सिवान जिले के पचरूखी प्रखंड परिसर मे गुरुवार को सेक्टर पदाधिकारीयों और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। जिसमे सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिदिन अपने क्षेत्र में भ्रमण करने टोला में जाकर लोगों को एकत्रित कर उनसे मतदान को लेकर सहजता से बात करे। आपने कभी वोट किया या वोट नहीं किया। लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड है कि नहीं। इससे लाभ या नुकसान वोट करने से कोई रोकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी वैभव शुक्लने कहा की जहां ज्यादा मतदाता हो वहां शिविर लगाकर योजनाओं का क्रियान्वयन सबसे पहले कराया जाएगा। अंत में शपथ दिलवाइये कि हम सब लोग वोट जरूर करेंगे। साथ ही शत-प्रतिशत लोगों द्वारा मतदान किया जाएगा वहां के सेक्टर पदाधिकारी एवं संबंधित शिक्षक, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पीडीएस डीलर, आशा कार्यकर्ता, एएनएम को बड़े मंच पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी इसके लिए अपने बी.एल.ओ, सेविका, किसान सलाहकार, विकास मित्र, पी.आर.एस. टोला सेवक, आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय सभी सरकारी कर्मी का व्हाट्सएप ग्रुप बना दें। और प्रतिदिन मतदाता जागरूकता से संबंधित कोई ना कोई कार्यक्रम करावें। उन्होंने कहा कि पचरूखी ब्लॉक के लिए इस बार मतदान प्रतिशत का टारगेट 85 प्रतिशत रखा गया है। यहां 57% लोग मतदान करते हैं, 15% लोग अन्यत्र रहते हैं यानी जो 25 प्रतिशत लोग मतदान नहीं कर रहे हैं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। मौके पर अभियंता उमाशंकर सिंह, जीबी नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरिक्षक अखिलेश कुमार, सराय थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, पचरूखी पुअनी चसंन्द्रालोक कुमार, मनरेगा पिओ, कृषि पदाधिकारी सहित सभी कर्मी मौजूद रहे।
सिसवन सिवान।सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बघौना गांव निवासी कमालु नट रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपि पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
सिसवन सिवान।चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भरवलिया गांव निवासी राजेश कुमार राय रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपि पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
रघुनाथपुर में गुरुवार को अपराह्न में एनडीए सांसद उम्मीदवार महिला विजय लक्ष्मी देवी ने पद यात्रा की । श्रीमति देवी ने बतायी कि पार्टी की सिपाही के रूप में जनता के अदालत में हाजीर हूं । मेरा प्रथम चरण में महिला शक्ति शरण को मजबूत करना ही लक्ष्य है । आम जनता की समस्य को निष्पक्ष रूप से सुलझाने का काम करूगी ।प्रखंड परिसर में स्थित डां 0भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा और मां दुर्गा के चरण की आशिर्वाद लेकर पद यात्रा में शामिल हुई । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सह नेता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री दामोदर मोदी जी का हाथ मजबूत करना है । सीवान की सभी जनता को आदर के साथ सेवा करने का काम करेगें । भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेश मदेशिया की मां निधन पर शोक व्यक्त किया । श्री मदेशिया के आवास पर दो मिनट मौन होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की गई । श्री सिंह ने बताया कि आन्दर क्षेत्र में घुमते हुए चकरी, जमनपुरा, फुलवरिया, टारी, नेवारी, पंजवार , रघुनाथपुर, राजपुर आदि अन्य गांवों में पद यात्रा जारी है । इस मौके पर भाजपा जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, रमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौरसिया , जदयू मंडल अध्यक्ष कृष्णा सिंह पटेल, अशोक दूबे, गोधन चौबे, राजेन्द्र पांडेय आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे ।
सिसवन(सीवान) प्रखंड क्षेत्र के माहानगर चंवर में गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे बिजली का हाईटेंशन तार की शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई. देखते ही देखते आग से करीब पांच बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली. किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि किसानों की कुछ नहीं चली.आनन-फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई.सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि स्थानीय निवासी सुनील सिंह के करीब तीन बीघा और रबिंद्र सिंह के करीब दो बीघा खेत में लगा गेहूं जलकर राख हो गया.जिससे कि उक्त किसानों का करीब एक लाख रुपए से अधिक का क्षति हुई है.इधर घटना को लेकर पिड़तो ने सीओ सहित तमाम वरिय अधिकारियों से जांच कर किसानों के लिए उचित मुआवजे का मांग किया है.
हसनपुरा हुसैनगंज मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान हसनपुरा के रहने वाले मुना रस्तोगी के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उनकी मरहम पट्टी हुई ।
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन पर रघुनाथपुर रेफलर अस्पताल मेंचमकी बुखार को लेकर चार बेड का वार्ड तैयार हुआ । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ 0संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में चमकी बुखार के संदेह पर चार बेड का वार्ड तैयार कर दिया गया है । इस कक्ष में सुसज्जित चार बेड, फैन, एनी युक्त के साथ सभी तरह की दवा और सूई उपलब्ध कर दी गई है । डॉ 0 सिंह ने कहा कि जीवीका दीदी , विकास मित्र, आशा को चमकी बुखार की प्रचार के लिए तैनात की गई है । इस रोग से पीड़ित बच्चे की विधिवत उपचार करने की स्वास्थ्य कर्मी को तैनात की गई है । डॉ 0 सिंह ने बताया कि इस रोग में बच्चों को बुखार, कै , शरीर में ऐठन, आदि होती रहती है । ऐसे पीड़ित बच्चों को शिघ्र अपने बच्चों को अस्पताल में उपचार अवश्य कराये । इस मौके पर लेखापाल कुल दीप कुमार यादव , अमीत कुमार, चन्द्रमा कुमार, आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहा ।
दलौदा पाखंड क्षेत्र के दो जगह पर आग लगने से हजारों की संपत्ति जल का खाक हो गई है इस संबंध बताया गया की दरोदा टोलाहरिद्वार एवं नवलपुर गांव में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार गांव में चोरी को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर दी गई है इस संबंध में बताया गया कि उक्त गांव निवासी शंभू जी के आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या 24 के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है
बिहार राज्य के सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के दया छपरा गांव में फसल में लगी अचानक से आज के कारण दो एकड़ में लगी फसल जल का खाक हो गई इस संबंध बताया गया कि अचानक से आग लगने के कारण 2 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल का खाक हो गई ग्रामीणों द्वारा से अग्निशामक का मदद लिया गया जब तक ले आज पर काबू पाया जाता तब तक के लिए फसल जल का खाक हो गई थी.