सिवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के चार पंचायतों में पंचायत उपचुनाव के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है। जहां दो वार्ड सदस्य पद व तीन पंच सदस्यों के लिए चुनाव होना है, जिसके लिए अभ्यर्थियों के लिए नामांकन तिथि नौ दिसंबर से 15 दिसंबर तक, समीक्षा की तिथि 16 से 18 दिसंबर तक, नाम वापसी 20 दिसंबर और मतदान 28 दिसंबर तथा मतगणना 30 दिसंबर को होनी है। जिस पंचायत में उपचुनाव होना है उनमें रजनपुरा पंचायत के वार्ड 4 और 5 तथा तेलकथू पंचायत के वार्ड 10 में ग्राम कचहरी के पंच सदस्य तथा शेखपुरा पंचायत के वार्ड 5 व लहेजी पंचायत के वार्ड 10 में वार्ड सदस्य के पदों का चुनाव होना है। यह जानकारी बीडीओ राजेश्वर राम ने दी।

सिवान:बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जनता दल यूनाइटेड के द्वारा बुधवार को संविधान बचाओ मार्च का आयोजन किया गया है। संविधान बचाओ मार्च जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह के नेतृत्व में राजेन्द्र पथ से निकलकर गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर पार्क तक पहुंचा। जहा जदयू नेता चंद्रकेतु सिंह, संतोष बांसफोर, सुनील कुमार समेत तमाम नेताओं ने बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश की मोदी सरकार बाबा साहब के बने संविधान को खत्म कर देना चाहती है। यह सरकार लोकतंत्र पर लगातार कुठाराघात कर रही है। लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी संविधान को खत्म नहीं होने देगी जिसको लेकर आज संविधान बचाओ मार्च निकाला गया है।

सिवान जिला पंचायत राज के तत्वावधान में जिला परिषद सभागार में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में विभागीय स्तर से प्रसारण के माध्यम से प्रसारित कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। जिसमें जल संचयन को बढ़ावा देने, जन जागरूकता फैलाने एवं इसके निमित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सार्वजनिक आहर पाईन, जलाशय, तालाब, कुओं का जीर्णोद्धार तथा सोख्ता निर्माण पर बल दिया गया। मौके पर जिप अध्यक्ष संगीता देवी की उपस्थिति में जिला परिषद सभागार में तकनीक का प्रयोग कर ड्रिप इरीगेशन को बढ़ावा देने, सरकारी व सार्वजनिक भवनों पर जल संचयन करने, जलवायु परिवर्तन से होने वाले खतरों से सावधान करने, पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण आदि विषयों पर परिचर्चा की गई। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सिसवन सिवान।सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में सिसवन थाना पुलिस द्वारा जानकारी दी गई सिसवन थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना का आधार पर सिसवन गांव में छापेमारी की गई जहां पर पप्पू माझी को नशे की हालत में पाया गया वहीं आरोपी पप्पू मांझी को मेडिकल जांच करने के बाद से आगे की कार्रवाई करने हेतु सिवान न्यायालय भेज दिया गया।

रघुनाथपुर सिसवन मुख्य मार्ग पर नेवारी गांव के पास में ठोकर से टकराकर असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गए जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक सिसवन के तरफ से आ रहा था शाम के वक्त अंधेरी होने के कारण उसकी बाइक एक ठोकर से टकरा गई जिसकी कारण बाइक चालक असंतुलित होकर अच्छा किनारे से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक मांझी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है

हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में होने वाले कचरा प्रबंधन के कार्यों की हसनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने पंचायत में पहुंचकर लोगों से इस कार्यों में सहयोग करने को लेकर अपील की। बताते चले की पंचायत के वार्डों के सभी घरों से कचरा का उठाव किया जाता है कचरा के उठाव को लेकर लगने वाले शुल्क को समय पर लोगों द्वारा जमा करने को लेकर भी उनके द्वारा कहा गया।वहीं कई जगहों पर कर्मियों द्वारा कचरा उठाव को लेकर लगने वाले शुल्क की वसूली भी की गई।

रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 6 लोगों द्वारा दिया गया आवेदन।रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 6 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। आंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा आवेदन दिया गया।

सिसवन सीवान। सिसवन प्रखंड के सिसवन अंचला अधिकारी द्वारा जमाबंदी में होने वाले आधार सीडिंग के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अंचला अधिकारी सतीश कुमार द्वारा जमाबंदी से आधार सीडिंग के कार्यों में तेजी लाने को लेकर कहा गया।बताते चलें कि बिहार सरकार द्वारा जमाबंदी से आधार सीडिंग करने को लेकर कार्य कराए जा रहे हैं

रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाईयों को लेकर सिवान जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को मार्च तक निरस्त कर दिया गया है। कई ट्रेनों को सप्ताह में तीन दिन चलाने का भी फैसला लिया गया है। यही कारण है कि खासकर दिल्ली और पंजाब जाने वाली यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। मालूम हो कि जिन ट्रेनों को पूर्ण रूप से निरस्त कर दिया गया है इनमें सीतामढ़ी आंनद बिहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस, बरौनी अम्बाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस शामिल है। इस रूट की सबसे पुरानी ट्रेनों में शुमार लिच्छवी एक्सप्रेस 2 मार्च तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस, कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

सिवान: व्यवहार न्यायालय में 9 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। जिसमें सुलह और आपसी समझौता के आधार पर विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह स्थानीय जिला और सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक द्वारा 14 बेंचो का गठन किया गया है। जिला विधि की सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार राय ने बताया की बेंच संख्या एक पर षष्ठम अपर जिला और सत्र न्यायाधीश श्रीमती प्रतिभा एवं अधिवक्ता संगीता सिंह, वही बेंच संख्या दो पर अष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशि भूषण कुमार और अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह नंबर वन, बेंच संख्या तीन पर ऐसीजेएम एक राजीव कुमार द्विवेदी व अधिवक्ता बृजेश कुमार दुबे होगे। इस तरह कुल 14 बेंचो का गठन किया गया है।