सिसवन प्रखंड में शनिवार को डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई.इस दौरान भीखपुर से चैनपुर तक बैंड बाजे के साथ रैली निकाली गई.रैली में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ने भाग लिया.वहीं युवा हाथों में नीले झंडे लेकर बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर अमर रहे और जय भीम के नारे लगाते हुए चल रहे थे. रैली भिखपुर गांव से निकल कर मुबारकपुर चैनपुर बाजार होते हुए आंबेडकर चौक पहुंची, जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में हसनपुरा अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद से जुड़े 2 मामलों का निपटारा किया गया।

रघुनाथपुर सिवान। रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े 3 विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में रघुनाथपुर अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवादो का निपटारा किया गया।

हसनपुरा में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में जीविका दीदी के अलावे अन्य शामिल हुए। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कर्मियों, अधिकारियों व सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न तरह के गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जीविका दीदियों के माध्यम से मत का प्रयोग करने के लिए संवाद, शपथ, रंगोली कार्यक्रम एवं सेल्फी अभियान के द्वारा मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें जीविका दीदियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपना मत प्रयोग करने के लिए शपथ एवं सेल्फी ली। मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जीविका ) रजनीश कुमार सिंह, सीएफएम सोनी कुमारी, एसजेवाई नोडल आलोक कुमार, एसी सुमन कुमार, मिनता देवी, विनय प्रकाश, विजय कुमार, रणजीत कुमार सहित अन्य जीविका दीदी उपस्थित थी।

हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी में निजी जमीन में बन रहे मकान के नींव में मिट्टी डालने के दौरान एक महिला ने उक्त पंचायत लहेजी के मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव भतीजा छोटू यादव व गोरख यादव पर कई गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता व लहेजी निवासी राजेंद्र यादव की 25 वर्षीय पत्नी गुलावती देवी ने स्थानीय थाने में जान मारने की धमकी, मारपीट, गाली गलौज, कपड़े फाड़ने, कानबाली व मंगलसूत्र छिनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि मैं बीते 24 अप्रैल को सुबह 8 बजे अपने निजी कास्तकारी जमीन में मकान बनाने के लिए नींव में मिट्टी डालवा रही थी। तभी जयप्रकाश यादव, छोटू यादव ने आकर गलत नियत से साड़ी फाड़ते हुए बदसलूकी की। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मूंह दाब कर ढ़केलते हुए कमरे में ले गए और जबर्दस्ती करने करने लगे। विरोध करने पर लोहे के रड से मारपीट कर घायल कर दिए। वही इस मामले में मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश यादव ने कहा कि महिला द्वारा लगाया गया आरोप गलत व बेबुनियाद है। मेरी छवि खराब करने की साजिश है। प्रशासन इसे गंभीरता से जांच करें। वहीं इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रघुनाथपुर सिवान। रघुनाथपुर प्रखंड स्थित रेफलर अस्पताल चिकित्सा प्राभारी डां 0 संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को मलेरिया जागरूकता अभियान निकाली गई । डां 0 सिंह ने बताया कि मलेरिया जांच और उपचार की सुविधा अस्पताल/ स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर निःशुल्क की जायेगी ।

सिसवन सिवान। सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मारपीट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी।उन्होंने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर शुभहाता गांव से मारपीट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शुभहाता गांव निवासी सरल यादव,लालू यादव,विजेंद्र यादव के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपीयो को सिवान जेल भेज दिया।

सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत के नंगई गांव स्थित बूथ संख्या 161 पर लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को आंगनबाड़ी के सेविकाओं ने जागरूक किया। इस दौरान एल एस सहनाज सबनम,रौशन,प्रखंड समन्वयक वरुण कुमार रस्तोगी ने मतदान के महत्व के विषय में मतदाताओं को जानकारी दी।वही मतदाता जागरूकता अभियान भी चला चला गया।

सिसवन प्रखंड के सिसवां गांव स्थित शिव मंदिर परिसर मे पांच दिवसीय रूद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई.कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर में निर्मित यज्ञ मंडप से की गई.जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर चल रहे थे.इस दौरान गाजे बाजे के बीच श्रद्धालुओं द्वारा हर हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष से पूरा गांव गूंज उठा. बताया गया कि सिसवन सरयू नदी का जल टैंकर में भरकर सिसवां गांव लाया गया जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलशपात्र में पवित्र जल भरा गया.गांव का भ्रमण करते हुए कलशयात्री पुनः जयकारा लगाते हुए यज्ञमंडप पहुंचे जहां कलश की स्थापना की गई. यज्ञाचार्य अंकित पांडे ने बताया की महायज्ञ क्षेत्र की शांति, सौहार्द एवं खुशहाली के किया जा रहा है.कहा कि वैदिक आयोजनों से लोगों में ज्ञान, संस्कार और शांति प्राप्त होती है. आयोजकों राम पुकार गिरि ने बताया कि महायज्ञ का कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान प्रत्येक दिवस पर अलग-अलग विधान संपन्न किए जाएंगे.

सिसवन प्रखंड क्षेत्र के बघौना चंवर में बुधवार की खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई. देखते ही देखते आग से करीब 3 बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए.आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली. किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे लोग जक तक आग पर काबू पाते तबतक करीब तीन बिघा गेहूं की फसल राख हो चुका था.