Transcript Unavailable.

बिहार के सिवान जिला के बसंतपुर से मुन्ना ठाकुर की रिपोर्ट: बसंतपुर नगर पंचायत में कई योजनाएं लंबित, सड़कों पर लगा पानी।

बिहार के सिवान जिला से अजय कुमार की रिपोर्ट: जिले में 9 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर बैठक की गई।

बिहार के सिवान जिला से अजय कुमार की रिपोर्ट: शहर मुख्यालय सहित सभी प्रखंड मुख्यालयों पर भाजपा वाले द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के नीतियों के विरुद्ध खिलाफ विरोध में से निकल गया

बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिला स्थित बड़हरिया के कोइरीगांवा पंचायत का महिला खाद्य सुरक्षा समूह हरदियां और भोपतपुर पंचायात स्थित अंबे महिला कृषक हित समूह की महिला किसान व्यापक पैमाने पर बटन मशरूम का उत्पादन कर रही हैं। आत्मा सीवान के तत्वावधान में गठित इन समूहों की महिला किसान अपने बुलंद हौसले से नया कीर्तिमान बना रही है। इन समूहों की महिला किसान यदि अपने घरों पर इसी तरह मशरूम का उत्पादन करती रहीं तो वह दिन नहीं है जब बड़हरिया मशरूम उत्पादन का हब बनेगा। युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिलेगा और मशरूम उत्पादक महिला किसान आत्मनिर्भर बनेंगी।ये बातें हरदियां में आयोजित किसान पाठशाला में मशरूम की तुड़ाई में लगे प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने कहीं। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों को परंपरागत खेती के साथ ही मशरूम की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसे अपना कर महिला किसान न केवल आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत होंगी, बलकि वे आत्मनिर्भर भी बनेंगी। बीटीएम सतीश सिंह की देखरेख में आज पांचवें दिन मशरूम की तुड़ाई की गयी। जिसका वजन एक क्विंटल पांच किलोग्राम पाया गया।

सिवान जिला समाहरणालय सभागार मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक एवं राज्य स्तरीय दालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई इस दौरान लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव को सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न करने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

सिवान की जदयू सांसद कविता सिंह ने बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बड़हरिया - गोपालगंज मेन रोड थाना के बगल से पं दीनदयाल नगर जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। गोपालगंज रोड से बड़हरिया गांव में जाने वाली इस सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर आचार्य पं राकेश मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सांसद कविता सिंह ने पूजा कर और नारियल फोड़कर इस मार्ग का विधिवत शिलान्यास किया। भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र की पहल पर बनने वाली इस सड़क के जीर्णोद्धार से लोगों को बरसात के दिनों में होने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिल जाएगी। अगर सब कुछ ठीक- ठाक रहा तो जल्द ही यह सड़क बन कर तैयार हो जाएगी। मौके पर सांसद ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है।

सिवान जिला के दरौंदा प्रखंड के सवान विग्रह दलित बस्ती में सामन्ती ताकतों द्वारा पुआल के विवाद को लेकर दलितों को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसमें माले नेता जयशंकर पंडित समेत कई दलित घायल हो गए। इस घटना के बाद भाकपा माले के दरौली विधायक कामरेड सत्यदेव राम और जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा शुक्रवार को पीड़ितों से मिले। मौके पर विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि आज देश को आजाद हुये वर्षो बीत गया लेकिन आज भी सामन्ती पूंजीवादियों का दमन शोषण उत्पीड़न का शिशिला थमने का नाम नही ले रहा है। एक तरफ भाजपा और मोदी कह रहे कि भारत में अमृत काल चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ दलितों गरीबो को दो वक्त की रोटी भी ठीक से खाने नही दे रहा है। सामन्ती सोच रखने वाले लोग यह कैसा अमृत काल है कि दलित गरीबो पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि जल्द से जल्द कानूनी प्रक्रिया तेज कर इस तरह के सोच रखने वाले सामंतीओ पर प्रशासन शिकंजा कसे।

सिवान: दरौली थानाक्षेत्र के डुमरहर बुजुर्ग, डुमराहर खुर्द तथा नेपुरा गांव के मध्य गांव से करीब एक से डेढ किलोमीटर दूर सुनसान अरहर के खेत में एक करीब 16 वर्षीय युवती के शव को संदिग्ध अर्धनग्न अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।मृत युवती की पहचान डुमरहर गांव निवासी स्व० दिनेश राजभर की 17 वर्षीय छोटी पुत्री गीता कुमारी बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के द्वारा जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली स्थानीय ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र दरौली ले गये। जहाँ डाक्टरों ने युवती को मृत घोषीत कर दिया।सूचना पर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल सिवान भेज दिया। पिडित परिवार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गीता कुमारी सुबह सात बजे खेत की तरफ गई थी। काफी देर तक घर नही वापस आने के कारण परिजन इधर-उधर खोजने लगे। तभी गीता कुमारी को किसी ने संदिग्घ स्थिती में खेत में जमीन पर गिरा हुआ देखा। ग्रामिणों के द्वारा आनन फानन में दरौली प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र लाया गया। जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषीत कर दिया।घटना की सूचना जैसे ही पुलिस अधिकारियों की मिली तत्काल पुलिस उपाधीक्षक सिवान सदर तथा पुलिस इंस्पेक्टर मैरवा प्रभाग अपने दल बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौली पहुंचकर स्थानीय थानाध्यक्ष रौशन कुमार को घटना की वास्तविक कारण की जांच करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्थानीय थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना की वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए सीआईडी की फोरेंसिक टीम तथा जिला के तकनीकी सेल की टीम को बुलाने का आग्रह किया गया है। तत्काल घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्य सामग्रियों पर नजर रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर नजर रखे हुए हैं। । बहुत ही जल्द घटना के वास्तविक करण व इसमें संलिप्त दोषियों को ढूंढ निकाला जाएगा। ।

सिवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर में शुक्रवार को शंकर राय के घर में बम फेंक देने से तीन बच्चों के घायल हो जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी एसपी अमितेश कुमार ने एक विज्ञप्ति जारी कर दिया है उन्होंने बताया कि इस मामले में बसंतपुर थाना कांड संख्या -61 / 2024 दर्ज किया गया है. साथ ही घटना में शमिल तीनो प्राथमिक अभियुक्त ( 1 ) अजय कुमार पिता ठाकुर राम ( 2 ) अरविन्द कुमार , पिता - बुन्नी लाल राम ( 3 ) सुन्नी लाल राम , पिता- विष्णुदेव राम सभी साकिन बसंतपुर थाना बसंतपुर को गिरफ्तार किया गया है, वही घटनास्थल से एक जिंदा बम बरामद है जिसे निष्क्रीय करने हेतू बम निरोधक दास्ता को सूचना दी गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महारजगंज द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर जॉच किया गया हैं. विधि - व्यवस्था समान्य है एवं अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं.