सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां आए हुए कलाकारों द्वारा पारंपरिक होली गीत गया गया इसका में आसपास के लोग पहुंचे हुए थे जहां पारंपरिक होली गीत गा को लोगों ने खूब गुलाब अभी लगाकर एक दूसरे को बधाई दी
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान जिला में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान कराने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बल के द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के निर्देश पर थाने के प्रशिक्षु दरोगा गौतम कुमार व रिंकू कुमारी सहित दर्जनों अर्द्धसैनिक बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। जहां संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। यह मार्च थाना से प्रारंभ होकर मुख्य पथ स्टेट हाइवे- 89 से होते हुए, प्रखंड मुख्यालय, मदरसा गौसिया के रास्ते अरंडा काली स्थान के रास्ते उसरी बाजार होते हुए पुन: थाना परिसर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने आगामी लोकसभा के दौरान होने वाले चुनाव में लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
बिहार के सिवान जिला के दरौंदा की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के डिब्बी बाजार पर एक दिव्यांग मोबाइल दुकानदार को मारपीट कर बदमाशों ने दो मोबाइल एवं पैंतालीस सौ रुपए छीन लिया। तथा विरोध करने पर दिव्यांग दुकानदार को बदमाशों ने जान मारने की भी धमकी दी है। इस मामले को लेकर घायल दुकानदार वैदपुरा बिशनपुर निवासी अजय कुमार के बयान पर थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया गया है कि स्थानीय बदमाशों के द्वारा दो मोबाइल एवं 4500 रुपए छीन लिया गया है। वहीं आवेदक मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में टूट गई है।
बिहार के सिवान जिला के महाराजगंज की रिपोर्ट: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना के तहत जई छपरा से खजुह्टी, धुॅसाहा से गोड़ा बघौना होते हुए महम्मदपुर तक 3.34 करोड़ की लागत से बनने बाली साढ़े 5 किलोमीटर लंबी सड़क का आज शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांवों को विकसित करने के ओर डबल इंजन सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में हमारा देश विश्व गुरु बनने की राह पर है
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: जिले व प्रखंडों में पशु बचपन शिविर का आयोजन कर उनके इलाज तथा दिशा निर्देश दिए जा गए।
बिहार के सिवान जिले के पचरुखी की रिपोर्ट: प्रखंड के संसाधन केंद्र में विभागीय निर्देश के आलोक में सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों के थंबनेल की जांच की गयी। जिसमें सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित नियोजित शिक्षकों थम्ब इंप्रेशन से मिलान किया गया। डाटा एंट्री ऑपरेटर अनुप कुमार ने बताया कि 421 शिक्षकों का थम्ब इंप्रेशन लिया गया है। दो लोगों का थंब मिसमैच हुआ है, लेकिन चेहरा मिल रहा है। कुल कितने नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा दी थी पूछे जाने पर बीपीएम रविशंकर तिवारी ने बताया कि प्रखंड क के 503 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा हेतु फार्म भरा था। कितने शिक्षक परीक्षा दिए। इसके बारे में पूरी तरह से स्पष्ट जानकारी नहीं है। मालूम हो कि प्रदेश में सक्षमता परीक्षा और ई कोष डाटा से सैंकड़ों की संख्या में फर्जीवाड़ा सामने आने के कारण शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों का थंब इम्प्रेशन और टेट एसटेट- के प्रमाण पत्रों का पुनः सत्यापन करा रहा है। वहीं इस संबंध में लोगों में चर्चा है कि प्रदेश में सभी स्तरों पर बहाल शिक्षकों का प्रमाण पत्र का निर्धारित समय सीमा में जाँच के साथ जाँच कर्त्ता पर भी जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए कि अगर भविष्य में जांच गलत पायी गयी तो जांचकर्ता दंड के भागी होंगे।
बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान लोकसभा सीट इन दोनों काफी चर्चा में है। इस सीट से नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले कुचायकोट विधानसभा के विधायक तथा बाहुबली सतीश पांडेय के छोटे भाई अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे का जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ने का चर्च इन दिनों काफी जोर-जोर से हो रही है। बिहार का हॉट सीट कहे जाने वाले सिवान लोकसभा इन दिनों काफी चर्चा में है। एक तरफ पूर्व बाहुबली सांसद मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ बाहुबली के छोटे भाई विधायक पप्पू पांडे कभी जगह-जगह लोकसभा चुनाव को लेकर बैनर और होल्डिंग लगाए जा रहे हैं। वहीं बाहुबली अजय सिंह की पत्नी तथा निवर्तमान सांसद कविता सिंह भी एनडीए से टिकट का लगातार दावा ठोक रही है ऐसे में तरह-तरह के अटकलें का बाजार चर्चा का विषय बना हुआ है।
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सोमवार को अपराधियों द्वारा एक जमीन कारोबारी को गोलियों से छानी कर दिया
बिहार के सिवान जिला से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: आउटसोर्सिंग पर बहाल सिवान जिले भर के डाटा एंट्री ऑपरेटर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. टंकन जांच और दक्षता परीक्षा लेने के विरोध में दर्जनों डाटा एंट्री ऑपरेटरो ने कार्य का बहिष्कार करते हुए हड़ताल का आह्वान किया है. हड़ताल से जिला मुख्यालय और प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य महकमे का कागजी कामकाज ठप है.ऑपरेटर ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से विभिन्न एजेंसी के साथ काम करते आ रहे हैं । जब भी एजेंसी बदलती है । टंकन और दक्षता परीक्षा ली जाती है और टेस्ट के नाम पर मोटी रकम की उगाही की जाती है । एक साल पूर्व ही उनकी बहाली उर्मिला एजेंसी के जरिए की गई है । 28 फरवरी को कंपनी के मेल के जरिए जानकारी मिली कि 26 मार्च को उनके सेवा की तिथि समाप्त हो रही है । अवधि विस्तार के लिए उन्हें हिन्दी और अंग्रेजी टंकन के साथ ही दक्षता देनी होगी । जबकि जब से उनकी बहाली हुई है उनका वेतन ससमय उनके खाते में नहीं आया. इतना ही नहीं सैलरी भी आधे ही हमारे खाते में आती है 26000 के जगह ₹13000 ही हम लोगों को प्राप्त होते हैं जिसके चलते आर्थिक परेशानी उठानी पड़ती रही है.
बिहार के सिवान जिला से मैरवा की रिपोर्ट: बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के तत्वाधान में मैरवा नगर के सफाई कर्मियों सहित स्थायी कर्मियों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल किया है। नगर पंचायत कार्यालय पर दर्जनो की संख्या में सफाई कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर आवाज को बुलंद किया है। वही सफाई कर्मियों की मांग पर भाकपा माले और वार्ड पार्षद ने जायज बताकर समर्थन किया है। संघ के राज्य सचिव अमित कुमार गोंड ने कहा कि सफाई कर्मियों ने दिन रात एक करके नगर की सफाई व्यवस्था कर रहे है। उसके बाद भी उनकी मांगों को पूरा नही किया जा रहा है। अगर हमारी मांगे पूरी नही होती है तो हमलोग नगर के प्रत्येक वार्डों में जा जाकर जनता के बीच सफाई कर्मियों की मांग को रखेंगे। माले नेता उपेन्द्र साह ने कहा कि नगर की सफाई के लिए कम से कम 60 लोग को रहना चाहिए लेकिन 30 कर्मचारी ही सफाई का कार्य कर रहे है। प्रत्येक वर्ष सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च होता है। लेकिन कर्मचारियों को देने के लिए नगर प्रसाशन आनाकानी करती है। मजदूरों की मांगों में बकाया ईपीएफ का पैसा तत्काल खाते में भेजा जाये, सुरक्षा किट, ड्रेस कोड, सीएल की छुट्टी, मानदेय में वृद्धि, जो सफाई कर्मी जहां है। उनको छेड़छाड़ नही किया जाये सहित अन्य मांग शामिल है। मौके पर जीशू अंसारी, बड़ू सिंह, ओसिहार यादव, दीपक बासफोर, ललन बासफोर, सुभाष बासफोर, जितेंद्र बासफोर, वेदांती देवी, मंथरा देवी, रिंकू देवी, बबली देवी, शोभा देवी, नीला देवी सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।