स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन पर रघुनाथपुर रेफलर अस्पताल मेंचमकी बुखार को लेकर चार बेड का वार्ड तैयार हुआ । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ 0संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में चमकी बुखार के संदेह पर चार बेड का वार्ड तैयार कर दिया गया है । इस कक्ष में सुसज्जित चार बेड, फैन, एनी युक्त के साथ सभी तरह की दवा और सूई उपलब्ध कर दी गई है । डॉ 0 सिंह ने कहा कि जीवीका दीदी , विकास मित्र, आशा को चमकी बुखार की प्रचार के लिए तैनात की गई है । इस रोग से पीड़ित बच्चे की विधिवत उपचार करने की स्वास्थ्य कर्मी को तैनात की गई है । डॉ 0 सिंह ने बताया कि इस रोग में बच्चों को बुखार, कै , शरीर में ऐठन, आदि होती रहती है । ऐसे पीड़ित बच्चों को शिघ्र अपने बच्चों को अस्पताल में उपचार अवश्य कराये । इस मौके पर लेखापाल कुल दीप कुमार यादव , अमीत कुमार, चन्द्रमा कुमार, आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहा ।