सिवान जिला के भंटापोखर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह -जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सीसीटीवी के संचालन को देखा गया तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेेश दिया गया कि भंटापोखर वेयर हाउस में साफ सफाई और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था निर्वाध रहनी चाहिए तथा यह सुनिश्चित हो कि सुरक्षा बल 24×7 मुस्तैदी से तैनात रहे। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सिवान जिले के दरौली प्रखंड के दुब्बा गांव स्थित श्री नर्वदेश्वर शिव मंदिर परिसर में 14 फरवरी से नौ दिवसीय प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ शुरू होने जा रहा है. जिसकी तैयारी जोरों पर है। इस यज्ञ की चर्चा क्षेत्र में इसलिए है. क्योंकि यहां अयोध्या की तरह ही स्थानीय निवासी विद्यासागर पंड़ित और इनके सहयोगीयों के द्वारा 15 फीट लंबा अगरबत्ती का निर्माण किया गया है. जो आर्कषर्ण का केन्द्र बना हुआ है. अगरबत्ती यज्ञ प्रारम्भ से पुर्णाहूती तक जलेगा. वही आयोजन समिति के सदस्य महायज्ञ की तैयारी का कार्य को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इस महायज्ञ को लेकर दुब्बा मलपुरवा गांव सहित आसपास के सभी गांव के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष पप्पु पाण्डेय के द्वारा बताया गया कि 14 फरवरी को कलश शोभायात्रा के साथ यह महायज्ञ की शुरुआत होकर 22 फरवरी तक चलेगा. प्रतिदिन संगीतमय कथा, रामलीला एवं रासलीला का मंचन किया जाएगा। वही नौ दिन तक विशाल भंड़ारा की व्यवस्था किया गया है । समिति सदस्य सह शिक्षक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि विगत वर्षों पूर्व सरयू नदी के किनारे से प्राप्त 11 किलोग्राम की मां दुर्गा की चांदी की प्रतिमा मल्लाह को मिली थी । उसी माँ दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा सह प्रतिष्ठात्मक सत् चण्डी महायज्ञ का भव्य आयोजन संत श्री श्री १०८ श्री महेश्वर दास जी महाराज के सानिध्य में किया जाना है ।उन्होने यह भी बताया कि सरजू नदी के पावन तट पर दुर्वासा ऋषि की तपोभूमि में बसे दुब्बा में जगत जननी मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है।

सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के इंगलिश पंचायत के सरपंच पर हुए जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना शनिवार की रात की है। गिरफ्तार आरोपी गांव के ही कासिम मिया के पुत्र इसरार अंसारी है। पीड़ित सरपंच समद अली ने रविवार की सुबह थाना में आवेदन दिया है। उसने बताया कि मैं गांव में ही दावत खाने जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते मे अकेले पाकर गांव के ही इसरार अंसारी ने लाठी से हमला कर मोबाइल और आठ हजार रुपये छीन लिया। सरपंच ने आरोपी से जान को खतरा बताया है। इधर आरोपी इसरार की माँ ने कही की सरपंच के सारे आरोप बेबुनियाद है। सरपंच ने मेरे लड़के से 13 हजार रुपये आठ महीने से लिये है। मांगने पर विवाद कर मुकदमा में फंसाने की धमकी देते है।

सिवान जिले के मैरवा पुलिस ने धरनी छापर चेकपोस्ट से एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इसके साथ पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच में लग्जरी कार में तहखाना बनाकर लगभग 4 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब छुपाया गया था। जिसमे रॉयल स्टॉक 37 लीटर, ब्लेंडर प्राइस 67 लीटर, रेड लेवल 45 लीटर , रॉयल ग्रीन 140 लीटर मिला है। गिरफ्तार चालक की पहचान हरियाणा के सीताराम कल्ली के पुत्र वीरेंद्र के रूप में हुई। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि शराब की भारी मात्रा की भनक लगने के बाद सीमावर्ती इलाकों में पुलिस को अलर्ट कर वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया। जहां पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब से लदी लग्जरी कार को धर दबोचा। पुलिस ने गाड़ी नम्बर के आधार पर शराब माफिया का पता लगाने में जुटी हुई है।

सिवान जिले के गुठनी थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता गुठनी थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने की. वहीं इस बैठक में गणमान्य लोगों के साथ मुख्य रूप से 14 फरवरी को होने वाली सरस्वती पूजा के आयोजन तथा उसके विसर्जन पर विचार विमर्श किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जितनी भी समितियां हैं वे 12 फरवरी तक निश्चित रूप से थाना से लाइसेंस प्राप्त कर ले और ससमय मूर्ति विसर्जन करने का प्रयास करें. साथ ही साथ शांति समिति के सदस्य अपने मोहल्ले की पूजा समितियां को इसकी सूचना दे दें.

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में 14 फरवरी को मनाया जाने वाले बसंत पंचमी पूजा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है प्रखंड क्षेत्र में 14 फरवरी को मनाया जाने वाला बसंत पंचमी पूजा को लेकर जा रहा है उत्साह बच्चों में उत्साह कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है वही 14 फरवरी को मनाया जाने वाला बसंत पंचमी पूजा को लेकर कई जगहों पर मां शारदा की प्रतिमा भी बन रही है

जेपी यूनिवर्सिटी के पीजी के नए सत्र में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स जिनका अभी पेमेंट नहीं हुआ है। उन्हें पेमेंट के लिए यूनिवर्सिटी के तरफ से लिंक दी गई है। जहां एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स अपना पेमेंट कर सकते है। पीजी सत्र 2022-24 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया था। एक से दो दिन बाद वेबसाइट पर पेमेंट बंद हो गया। जिसके कारण काफी स्टूडेंट्स ने अपना पेमेंट नहीं किया। हालांकि यूनिवर्सिटी के तरफ से डेट भी आगे बढ़ाया गया, लेकिन वेबसाइट पर पेमेंट नहीं हो पाया। इसको लेकर यूनिवर्सिटी के पीआरओ प्रोफेसर डॉ. हरिशचंद ने बताया की पेमेंट वाली एजेंसी से तरफ से टेक्निकल समस्या के कारण पेमेंट नहीं हो पाया था। पेमेंट नहीं लिए जाने के बाद रोकी गई थी एडमिशन वैसे स्टूडेंट जिन्होंने आवेदन दे दिया था, लेकिन पेमेंट अभी बाकी था उनके लिए यूनिवर्सिटी के वेबसाईट jpvadmission.org पर पेमेंट लिंक पर क्लिक कर अपना पेमेंट कर सकते है । साथ ही अपने आवेदन का स्कैन कॉपी और पेमेंट स्लिप वेबसाइट पर उपल फॉर्म मे संलग्न कर अपलोड करेंगे।

सिवान रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत विकास कार्य किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर का नवीकरणीय कार्य कराया जा रहा है। कार्य शुरू हो चुका है। इसमें रेलवे स्टेशन के आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर को और अत्याधुनिक और आकर्षक बनाया जाएगा। जिसे लेकर नवीकरणीय कार्य शुरू हो चुका है। मजदूर काम करने में जुटे है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए नवीकरणीय कार्य कराया जा रहा है। यात्रियों को कोई और सुविधा नहीं हो जिसको ध्यान में रखते हुए आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर का नवीकरणीय कार्य कराया जा रहा है। जहां यात्रियों को भीड़ से छुटकारा मिलेगी। साथ ही महिला, दिव्यांग के लिए अलग काउंटर बनाया जायेगा। जिससे महिला और दिव्यांग को टिकट लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। नवीकरणीय कार्य कुल 60 लाख रुपए के लागत से कराया जा रहा है।

दर्शकों से नमस्कार अजय कुमार और आप राजभाषा विभाग , कैबिनेट सचिवालय , बिहार सरकार , पटना द्वारा हिंदी पांडुलिपि प्रकाशन अनुदान योजना के तहत सिवान जिले की सिवान मोबाइल बान हिंदी सुन रहे हैं । उर्दू और भोजपुरी की प्रसिद्ध कवयित्री और कवयित्री आरती आलोक वर्मा को उनके गजल संग्रह जमीन पर चांद लाना है के लिए चुना गया है । उनके पति आलोक वर्मा बैंक में अधिकारी हैं । कहा जाता है कि आरती आलोक वर्मा कवयित्री होने के साथ - साथ ज्योतिषी भी हैं । वह केवल सीवान में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में है । हिंदी , उर्दू और भोजपुरी में वे एक प्रसिद्ध कवि और कवि हैं , इससे पहले भी एक गजल संग्रह रोशनी के सफर प्रकाशित हो चुका है , जो काफी चर्चा में रहा था ।

सिवान नगर थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के गतिविधि व छिपा कर बेचने की धंधे को रोकने के लिए डॉग स्क्वायड टीम सिवान पहुंची। जहां शहर के दक्षिण टोला, अंबेडकर नगर निराला नगर, पंच मंदिरा, कागजी मोहल्ला, तुरहा टोली, सब्जी मंडी, दिन दयाल नगर व शास्त्री नगर सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की गई। टीम के साथ नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम व एएसआई राज कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। हालांकि छापेमारी में शराब बरामद नहीं हुआ। थानाध्यक्ष ने कहा कि छपरा से टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी।