दरौदा प्रखंड क्षेत्र में पडरहे कड़ाके की ठंड से बचने को लेकर आलव जल रहे हैं प्रखंड क्षेत्र में लगता कई दिनों से करके की ठंड पड़ रही है जिसके कारण लोगों के जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही लोग ठंड से बचने को लेकर जगह-जगह अलाव जला रहे हैं तथा अलाव का सहारा ले रहे हैं

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में घने कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है जिसके कारण लोगों को आने-जाने में मैं परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गाड़ियों की व्यवस्था धीमी हो जाने के कारण मुख मार्ग पर चलने वाली गाड़ियां काफी धीमी चल रही है

Transcript Unavailable.

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रसाशन की तैयारी जोरों पर चल रही है। ईवीएम वैन सीवान जिला के आठो विधानसभा के प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोगो को जागरूक कर रही है। इसी बीच मैरवा नगर के मतदान केंद्रों पर ईवीएम वैन पहुंचा। जहां जिला के मास्टर ट्रेनर अजीत कुमार शर्मा ने मतदान केंद्र संख्या 85 से 100 मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और विविपेट से मतदान कराया गया। वही मतदान करने वाले लोगो ने ईवीएम से मतदान कर संतुष्टि जाहिर किया। ट्रेनर ने बताया की मतदान के दौरान होने वाली परेशानियां या जिस उम्मीदवार को वोट गया या नही इसका सत्यापन लोगो के बीच किया गया। उन्होंने लोगो से कहा कि जिस उम्मीदवार को वोट दिया गया। उस उम्मीदवार को वोट पड़ा कि नही। वह विविपेट मशीन में देखना है। और सात सेकेंड में विविपेट से पर्ची भी गिरेगी। जिसमे उम्मीदवार का नाम तथा चुनाव चिन्ह रहेगा। वोट करते समय विविपेट मशीन से गिरने वाले पर्ची को जरूर देख कर बाहर निकले। अगर किसी तरह की कोई समस्या है तो उसे मतदान पदाधिकारी से शिकायत कर सकते है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार में शराब बंदी के बाद भी शराब का अवैध कारोबारी ठमने का नाम नहिं ले रहा हैं. वहीं शराब कारोबार में जहां पुलिस डाल-डाल तो शराब कारोबारी पात -पात का लुका छुपी का खेल खूब चल रहा हैं. फिर एक बार शराब के नशे में धुत व्यक्ती और हाथ में शराब का पाउच लेकर झूमते हुए का वीडियो वायरल हो रहा हैं. ये वायरल वीडियो महाराजगंज क्षेत्र के लकड़ी नवीगंज प्रखंड का बताया जा रहा हैं. जबकि पुलिस प्रशासन खूब दावा करती है कि शराब बंदी पूरी तरह लागू है क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार नहिं हो रहा है. इस शराब के नशे में और शराब लेकर प्रदर्शन करने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस पर सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा हैं. जब इस वायरल वीडियो के बारे में डीएसपी राकेश कुमार रंजन से फोन पर बात हुई तो बताए कि पूरा मामाला संज्ञान में आया है वायरल वीडियो की जांच की जा रहीं है जांच के बाद उचित करवाई की जाएगी. शराब के अवैध कारोबार पर सघन छापेमारी कर जप्त किया जाएगा .

सिवान जिले के आन्दर प्रखण्ड के ग्राम जयजोर में रविवार को भाकपा माले ने कैडर कन्वेंशन का आयोजन किया. बैठक कि अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव का० युगल किशोर ठाकुर ने की. कन्वेंशन में देश के वर्तमान राजनीति पर कार्यकर्ताओं से बात चीत किया गया. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि कर्पूरी ठाकुर जयंती से गांधी जी के शहादत दिवस तक यानी 24 से 30 जनवरी तक जनसंकल्प अभियान चला कर पदयात्रा के माध्यम से संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ भाजपा हटाओ देश बचाओ जनसंकल्प अभियान चलाया जायेगा. वही का.युगल किशोर ठाकुर ,योगेंद्र यादव यादव,संयुक्त रूप से कहा भाकपा माले ने संध बिग्रेड द्वारा राम मंदिर के नाम पर उन्माद फैलाने और लोकतंत्र का गला घोंटने के महाअभियान की साजिश के भंडाफोड का निर्णय लिया है भाजपा के द्वारा धार्मिक उन्माद फैला कर 2024 का चुनाव जीतने के लिए देश को आग में झोंकने के लिए आतुर है. वही भाकपा माले के द्वारा जन संवाद यात्रा 27 जनवरी को अलग अलग टीम के द्वारा आन्दर प्रखण्ड के भिन्न भिन्न पंचायतों से जन पदयात्रा निकला जायेगा. इस कैडर कन्वेंशन में पूर्व जिलापार्षद शीतल पासवान,पूर्व जिलापार्षद योगेंद्र यादव,ललन यादव,मुन्ना साह, कृष्णा राम,प्रेम राम,चन्द्रभान ठाकुर,श्रीराम मांझी,दीनानाथ राम,पप्पू यादव,रामउद्वार दुबे,आदि उपस्थित थे.

रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित चर्चित शहीद मैदान में शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शहीद कप 2024 का चौथा और आखिरी लीग मैच रविवार को बनारस की BHU व एयर इंडिया के बीच खेला गया।एयर इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 116 रन बनाई. जबाब में BHU ने 18वें ओवर में 117 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।मैच को जीतने के साथ ही BHU सेमीफाइनल की चौथी टीम बन गई। 4 ओवर में 15 रन देकर महत्वपूर्ण 3 विकेट लेने वाले BHU के खिलाड़ी राहुल यादव को मैन ऑफ द मैच चुनकर पुरस्कृत किया गया। मैदान के चारो तरफ मौजूद हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने खेल का भरपूर आनंद उठाया।

सिवान जिला के जीरादेई थाना क्षेत्र के सूरवल गांव में पुराने विवाद में दो भाइयों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान सुरवल गांव निवासी खुशबू खातून, मुन्ना अलीव, नजबूल परवीन के रूप में हुआ है। घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि घर के बाहर सभी लोग बैठे थे। उसी दौरान बड़े भाई के द्वारा पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज किया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने लाठी- डंडे से हमला कर दिया।