए हमें आवास नहीं दिया जा रहा है। उसने लंबी रिकॉर्डिंग कर अपने फेसबुक आईडी छोटे लाल के नाम से पोस्ट किया है।वह पोस्ट जिले में खूब वायरल हो रहा है जिसको लेकर कई प्रकार की चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जबकि छोटेलाल बैठा द्वारा पोस्ट वीडियो में कहा जा रहा है कि हमारे द्वारा मुस्लिम मुखिया और सरपंच को पंचायती चुनाव में वोट डाला गया जिसको लेकर दूसरे जाति के मुखिया हमारा विरोध कर रहा है और वह जानबूझकर हमें आवास और किसी प्रकार के सरकारी लाभ नहीं दे रहा है। कई बार गुहार लगाए कई बार हमने उससे मांगा कि मेरा हक तो दो उसके बावजूद भी नहीं दे रहा है। उसने आरोप एवं गाली देते हुए कहा है कि आवास सहायक ने भी हमारे साथ छल किया इसके अलावा स्थानीय प्रखंड बीडियो को भी कोसते हुए कहा है कि मुस्लिम समुदाय को मान सम्मान देता है वहीं पिछड़े हिंदू समाज लोगों से नफ़रत करता है। वहीं जिला में यह वायरल वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है। इस वीडियो को देख एवं सुनकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाला पंचायत हमेशा सुर्खियों में रहता है। एक बार फिर हथौड़ा पंचायत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। जिसको देखने के बाद काफी अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर के गालियां दी गई हैं। हालांकि कई बार उस व्यक्ति द्वारा एक ही वीडियो को छोटेलाल नाम से फेसबुक पर वायरल किया जा रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि जिनको नौकरी है और पक्के मकान है उनको प्रधानमंत्री आवास हमारे पंचायत में दिया जा रहा है लेकिन मैं एक गरीब मजबूर पीड़ित को ठुकराया जा रहा है।मैं अपनी जमीन का कागजात मकान सब कुछ दिखा चुका हूं उसके बाद भी हमारे से चुनावी रंजिश एवं अती पिछड़ा जाति होने के नाते भेदभाव किया जा रहा है।

छपियाँ में कल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का होगा आयोजन हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र का छपिया में कल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा वेदों के इस नेत्र जांच शिविर में आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंचेंगे वह मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का चयन किया जाएगा वह चयन करने के उपरांत उन्हें अखंड ज्योति आंख हस्पताल मस्तिष्क में भर्ती कराया जाएगा जहां उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा साथ ही साथ निशुल्क चश्मा वह दबाव का वितरण भी अखंड ज्योति आंख अस्पताल के द्वारा किया जाएगा इस मौके पर अमित वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक अमित सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे

पोखरा में मछली डालने के विवाद में दो गुटों में झड़प 10 लोगों पर प्राथमिकी। संसू, हुसैनगंज(सिवान) थाना क्षेत्र के सिधवल में 19 जुलाई को पोखरे में मछली के बीज डालने को लेकर आपसी दुश्मनी के चलते एक समुदाय के दर्जनों लोगों ने जाति सूचक गाली गलौज करते हुए दलित समुदाय के लोगों पर एकाएक हमला कर घायल कर दिए। इसमें चार पांच व्यक्ति घायल हो गए। इस संदर्भ में जवाहर राम,मनोज राम,लालबहादुर राम एवं लालजी निराला ने सामुहिक आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि 19 जुलाई को हमलोग अपने पोखरे में मछली का बीज डालकर लौट रहे थे। इसी बीच बिंदेश्वरी यादव,उपेंद्र यादव उर्फ लड्डू,सुनील यादव, ओसिहर यादव,जितेंद्र यादव,अनिल यादव,अजीत यादव,इंद्रजीत यादव,नारद यादव एवं चन्द्रमा यादव ने हरबे हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला कर दिए। जिससे सिर में गंभीर चोटें आई हैं।साथ ही जवाहर राम के पॉकेट से 25 हज़ार नगदी,सोने की चेन एवं एंड्रॉयड फोन छीन लिए। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है।

हुसैनगंज थाना परिसर में आज थाना क्षेत्र में शांति के उद्देश्य से पूजा पाठ का आयोजन किया गया जिसमें थाना के प्रभारी विजय कुमार यादव शिव सुनील कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे हो कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से प्रकांड विद्वानों के द्वारा पूजा अर्चना आयोजित की गई साथी सात अन्य गणमान्य लोग भी इस मौके पर मौजूद रहे