सिवान: लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बसौली में अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से 10 वर्षीय कनिष्क कुमार घायल हो गया. घायल के चाचा अभिमन्यु कुमार ने थाना में दिय आवेदन में कहा है कि तेलिया निवासी मंजीत कुमार घर के आगे से जा रही सड़क पर अनियंत्रित बाइक चला रहा था. दुर्घटना से बचाव को लेकर मना करने पर सबक सिखाने की धमकी देते हुए चला गया. बाद में अपने पिता रमेश शर्मा के साथ आधे घंटे बाद दुबारा आया. पिता पुत्र गाली गलौज करते हुए निकल गये. इधर घायल को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लकड़ी नबीगंज ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. अभी घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

रघुनाथपुर पतार मुख्य सड़क पर शादी समारोह में जाते वक्त युवक अपने ही मोटरसाइकिल से गिरकर हुआ घायल। बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर पतार मुख्य सड़क पर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाने वाला युवक अपने ही मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गया। घायल युवक की पहचान छपरा जिले के रीविलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले कुंदन कुमार के रूप में हुई है।घायल अवस्था में ग्रामीणों द्वारा निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।

हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में जन वितरण दुकानदारों के दरवाजे पर कैंप लगा के csc संचालकों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। वही मंगलवार को भी कैंप लगा के पंचायत अस्तर पर लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां आए हुए कलाकारों द्वारा पारंपरिक होली गीत गया गया इसका में आसपास के लोग पहुंचे हुए थे जहां पारंपरिक होली गीत गा को लोगों ने खूब गुलाब अभी लगाकर एक दूसरे को बधाई दी

बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान जिला में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान कराने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बल के द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के निर्देश पर थाने के प्रशिक्षु दरोगा गौतम कुमार व रिंकू कुमारी सहित दर्जनों अर्द्धसैनिक बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। जहां संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। यह मार्च थाना से प्रारंभ होकर मुख्य पथ स्टेट हाइवे- 89 से होते हुए, प्रखंड मुख्यालय, मदरसा गौसिया के रास्ते अरंडा काली स्थान के रास्ते उसरी बाजार होते हुए पुन: थाना परिसर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने आगामी लोकसभा के दौरान होने वाले चुनाव में लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।

बिहार के सिवान जिला के दरौंदा की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के डिब्बी बाजार पर एक दिव्यांग मोबाइल दुकानदार को मारपीट कर बदमाशों ने दो मोबाइल एवं पैंतालीस सौ रुपए छीन लिया। तथा विरोध करने पर दिव्यांग दुकानदार को बदमाशों ने जान मारने की भी धमकी दी है। इस मामले को लेकर घायल दुकानदार वैदपुरा बिशनपुर निवासी अजय कुमार के बयान पर थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया गया है कि स्थानीय बदमाशों के द्वारा दो मोबाइल एवं 4500 रुपए छीन लिया गया है। वहीं आवेदक मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में टूट गई है।

बिहार के सिवान जिला के महाराजगंज की रिपोर्ट: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना के तहत जई छपरा से खजुह्टी, धुॅसाहा से गोड़ा बघौना होते हुए महम्मदपुर तक 3.34 करोड़ की लागत से बनने बाली साढ़े 5 किलोमीटर लंबी सड़क का आज शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांवों को विकसित करने के ओर डबल इंजन सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में हमारा देश विश्व गुरु बनने की राह पर है

बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: जिले व प्रखंडों में पशु बचपन शिविर का आयोजन कर उनके इलाज तथा दिशा निर्देश दिए जा गए।

बिहार के सिवान जिले के पचरुखी की रिपोर्ट: प्रखंड के संसाधन केंद्र में विभागीय निर्देश के आलोक में सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों के थंबनेल की जांच की गयी। जिसमें सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित नियोजित शिक्षकों थम्ब इंप्रेशन से मिलान किया गया। डाटा एंट्री ऑपरेटर अनुप कुमार ने बताया कि 421 शिक्षकों का थम्ब इंप्रेशन लिया गया है। दो लोगों का थंब मिसमैच हुआ है, लेकिन चेहरा मिल रहा है। कुल कितने नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा दी थी पूछे जाने पर बीपीएम रविशंकर तिवारी ने बताया कि प्रखंड क के 503 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा हेतु फार्म भरा था। कितने शिक्षक परीक्षा दिए। इसके बारे में पूरी तरह से स्पष्ट जानकारी नहीं है। मालूम हो कि प्रदेश में सक्षमता परीक्षा और ई कोष डाटा से सैंकड़ों की संख्या में फर्जीवाड़ा सामने आने के कारण शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों का थंब इम्प्रेशन और टेट एसटेट- के प्रमाण पत्रों का पुनः सत्यापन करा रहा है। वहीं इस संबंध में लोगों में चर्चा है कि प्रदेश में सभी स्तरों पर बहाल शिक्षकों का प्रमाण पत्र का निर्धारित समय सीमा में जाँच के साथ जाँच कर्त्ता पर भी जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए कि अगर भविष्य में जांच गलत पायी गयी तो जांचकर्ता दंड के भागी होंगे।

बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान लोकसभा सीट इन दोनों काफी चर्चा में है। इस सीट से नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले कुचायकोट विधानसभा के विधायक तथा बाहुबली सतीश पांडेय के छोटे भाई अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे का जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ने का चर्च इन दिनों काफी जोर-जोर से हो रही है। बिहार का हॉट सीट कहे जाने वाले सिवान लोकसभा इन दिनों काफी चर्चा में है। एक तरफ पूर्व बाहुबली सांसद मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ बाहुबली के छोटे भाई विधायक पप्पू पांडे कभी जगह-जगह लोकसभा चुनाव को लेकर बैनर और होल्डिंग लगाए जा रहे हैं। वहीं बाहुबली अजय सिंह की पत्नी तथा निवर्तमान सांसद कविता सिंह भी एनडीए से टिकट का लगातार दावा ठोक रही है ऐसे में तरह-तरह के अटकलें का बाजार चर्चा का विषय बना हुआ है।