बिहार के सिवान जिला से पूनम कुमारी की रिपोर्ट: जिले के हसनपुर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है
बिहार के सिवान जिले के रघुनाथपुर की रिपोर्ट: रघुनाथपुर बाजार स्थित बबुआ जी के मार्केट में सोमवार को जन सुराज कार्यालय का उद्घाटन किया गया. लोकसभा चुनाव से पहले जन सुराज के जिलाध्यक्ष इंतखाब अहम्मद के नेतृत्व में दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कार्यालय उद्घाटन के मौके पर मौजूद वक्ताओं ने यह स्पष्ट कर दिया की प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज 2025 में आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव लडेगी और जनता के मूड के अनुसार बिहार की तकदीर और तस्वीर दोनो बदल जाएगी. सभा में पूर्व मुखिया अजीत सिंह, पूर्व सरपंच टुन्ना सिंह, जितेन्द्र सिंह, अंकित सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
राहुल अखिलेश संदेश रथ आज आंदर प्रखण्ड के पतार बजार में सिवान जिले के कई प्रखण्डो का भ्रमण करते हुए पहुंचा. जिसका स्वागत किया गया , रथ के साथ चल रहे प्रो . ( डॉ . ) शशि भूषण पाण्डेय और श्री नागेन्दर कुमार सिंह के द्वारा बाताया गया की ये रथ - 26/11/2023 को सदाकत आश्रम कांग्रेस भवन से डॉ . अखिलेश प्रसाद सिंह जी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह जी जयंती के दिन हरी झण्डी दिखकर रवाना किया गया , यह रथ विहार के कई जिलो में भ्रमण करते हुए सिवान में 17/02/24 से रघुनाथपुर , तथा दरौली प्रखण्डों का दौरा करते हुए आज आंदर प्रखंड के पतार बजार पहुंचा जहां कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमनाथ पांडे राजिव लोचन सिंह , भोलाजी राजभर सतार खान , मलखान सिंह , भोला यादव , गोलू मदेशिया , दिनानाथ राम , डा . रमेश चन्द्र पाण्डेय , श्रीराम प्रसाद आदि लोगों ने मिलकर स्वागत किया और साथ ही राहुल अखिलेश संदेश से आम जनो को अवगत कराया गया और अपिल किया गया की आप सभी कांग्रेस से जूड़े जो आपके अधिकारो के लिए अकेल लड़ रही है । ,
80 वर्ष पूर्व अग्रेजो के जमाने मे व्यवसायिक दृष्टिकोण से आयत निर्यात के लिए बिहार यूपी सीमा को जोड़ने के लिए स्याही नदी पुल को जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा के अथक प्रयास के बाद इसकी स्वीकृति मिल गयी है। 16 लाख की लागत से पुलिया के निर्माण कार्य को 18 माह में पूरा करने का टेंडर निकला है। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा की सीवान में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान स्याही पुल की जर्जर हालत होने को लेकर आवेदन दिया गया था। जिसके बाद लगातार दर्जनो बार सचिवालय का चक्कर लगाने के बाद यह मांग पूरा हुआ है। पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद सैकड़ो प्रखंड वासियों ने विधायक अमरजीत कुशवाहा को धन्यबाद दिया है। आपको बता दे कि अंग्रेजों के शासन के दौरान बिहार के मैरवा के नौकाटोला और यूपी के चित्रसेन बनकटा के बीच स्याही नदी पर पुलिया का निर्माण कराया गया था। इसे स्याही पुलिया के नाम से भी जाना जाता है। 80 साल पहले आयात-निर्यात और आवागमन में सहूलियत के उद्देश्य से इसे बनवाया गया था। तब व्यापारिक दृष्टिकोण से इस पुलिया का काफी महत्व था।
सिवान जिले के नौतन में आये दिन आपराधिक घटना रुकने का नाम नही ले रहा है। अपराधी बेलगाम हो गये है। पुलिस का भय खत्म होने से अपराधियो का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। इसी कड़ी में नौतन थाना क्षेत्र के बड़ा शिकवारा गांव के व्यसायी रमेश गुप्ता से अपराधियो ने फोन कर तीन लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। मांग पूरी नही होने पर जान से मारने की धमकी दिया है। हालांकि व्यवसायी ने अपराधियो द्वारा मांगी गई रंगदारी का काल रिकार्ड कर लिया है। 10 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक अपराधियो ने व्यवसायी के फोन पर रंगदारी लेने के लिए फोन कर रहे है। जिसके बाद परिजनों में भय का माहौल कायम है। व्यसायी ने थाना में मोबाइल नम्बर व अज्ञात अपराधियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस पूरे मामले के तहकीकात में जुट गई है। पुलिस में दावा किया है कि जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। लेकिन रमेश गुप्ता ने पुलिस प्रसाशन से मांग किया कि जब तक अपराधियो की गिरफ्तारी नही हो जाती है तब तक सुरक्षा दिया जाये।
सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के खोड़ी पाकड़ गांव के समीप मुख्य सड़क पर आज एक सूखा पेड़ का विशाल टहनी गिर गया. हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पेड़ के गिरते ही वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए. वही टहनी गिरने से बिजली का तार टूट गई है. जिससे गांव में सुबह से बिजली गायब है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. पेड़ कई महीनो से सूखा पड़ा था इसके बावजूद वन विभाग के कर्मियों ने समय रहते पेड़ नहीं कटवाया जिसके कारण यह हादसा हुआ.
सिवान शहर के महादेवा कंपाउंड मिशन में शिव शक्ति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित नौदिवसीय प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ एवं राम कथा पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। यज्ञाचार्य एवं कथा व्यास आचार्य सत्यजीत पांडेय को दक्षिणा के स्वरूप में एक सोने की चेन एवं मोबाइल फोन भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्य वैदिक विद्वान एवं आए हुए अतिथियों का मुख्य यजमान विश्वजीत राय एवं अभिजीत राय ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कथा व्यास आचार्य सत्यजीत पांडेय ने बताया कि पूर्णाहुति के साथ नौदिवसीय महायज्ञ संपन्न हो गया। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक है और ऐसे कार्य को करने वाला व्यक्ति देवता के तुल्य हो जाता है। वहीं पूर्णाहुति के पश्चात हजारों की संख्या में लोगों ने महाप्रसाद प्राप्त किया।
सिवान में दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे एक मुन्ना भाई को सोमवार को पकड़ा गया है । इसके साथ ही जिसकी जगह पर आरोपी एग्जाम दे रहा था उसे भी पुलिस ने पकड़ कर लिया है । सोमवार को 10 वीं के वार्षिक परीक्षा के चौथे दिन सीवान के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर से दोनों पकड़ा गया है । बता दें कि दोनों नाबालिग हैं । जानकारी के अनुसार महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में दूसरे पाली के परीक्षा के दौरान वीक्षक एग्जाम हॉल में सभी स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड जांच किया जा रहा था । इसी दौरान एक परीक्षार्थी का फोटो एडमिट कार्ड से मिलान नहीं हो पाया । जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था । एग्जाम सेंटर के बाहर खड़ा था परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा स्कॉलर सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है । पकड़ाए स्कॉलर से जब कठोरता से पूछताछ किया गया , तो उसने बताया की अपने दोस्त के जगह पर वह परीक्षा दे रहा था । जिसकी जगह पर परीक्षा दे रहा था , वह मूल परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर से बाहर ही खड़ा था । उसे भी परीक्षा केंद्र पर मौजूद पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया है ।
सिवान के बड़हरिया प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून ने की। बैठक में सभी विभागों की पंचायतवार समीक्षा की गई। वहीं बैठक में बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने पंचायत में चल रही योजनाओं की जानकारी दी तथा पुरानी योजनाओं को जल्द पूरा करने तथा आपसी तालमेल से योजनाओं का चयन करने की बात कही। वहीं बैठक में प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा मजबूती के साथ छाया रहा. पंचायत समिति सदस्य समीउल्लाह अंसारी ने अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज तथा जाति, निवास, आवास प्रमाण पत्र में घोर भ्रष्टाचार को आरोप लगाते हुए करवाई की मांग की तो चौकी हसन के मुखिया रफीक अहमद ने अपने पंचायत सचिव की अनुपस्थिति का मामला उठाया। बैठक में पीएचडी, विद्युत विभाग के जेई समेत कई विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी नदारत थे, जिसके कारण बैठक में समस्या का समाधान नहीं हो पाया। बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही।
सिवान जिला की बड़हरिया पुलिस शराब को लेकर बड़ी कार्यवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सियाड़ीकर्ण में छापेमारी कर 36 कार्टन यानी 324 लीटर शराब बरामद कर लिया। इस संबंध में बताया गया कि गश्ती में निकली पीएसआइ स्नेहा कुमारी को सूचना मिली कि बेचने के लिए 36 कार्टन शराब लायी गयी है। मिली सूचना को आधार मानकर उन्होंने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर सियाड़ीकर्ण से शराब बरामद कर लिया।