Transcript Unavailable.

गोरिया कोठी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर होने वाले मोहर्रम पर्व को देखते हुए जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। इस संदर्भ में गोरियाकोठी अंचलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई। अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि चिन्हित जगह पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।

गोरिया कोठी थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में गोरिया कोठी के आंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।अंचल कर्मियों ने बताया कि आपसी सहमति बनाते हुए गोरिया कोठी थाना परिसर में लगे जनता दरबार में कुल 10 मामलों का निपटारा किया गया।

गोरियाकोठी पुलिस ने 5 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अनूप कुमार पिता सुदर्शन राम घर विन्दवल थाना गोरिया कोठी के रहने वाले के रूप में हुई है। जिन्हें शराब बेचने के आरोप में श्रीमान जेल भेज दिया गया।

गोरियाकोठी पुलिस द्वारा सरारी गांव निवासी राजूराम के हुए हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया इस संबंध में गोरियाकोठी पुलिस द्वारा जानकारी दी गई गोरियाकोठी पुलिस ने बताया कि कांड -207/23 dt 21/7/23 धारा-302/34/120(B)ipc 27 arms act 3(2)(v)sc/st act के अभियुक्त(1)जीतू मिश्रा पिता हरेराम मिश्रा(2)मन्नु आलम पिता मंसूर आलम दोनों घर सरारी थाना गोरियाकोठी को गिरफ्तार किया गया हैं।

गोरियाकोठी अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 13 लोगों द्वारा दिया गया आवेदन इस संबंध में अंचल कर्मी द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार को अंचल कार्यालय में 13 लोगों ने जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर अपने अपने आवेदन जमा किए हैं।

गोरिया कोठी प्रखंड के गोरिया कोठी में होने वाले यज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।आपको बताते चलें कि गोरिया कोठी प्रखंड के गोरिया कोठी में होने वाले यज्ञ को कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में दर्जनों की संख्या में पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लिया। वही कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए।

गोरिया कोठी में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को भी आशा कार्यकर्ता हड़ताल रही ।आपको बताते चलें कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर पिछले दिनों से हड़ताल जारी है। वहीं आशा कार्यकर्ताओं ने गोरिया कोठी स्थित सरकारी अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन भी किया तथा अपनी मांगों के समर्थन में जबरदस्त नारे भी लगाए।

गोरिया कोठी प्रखंड के गोरिया कोठी में एक निजी स्कूल में रविवार को बच्चों को रोजगार देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम हरियाणा से आई हुई कंपनियों के प्रतिनिधि ने भाग लिया। प्रतिनिधियों द्वारा बच्चों को जवाब देने के लिए उनके इंटरव्यू लिया गया इस संबंध में कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दी गई। बताते चले कि कुल 80 बच्चों का जॉब के लिए कंपनियों द्वारा कलेक्शन किया गया।