दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 0 से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को बीसीजी समेत अन्य बहू प्रतिरोधक क्षमता की टिका दी गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लगभग डेढ़ दर्जन के करीब में महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई हुई थी जहां बच्चों को बीसीजी खेसरा विटामिन ए सहित अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता की टिका दी गई

Transcript Unavailable.

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को हसनपुरा नगर पंचायत के अलावे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार मनाते हुए बच्चों को बाल अधिकार, बाल विवाह, बाल शोषण से संदर्भ जानकारी दी गई। चेतना सत्र के दौरान सहुली के टोला प्रसादीपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में फोकल शिक्षकों ने बच्चों को बाल अधिकार की जानकारी दी। बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार के बारे बताया कि सरकार 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा का अवसर प्रदान करती है। बाल विवाह की जानकारी देते हुए बताया गया कि कम उम्र में शादी नहीं करानी चाहिए, इसके लिए लड़कियों को कम से कम 18 वर्ष एवं लड़कों के लिए 21 वर्ष की उम्र होनी चाहिए। कम उम्र में शादी करवाना अपराध है। बच्चों को बाल शोषण की जानकारी देते हुए बताया गया कि बच्चें गुड टच एवं बैड टच को पहचाने, कोई शारीरिक या मानसिक उत्पीड़न करे उसका विरोध करें एवं इसकी जानकारी अपने माता पिता या अभिवावक व शिक्षकों से कहें। दोस्तों से हमेशा अच्छे से पेश आए, गलत शब्दों का प्रयोग न करें, अपने साथियों को न डराए हमेशा मित्रवत व्यवहार रखें, खेलकूद के लिए सही समय निकाले। घर में हमेशा माता पिता या अभिभावक के साथ रहें, कही गलत हो रहा हो तो तुरंत सहायता के लिए चाइल्ड लाइन की हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क करें। मौके पर फोकल शिक्षकों यथा दयाशंकर प्रसाद, कृष्णानंद त्रिपाठी, जनार्दन राम, छट्ठू राम, दिलीप कुमार, संगीता कुमारी, ब्रिजेन्द्र कुमार पांडेय, कुमारी पुष्पा, आलमगीर रिजवी सहित एचएम व बच्चे उपस्थित थे।

सिसवन थाना परिसर में जमीनी विवाद का हुआ निपटारा। बताते चले कि सिसवन थाना परिसर में शनिवार को जमीनी विवाद का निपटारा किया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया की प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा दिए गए आवेदन पर आपसी सहमति बनाते हुए तीन जमीनी विवाद का निपटारा किया गया।

हसनपुरा सिवान। हसनपुरा प्रखंड के अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर शुक्रवार को तीन लोगों द्वारा आवेदन जमा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिए गए हैं।

सिवान जिले के आंदर थानाध्यक्ष कुमार वैभव को शराब तस्करों के साथ पार्टी करना भारी पड़ते नजर आ रहा है. डीआईजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष कुमार वैभव को सस्पेंड कर दिया है उन्होंने बताया है कि कुछ दिन पूर्व शराब तस्करों के साथ थानाध्यक्ष का पार्टी करते वीडियो वायरल हुआ था और जांच में शराब तस्करों से साथ साठ- गाठ का मामला भी पाया गया है. इसके बाद सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

सिवान जिला मुख्यालय के डॉक्टर्स कॉलोनी में जीके पैथोलॉजी का उद्घाटन बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शरद यादव, डॉक्टर अशरफ अली, डॉक्टर शशी भूषण सिंह, डॉक्टर नवल किशोर, डॉक्टर अभिषेक, डॉक्टर इंद्र मोहन, डॉ राम इकबाल गुप्ता समेत तमाम जनप्रतिनिधि और चिकित्सा जगत से जुड़े लोग शामिल हुए हैं। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन होने से यहां पर सस्ते दरों पर जनता को बीमारी जांच होगी।

सिवान: मैरवा थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में शराब के नशे में धुत युवक ने मारपीट कर कई लोगो को घायल कर दिया है। स्थानीय मुखिया अजय भास्कर चौहान ने घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें एक की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में घायल मनीष कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.