गोरिया कोठी प्रखंड के गेहुआ गांव के समीप हुए सड़क दुर्घटना में बबलू शाह के मौत के बाद से पोस्टमार्टम कर शव जैसे हैं शनिवार को घर पहुंचा पूरे घर में कोहराम मच गया। आपको बताते चलें कि सिवान जिले के बड़का गांव के रहने वाले बबलू साह अपने ननिहाल नाना के घर आए हुए थे तभी सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।

गोरिया कोठी थाना परिसर में शनिवार को अंचला अधिकारी तथा थाना अध्यक्ष द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से आए हुए लोगों के जमीनी विवाद का निपटारा किया गया।इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई अंचल कर्मियों ने बताया कि कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए कुल 14 मामलों का निपटारा किया गया।

गोरियाकोठी सरकारी अस्पताल के सामने आशा कर्मियों द्वारा शुक्रवार को भी अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया बताते चलें कि आशा कर्मी इन दिनों हड़ताल पर चल रही है। वहीं आशा कर्मी सरकार से समान वेतन की मांग कर रही हैं।

गोरिया कोठी प्रखंड के अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर शुक्रवार को 14 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी । बताते चलें कि अंचलाधिकारी के नेतृत्व में जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया जाता है।

गोरिया कोठी प्रखंड के गेहुआ गांव के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई मृतक की पहचान सिवान जिले का बरका गांव के रहने वाले बबलू शाह के रूप में हुई है। घटना के बाद से पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गोरिया कोठी प्रखंड के सैदपुरा में 2 अगस्त को होने वाले पैक्स प्रबंधन समिति के चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है ।वह बूथों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए ताकि किसी भी तरह की चुनाव के समय कोई असामाजिक तत्व गड़बड़ी न फैला सकें।

गोरिया कोठी प्रखंड के विभिन्न जगहों पर मंगलवार को पूर्णिमा के अवसर पर मंगला गौरी पूजन करने को लेकर विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना की जा रही थी।

साहिब दरबार द्वारा गोरिया कोठी प्रखंड के गोरिया कोठी में रविवार को फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन कराया गया। फ्री मेडिकल कैंप के आयोजन के दौरान सैकड़ों लोगों का मुफ्त इलाज किया गया। इस संबंध में कैंप में पहुचे डॉक्टर द्वारा जानकारी दी गई।