हसनपुरा सिवान।हसनपुरा के करमासी स्थित रामेश्वर महादेव शिव मंदिर के परिसर से कड़ी सुरक्षा के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली गई। जहां रविवार को शिव मंदिर से गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े, ढ़ोल नगारे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर मलाहीडीह के रास्ते हसनपुरा, अरंडा के रास्ते शिवाला घाट पहुंचा। जहां आचार्य अजीत मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद स्थानीय वाण गंगा ( दाहा नदी ) जल भरी कर पुनः करमासी शिव मंदिर पहुंचा। इस दौरान कलश यात्रा में क्षेत्र के आसपास के १००१ महिलाएं व कुंवारी कन्याएं शामिल हुई।
सिवान जिला के भगवानपुर प्रखंड प्रमुख हरेन्द्र पासवान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बीडीओ को सौंपा गया। प्रखंड के 28 में से 19 सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन की प्रतिलिपि बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. कुंदन को दी गई। पूर्व प्रमुख सह बीडीसी सदस्य रामजी चौधरी के नेतृत्व में बीडीसी सदस्य पहले प्रमुख के कक्ष में अविश्वास प्रस्ताव देने के लिए गए लेकिन कार्यालय बंद होने के कारण बीडीसी सदस्यों ने बीडीओ से मिलकर उन्हें अविश्वास प्रस्ताव की प्रतिलिपि सौंपी। इसमें विक्षुब्ध बीडीसी सदस्यों ने प्रमुख के खिलाफ अनेक आरोप लगाए हैं। जिसमें प्रमुख पद के दायित्व का निर्वहन नहीं करने, समयानुकूल पंचायत समिति की बैठक नहीं बुलाने तथा विभागीय कार्य को प्रभावित करने, विकास कार्यों में कुछ हीं प्रादेशिक क्षेत्रों को प्रमुखता देने, निर्वाचित बीडीसी सदस्यों को मान सम्मान नहीं देने, कार्यालय में नियमित उपस्थित नहीं रहने, महिला पंचायत समिति सदस्यों को सम्मान नहीं देने तथा प्रमुख कार्यालय में बिचौलियों का बोलबाला होने का आरोप लगाया
सिवान व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता सोमवार 22 जनवरी को न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखेंगे। इस प्रकार का निर्णय अधिवक्ता संघ के निगरानी समिति द्वारा एकमत से लिए गये निर्णय के आलोक में संघ के संयुक्त सचिव मोकलीमुल्लाह ने पत्र प्रेषित कर सबको अवगत कराया है। संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में अधिवक्ता संघ भवन में निगरानी समिति व अन्य अधिवक्ता की बैठक आहूत की गयी। बैठक में रामलला प्राणप्रतिष्ठा के निमित्त पूरे देश भर में किया जा रहे हैं। पूजा- अर्चना को देखते हुए निर्णय लिया गया कि प्रथम पहर में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा अयोध्या राम जन्म भूमि के पावन मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच की जायेगी। इस अवसर पर प्रत्येक घरों में भी साफ सफाई पूजा आदि बहुजन समाज करेंगे। ऐसी स्थिति में न्यायिक कार्य का संपादन करना भी अधिवक्ताओं के लिए मुश्किल होगा। इसलिए अधिवक्ताओं ने निगरानी समिति एवं संयुक्त सचिव को सुझाव दिया कि सामूहिक रूप से न्यायिक कार्य से अलग रखा जाय। वैसे भी बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति को पत्र लिखकर 22 जनवरी को अवकाश के लिए निवेदन किया गया है।
सिसवन सीवान।सिसवन प्रशासन द्वारा रविवार को सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया।बताते चले कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रशासन द्वारा काफी सतर्कता बरती जा रही है। फ्लैग मार्च के दौरान सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, सिसवन अंचला अधिकारी सतीस कुमार, सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव सहित पुलिस बल के साथ सिसवन प्रखंड क्षेत्र के गयासपुर, रामपुर,सिसवन जई छपरा, सहित अनेक जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया ।
सिसवन सिवान।सिसवन प्रखण्ड के बघौना स्थित जई छपरा गांव के मनोकम नाथ मंदिर परिसर में रविवार से 24 घंटा के अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गई।गाजे बाजे के साथ रंग बिरंगे परिधानों में सुसज्जित होकर महिलाएं कलश लिए पूजा स्थल से चलकर उथरना,चटया होते हुए सरयू नदी किनारे पहुंचे। सभी श्रद्धालु भक्त जय श्री राम जय श्री कृष्ण का जय जयकारा करते चल रहे रहे थे।आचार्य अनूप मिश्रा के मंत्रोच्चारण के साथ जल भरी का रस्म कराया।जलभरी के पश्चात पूजा अर्चना के साथ हरे कृष्णा हरे राम का हरीकीर्तन प्रारम्भ हुआ।पूर्व उप प्रमुख आनंद पाण्डेय ने बताया कि अयोध्या में होने वाले श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहां अखण्ड अष्टयाम का आयोजन हो रहा है। मौके पर मुन्ना यादव,सत्यानंद पाण्डेय, अजय पाण्डेय,संजीव पाण्डेय,मनोज सिंह,विस्वा नंद चौबे,बुटन लाल श्रीवास्तव, सुरेश पाण्डेय,हीरा यादव,जोगिंद्र चौरसिया सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
सिवान उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान के दौरान 24 कार्टून शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस मामले में उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान मैरवा थाना क्षेत्र के विजईपुर मोड़ पर यूपी के तरफ से आ रही सेंट्रो कार को रोक कर जांच की। जहां 24 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया। वही दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान उत्तर प्रदेश के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बहियारी गांव निवासी सदावत मद्धेशिया का पुत्र गणेश व सीताराम का पुत्र पंकज जायसवाल के रूप में हुआ है। वहीं शराब से भारी कार को जप्त कर लिया गया है। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की एएसआई प्रियंका कुमारी, रंजीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। addiction investigation visit police
सिवान: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पीतांबर रंग के अक्षय चावल के वितरण के साथ ही 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने के लिए दीयो का वितरण के लिए गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का नेतृत्व भाजपा नेता मंगल पांडेय ने किया। जिसमें विधायक देवेशकान्त सिंह और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। शोभायात्रा के दौरान जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। राजा राम जानकी की भव्य झांकी ने लोगों का मन मोह लिया।
रघुनाथपुर सिवान। रघुनाथपुर प्रखंड के खुजवा में स्थित एक विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सरकार द्वारा चलने वाले विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारीदी गई।बताते चलें कि उच्च माध्यमिक विद्यालय खुजवा में शिक्षा संवाद की संगोष्ठी 21जनवरी दिन रविवार को आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती मीनू कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही। उन्होंने सरकार द्वारा चलने वाले विभिन्न योजनाओं के विषय में कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी।इस के पहले प्रधानाध्यापक ने मुख्य अतिथि महोदया को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत राज खुजवा मुखिया श्रीमती आरती देवी मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव कुमार ने की। बता दें कि उच्च माध्यमिक विद्यालय खुजवा में बिहार सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में संचालित की गई छात्रों के हित में लाभकारी योजनाओं को ध्यान में रखकर छात्रों एवं अभिभावकों के जागरूकता के लिए शिक्षा संवाद की संगोष्ठी आयोजित की गई।
सिवान यूथ इंडिया जिला कमेटी की बैठक जिला अतिथि गृह में आयोजित की गई। जिसमें आगामी 24 जनवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज में जदयू द्वारा समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह में शामिल होने पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुर्तुजा अली कैसर उपस्थित हुए।बैठक को संबोधित करते हुए मुर्तुजा अली कैसर ने कहा कि सिवान से यूथ इंडिया कमेटी के नेतृत्व में सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ में युवा पटना के वेटनरी कॉलेज में आयोजित कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह में शामिल होंगे। बैठक में सुशील गुप्ता, शिबू शम्स, रंजीत यादव, सानू अहमद सिद्दीकी, धर्मेंद्र पंडित, वैस अकरम, नुरुल होदा अंसारी , बैरिस्टर यादव, नेयाज अली एवं राणा पासवान उपस्थित रहे।
सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के खुजवा पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शिक्षण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें स्थानीय मुखिया शिक्षक पदाधिकारी अभिभावक छात्राएं शिक्षक सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे इसमें कई मुद्दे पर चर्चाएं की गई school