बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: सिवान।हसनपुरा के रहने वाले युवक ने राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एंव अनुसंधान संस्थान में लाया पांचवा स्थान।बताते चले की हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा के रहने वाले शुभांशु प्रसाद ने राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान भुनेश्वर में अपना पांचवा स्थान हासिल किया है।जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सिसवन सिवान। बिहार सरकार द्वारा आयोजित मेंहदार में मेंहदार महोत्सव आज।सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम मेंहदार में बिहार सरकार के पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मेंहदार महोत्सव आज मनाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। वही इस आयोजित कार्यक्रम में कई कलाकार भाग लेंगे।

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पातार मुख मार्ग पर वाहनों के जाम के कारण यात्री एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा वाहनों के जाम के कारण रघुनाथपुर से पतार दरौली एवं अन्य स्थान पर जाने वाले लोगों को विलंब हुई तथा परेशानी का सामना करना पड़ा

सिवान जिले के नगर थाना पुलिस को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बिहार नंबर की एक स्कॉर्पियो से सैकड़ों लीटर शराब बरामद किया है. नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि रात्रि में सघन वाहन चेकिंग के क्रम में एक स्कॉर्पियो चालाक पुलिस को देख स्कॉर्पियो लेकर भागने लगा. जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. परंतु चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. जब्त स्कॉर्पियो कि जब पुलिस तलाशी ली तो उसमें 945 लीटर देशी शराब बरामद हुआ. जिसे पुलिस ने जप्त करते हुए तस्कर की पहचान करने में जुट गई है.

सिवान जिले के सिसवन थाना अंतर्गत शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 01 दर्जन भट्टी एवं 1000 लीटर पाश (अर्धनिर्मित) शराब को नष्ट किया है. पुलिस ने महाशिवरात्रि को देखते हुए गुरुवार को दियारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दियारा क्षेत्र में बनाए जा रहे अर्ध निर्मित शराब और एक दर्जन भाट्टियो को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून को शक्ति से लागू करने को लेकर पुलिस ने यह कदम उठाया है.

2024 का लोकसभा चुनाव जीतने ही नजदीक आ रहा है उतने ही नेताओं में बेचैनी भी बढ़ती दिख रही है कभी सिवान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का आगमन हो रहा है तो कभी कांग्रेस के बड़े नेता पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में गुरुवार को सिवान रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी पहुंचे. वहां पर मौजूद भाजपा नेता हैप्पी यादव, नवीन सिंह, अजय कुमार गोंड पवन ठाकुर समेत कई नेताओं ने उन्हें फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया इसके बाद भाजपा नेता का काफिला सिवान के भगवान पैलेस पहुंचा जहां पूर्व सांसद ओमप्रकाश समेत जिले के बड़े-बड़े भाजपा के नेताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया.

सिवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के धोबवलिया स्थित शिव मंदिर से सुबह 10:00 बजे से कलश यात्रा निकाला गया जिसमें आसपास के गांव की सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई। बता दे कि यह कलश यात्रा धोबवलिया शिव मंदिर से मोहना बाजार होते हुए हरकेशपुर आकील टोला से वापस शिव मंदिर पहुंचा जहां कलश यात्रा में शामिल महिलाओं पर लोगों ने फूल बरसाया इसके बाद कलश यात्रा में शामिल शिव भक्तों को प्रसाद और भोजन करवाए गए । स्थानीय मुखिया अखिलेश कुशवाहा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से कलश यात्रा शिव मंदिर से निकाल गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और धोबवलिया शिव मंदिर ट्रस्ट के द्वारा असहाय लोगों के बीच अंग वस्त्र मच्छरदानी, वितरण किया गया ।स्थानीय मुखिया ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से कलश यात्रा सफल हुआ। साथ ही असहाय लोगों के सहयोग के लिए हम सदैव तत्पर हैं और आगे भी गरीब और असहाय लोगों का मदद किया जाएगा।

सिवान जिले के बसंतपुर नगर पंचायत के शांति नगर बाजार में शॉर्ट सर्किट से मिठाई दुकान में आग लग गई. आग की लपटे इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते अपने आसपास के अन्य दो दुकानों समेत तीन दुकानों को अपने आगोश में ले लिया. आग लगी की घटना देख मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोग किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. वहीं कुछ लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. ज्ञात हो कि जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया गया तब तक बृज किशोर प्रसाद की चर्चित दुर्गा मिष्ठान भंडार, राजकुमार प्रसाद का पान की दुकान तथा उसके सटे एक साइकिल की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. पीड़ितों ने बताया कि इस अगलगी की घटना में उनका लगभग 8 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है वहीं उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग की है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.