सिवान लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव का डंका बज चुका है। सभी दलों के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चल रहे हैं। इस क्रम में एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा समेत एनडीए के नेताओं ने हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा चौराहा, पकड़ी पंचायत के डीवी एवं पकड़ी बाजार, हरपुर कोटवा पंचायत के पसिवड़, हरपुर, कोटवा, टरवा, परसा, धुमनगर, बेचन गिरी के मठिया, चांद परसा, पिपरा आदि गांव का दौरा किया। जिसके बाद चांद परसा गांव में आयोजित यज्ञ समारोह में शामिल हुए। नेताओं ने मोदी और नीतीश सरकार की विकास पर जनता से वोट करने का आग्रह किया।

सिसवन सिवान।चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भिखपुर गांव निवासी बादल कुमार तथा मुबारकपुर गांव निवासी अशोक शाह के रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया गया।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नगर एम एच नगर थाना थाना पुलिस द्वारा किया गया फ्लेग मार्च हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार व बीएसएफ के फोर्स ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त बल ने फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। यह फ्लैग मार्च एमएच नगर थाना से प्रारंभ होकर एसएच 89 मुख्य मार्ग होते हुए गौसिया मदरसा के रास्ते अरंडा काली स्थान के रास्ते उसरी बाजार होते हुए पुन: थाना परिसर आकर समाप्त हो गया। मौके पर सअनि दुर्गेश कुमार, पीटीसी दिवेश कुमार व सुधीर कुमार के अलावे अन्य पुलिस के जवान उपस्थित थे।

सिसवन सीवान। सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारी के साथ की बैठक। बताते चले कि सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर सेक्टर पदाधिकारी के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर बैठक में चर्चा की गई। वहीं कई महत्वपूर्ण चुनाव से संबंधी विषयों पर भी चर्चा की गई।

रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया वाहन चेकिंग अभियान। रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचला अधिकारी द्वारा लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का जांच किया गए।

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में चैत्र नवरात्र को लेकर लोग तैयारी में जुट गए हैं चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना की जाती है 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है जिसको लेकर लोग तैयारी में जुट गए हैं।

सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के रेफरल अस्पताल में जीरो से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को बीसीजी खेसरा विटामिन ए सहित अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता की टिका दी गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया यह पाखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लगभग दो दर्जन की कड़ी में महिलाएं बच्चों को लेकर आई हुई थी जहां पर बच्चों को बीसीजी खेसरा विटामिन ए सहित अन्य भूख प्रतिरोधक क्षमता की टिका दी गई .

बिहार राज्य के सिवान जिला से अम्बे मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी के सिवान लोकसभा विस्तारक नीरेंद्र श्रीवास्तव कि अध्यक्षता में सोमवार को भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द शाही के आवास पर लोक सभा चुनाव के संदर्भ में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्रीमती विजय लक्ष्मी कुशवाहा को जीतने के लिए रणनीति पर चर्चा किया गया. इस दौरान मोहन प्रसाद राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ पूर्व प्रमुख मैरवा ने कहा सिवान की जनता ने मन बना लिया है, विजय लक्ष्मी को इस बार विजय का माला पहनाएगी. बिहार के लोक प्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने का मन बना चुकी है. एनडीए चार सौ पार मे सिवान की अहम भूमिका होगी.बैठक में मैरवा जेडीयू अध्यक्ष ओमप्रकाश राम, जिरादेई अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, भाजपा मण्डल महा मंत्री डाक्टर प्रकाश कुशवाहा, बूथ अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, डाक्टर बसंत राजभर, आदि उपस्थित रहे.

जिलाधिकारी के निर्देश पर आज प्रखंड परिसर में 11 बजे बीडीओ धनंजय कुमार और सीओ राहुल कुमार सहित प्रखंड के कर्मियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर बढाये सीवान की शान का लोगो का अनावरण किया गया। लोगो मे कतारबद्ध होकर खड़े होकर 25 मई को अधिक से अधिक मतदान कर सिवान की शान को बढ़ाने की बात लिखा है। स्वीप कोषांग के तहत प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक इस लोगो के माध्यम से वोट करने की अपील मतदाताओं से किया जायेगा। बीडीओ धनंजय कुमार ने कहा की स्वीप कोषांग के तहत अभियान चलाकर पंचायत स्तर पर लोगो के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। जिससे अधिक से अधिक मतदाता वोट कर सीवान की शान को बरकरार रखे। मौके पर कार्यपालक सहायक वरुण गुप्ता, कंचन जैसवाल, कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सहित प्रखंड के सभी कर्मी मौजूद थे।

सिसवन प्रखंड कार्यालय पर सोमवार मतदाता लोगों का अनावरण किया गया। इस मौके पर साथ ही उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र प्रखंड व अंचल में कार्यरत कार्यपालक सहायकों को मतदाता जागरूकता का संकल्प दिलाया गया। बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि महिला युवा जो पहली बार मतदान देंगे को जागरूक कर प्रोत्साहित कर मतदान केन्द्रो तक ले जाने के लिए प्रेरित करें।