सिवान जिला के पचरुखी प्रखंड के 12 पंचायत समिति सदस्यों ने उप प्रमुख प्रकाश चंद प्रसाद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था। जहां अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी वैभव शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सदस्यों के उपस्थित नही होने पर अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया गया। आपको बता दें कि उप प्रमुख के खिलाफ नूर आलम सहित 11 पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर कर अविश्वास का प्रस्ताव लगाया था। जिसमें कहा गया कि उप प्रमुख द्वारा शक्तियों का खुला दुरुपयोग किया जा रहा था। पंचायत समिति की बैठक एवं कार्यों में उपप्रमुख द्वारा कोई रुचि नहीं लिया जाता साथ ही स्थाई समिति की बैठक नहीं कराया जाता है।

बिहार के सिवान जिले से महाराजगंज की रिपोर्ट: महाराजगंज में बांग्ला गांव में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के किसानों की बैठक हुई जिसमें किसानों को संघ लाभांश वितरित किया गया

बिहार के सिवान जिले से सदर की रिपोर्ट: साक्षमता परीक्षा के दूसरे दिन आज अभ्यर्थी शिक्षकों केंद्र के बाहर निकलने पर कहा कि नीतीश कुमार हमारी परीक्षा ले रहे हैं वैसे ही हम भी चुनाव में नीतीश की परीक्षा लेंगे।

बिहार के सिवान जिले से सदर की रिपोर्ट: 2 मार्च से फिर से चालू होगी आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया।

सिवान जिला के रघुनाथपुर विद्युत कार्यालय पर बिजली बिल में आई हुई वीडियो को सुधार को लेकर संबंधित अधिकारियों द्वारा आवेदन दिया गया

दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि प्रखंड छिड़क अलग-अलग गांव से आई हुई महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई स्वास्थ्य संबंधित जांच में एचआईवी ब्लड प्रेशर शुगर कोरोनावायरस सहित उनका जांच की गई जांचों प्रांत महिलाओं को उचित परामर्श देते हुए मुक्त में दवा भी दी गई

सिसवन (सिवान):प्रखंड का अंबेडकर सभागार में पंचायत समिति कि बैठक प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह कि अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनित कुमार जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।आपूर्ति पदाधिकारी विनीत कुमार ने बीडीओ राजेश कुमार से प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर जनता के आवेदन नहीं लिए जाने एवं उनके कार्यो को नहीं करने पर ध्यान आकृष्ट कराया। घुरघाट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दिवाकर तिवारी ने समिति के बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी के उपस्थित नहीं होने का सवाल उठाया तो वहीं रामगढ़ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अनुपस्थित होने का सवाल उठाया जिस पर बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में उनका पहला दिन है आगे किसी भी बैठक में अगर कोई अधिकारी बिना कारण अनुपस्थित रहते हैं तो उन पर कार्यवाई कि जाएगी।मौके पर मुखिया रूपेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, मुन्ना कुमार पासवान, शैलेश तिवारी,ई ओमप्रकाश यादव, श्याम किशोर साह, मुखिया प्रतिनिधि दिपक तिवारी, नकुल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सिसवन थाना क्षेत्र के सरहारा गांव में आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई ।दोनों तरफ से जमकर लाठी डांटे चलाए गए जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनकी मरहम पट्टी की गई। घायल व्यक्ति की पहचान सरहारा गांव के रहने वाले सुंदर कुमार के रूप में हुई है।

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों गेहूं के फसल लगाने लगी है गांव के खेतों में सभी किसान भविष्य में प्रमुख फसल में गेहूं की बुवाई की है किसानों के खेतों में इन दिन मौसम अनुकूलता के चलते गेहूं की फसल में अब बालियान आना शुरू हो गया है वहीं गेहूं के फसल लहलाने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं

सिवान जिला की रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पड़ा रस्तापी बीएससी पास शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी बप trt1 और तृत 2 की सूची सभी से मांगी गई है हालांकि कई शिक्षकों में ट्रेनिंग प्राप्त कर ली है