बिहार के सिवान जिला से पूनम कुमारी की रिपोर्ट: आयुष्मान कार्ड 2 मार्च से पीडीएस दुकानों पर बनाई जाएगी जिसको लेकर हसनपुर पीडीएस दुकानदारों ने कार्ड बनाने की सफलता को लेकर बैठक की।
बिहार के सिवान जिला से पूनम कुमारी की रिपोर्ट: आने वाले मौसम में चमकी बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी से सतर्क है जिसकी तैयारी अभी से चालू कर दी गई है।
सिसवन(सिवान) सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक मेंहदार में महाशिवरात्रि एवं महोत्सव की तैयारी शुरू ।8 मार्च को महाशिवरात्रि मनाये जाने के लिये की तैयारी को लेकर शुक्रवार को एसडीओ सुनील कुमार ने व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने पुजारियों के साथ कई बिंदुओं की समीक्षा की व 7 मार्च की रात्रि मेंहदार महोत्सव एवं 8 महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। एसडीओ सुनील कुमार ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। एसडीओ ने मंदिर के पूरब भाग स्थित विश्वकर्मा कुटी के समीप के महोत्सव के लिए पंडाल बनाया जाएगा।मौके पर बीडीओ राजेश कुमार, सिओ पंकज कुमार,पीओ सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बिहार के सिवान जिला से रघुनाथपुर की रिपोर्ट: रघुनाथपुर थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर जनता दरबार का कल आयोजित किया जाएगा कल के जनता दरबार में प्रखंड गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर लोग थाना भविष्य में पहुंचेंगे जहां पर वरीय पदाधिकारी द्वारा सभी मामले को देखते हुए उसकी उचित निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दी जाएगी
रघुनाथपुर प्रखंड के मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर , दिन गुरुवार को मदरसा नंबर 1144 के प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक श्री गुलाम मुस्तफा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी नव निर्वाचित सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थिति सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से श्री आफा़क अहमद को प्रबंधन समिति का अध्यक्ष एवं श्री मौलाना गु़लाम मुस्तफा़ को सेक्रेट्री चूना गया।
बिहार के सिवान जिला से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: नौतन थाना क्षेत्र के सेमरिया हनुमान मंदिर के पास से बुधवार की सुबह पुलिस ने शराब से भरी पिकअप वाहन को पकड लिया है। शराब तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिली कि यूपी की ओर से एक पिकअप वाहन पर शराब लाद कर सप्लाई करने के लिए ले जाई जा रही है। यूपी बिहार के मार्ग पर पुलिस जांच करने लगी। सेमरिया हनुमान मंदिर के पास यूपी की ओर से आ रही एक चारपहिया वाहन दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को तलाशी के लिए रोका। पुलिस को शराब तस्कर वाहन को मंदिर के समीप खड़ा कर फरार हो गए। पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि 666 लीटर बंटी बबली देशी शराब बरामद किया गया है। जिसकी किमत लगभग 1 लाख 90 हजार रुपए है।
बिहार के सिवान जिले के मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा मे भूमि विवाद में आये दिन वृद्धि होने को लेकर हाई कोर्ट ने आदेश जारी किया है। इसमे विक्रेता एवं दानकर्ता के नाम से जमाबंदी कायम होने की स्थिति में ही संबंधित भूमि एवं संपत्ति का निबंध किया जायेगा। इसके लिए मैरवा प्रखंड सभागर में सीओ राहुल कुमार ने सभी हल्का कर्मचारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है की सप्ताह में तीन दिन हल्का कर्मचारी पंचायत भवन, ग्राम कचहरी तथा सामुदायिक भवन में मंगलवार, बुधवार , गुरुवार, को शिविर लगाएंगे। इसके लिए जिला से एक माह का हलकवार रोस्टर तैयार किया गया है।
बिहार के सिवान जिला से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: मैरवा रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों के ठहराव को लेकर रात महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने मांग पत्र दिया है। उन्होंने ट्रेनों के ठहराव करवाने का आश्वासन भी दिया है। वही मैरवा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर राघवेंद्र खरवार के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना दिया गया था। जो धरना के लगभग तीन घंटे के बाद रेलवे के इंटेलीजेंस बयूरो के आश्वाशन पर धरना को समाप्त किया गया। इंटेलिजेंस बयूरो ने मांग पत्र लेने के बाद लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी मांग को मैंने मंडल स्तर पर भेज दिया हूं। जल्द ही ट्रेनों की ठहराव होने की संभावना है। वही राघवेंद्र खरवार ने कहा कि आपके आश्वासन पर धरना समाप्त हो रही है। लेकिन पत्राचार जारी रहेगा। आपको बता दे कि कोरोना काल मे बंद अवध आसाम और लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन को चालू करने व पाटलिपुत्रा और छपरा मथुरा सुपरफास्ट ट्रेनों की ठहराव की मांग कई वर्षों से चल रहा है। लेकिन मांग के बाद भी ट्रेनों का ठहराव नही होने से लोगों में काफी नाराजगी है।
बिहार के सिवान के दरौंदा की रिपोर्ट: दरौंदा थाना क्षेत्र के सिवान-छपरा मुख्य पथ स्थित NH-531 के सटे भरत हार्डवेयर दुकान से अज्ञात चोरों ने बीते शुक्रवार के देर रात प्रशासन को चुनौती देते हुए नौ लाख की सरिया की चोरी कर ली थी। इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने एसपी से मिलकर शिकायत किया और जल्दी से जल्दी सरिया को बरामद करने की मांग किया। वही सीवान के एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने एक स्पेशल टीम का गठन किया। एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने आज दारौंदा थाना परिसर में प्रेस वार्ता के क्रम में बताया कि गठित टीम का नेतृत्व कर रहे दारौंदा थाना अध्यक्ष छोटन कुमार सभी संभावित जगहों पर छापेमारी किया। जीबी नगर से पुलिस ने चोरी किया गया सरिया, चोरी में संलिप्त ट्रक सहित बरामद कर लिया गया है। चोरी में शामिल दो चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोर शाहीद राजा, पिता-अली अहमद और अली अहमद उर्फ चुन्नू पिता फजलु रहमान, जो दोनो पिता पुत्र है। दोनो जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सलाहपुर के रहने वाले है. वही एक ट्रक जो चोरी में प्रयोग किया गया था, जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर डब्ल्यू बी 25 डी 6219 को भी जप्त किया गया । वहीं जो सरिया बरामद किया गया उसमें 12 एम एम के 42 बंडल ,16 एम एम के तीन बंडल, 10 एम एम के 30 बंडल, 8 एम एम के 27 बंडल, 6 एम एम के 02 बंडल कुल 104 बंडल सरिया को भी जप्त कर पुलिस ने कामयाबी हासिल किया। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपया है। वहीं भारत हार्डवेयर के प्रोपराइटर रविकांत कुमार ने कहा की पुलिस की तत्परता ही रही जो सामान की बारामदगी के साथ-साथ चोरी में प्रयुक्त ट्रक और चोर को भी धर दबोचा गया।
बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान सराय ओपी क्षेत्र के निजामपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों ने महिला को मारपीट गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी पहचान निजामपुर गांव निवासी झूना सिंह की पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में घायल महिला ने बताया कि कुछ दिनों से पट्टीदारों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर मारपीट कर घायल कर दिया गया।