बिहार राज्य के सिवान जिला से सुधीर पाण्डे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि चैत्र नवरात्रि के आज दूसरे दिन श्रद्धालुओं द्वारा मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की गई। चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की जाती है ब्रह्मचारिणी की पूजा करते हुए सुख संपत्ति की कामना की गई.
सिवान जिला में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है भीषण गर्मी पड़ने से लोग परेशान है। वहीं अगले दो-तीन दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर अनुराधा कुमारी ने बताया है कि अगले दो दिन तक मौसम शुष्क होने तथा बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर उन्होंने किसानों को 12 अप्रैल की सुबह तक गेहूं की कटनी एवं दवनी का कार्य को प्राथमिकता देकर संपन्न करने की सलाह दी है। 12 अप्रैल की शाम से 14 अप्रैल तक सिवान ज़िला समेत उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।
सिवान: चैत नवरात्र, रामनवमी एवं लोक सभा आम चुनाव- 2024 के दौरान जिला में सक्रिय अपराधियों से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की प्रबल आशंका है। विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला दण्डाधिकारी सह जिलाधिकारी सिवान द्वारा बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा-3 के अन्तर्गत कुल 67 अपराधियों के विरूद्ध जिलाबदर और थानाबदर का आदेश पारित किया गया। जिसमें कुल 37 अपराधियों को जिला बदर करते हुए उन्हे दूर के जिला यथा खगड़िया, बेगूसराय, दरभंगा, मुजफ्फरपुर आदि आवंटित किया गया है एवं अन्य 28 अपराधियों को सिवान जिला के विभिन्न थानों के लिए थानाबदर किया गया है।
सिवान ज़िला के बड़हरिया प्रखंड के यूएचएस सिकंदरपुर में तीन बच्चे गर्मी से बीमार हो गये. जिसमें प्रखंड के विश्वंभरपुर की निवासी व आठवीं कक्षा की छात्रा अंजली कुमारी, छठवीं कक्षा की अफरीदा खातून व विश्वंभरपुर से नामांकन कराने आये छठवीं कक्षा के छात्र आशुतोष कुमार शामिल है. प्रधानाध्यापिका कुमारी मीना सिंह ने बताया कि बीमार अंजली को उसके पेट में दर्द होने के कारण घर भेज दिया गया. जबकि अन्य की हालत पंखा झेलने व शरबत पिलाने पर सामान्य हो गयी. बच्चों की हालत बिगड़ने पर शिक्षिका कुमारी रंजना, इफ्तिखार आलम, टुनटुन कुमार, कामेश्वर सिंह, उमेश मांझी आदि ने सहयोग किया. वहीं प्रखंड के उमवि महबूबछपरा में आठवीं कक्षा की छात्रा लक्ष्मी कुमारी व सातवीं की छात्रा निकहत परवीन बीमार हो गयीं. जिन्हें घर भेज दिया गया .
सिवान जिले के पचरुखी थाना परिसर में अध्यक्ष संजीत कुमार तथा सीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में ईद पर्व, चैती छठ पूजा एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया.इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी महानुभवों से अनुरोध और सचेत किया गया कि उक्त पर्व मे किसी प्रकार का अशांति फैलाने की सूचना पर कठोर कार्रवाई किए जायेंगे. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि आपलोगो को केवल नजर बनाये रखना है. वहीं सीओ अमित कुमार ने कहा कि विशेष रूप से डीजे और नवयुवक संघ को समझाना है जो पर्व के उमंग मे उग्र नहीं हो शांति से अपनी अपनी पर्व होने में भागीदारी रखे. बैठक मे पूर्व मुखिया कबीर यादव, संतोष कुमार आडवाणी, परमानन्द महतो, महताब आलम सहित पुलिस बल एवं लोग मौजूद थे.
रघुनाथपुर सिवान।रघुनाथपुर शहीद मैदान में कलश यात्रा का आयोजन किया गया यज्ञशाला से कलश उठाव को लेकर दो छात्रा में कलश को लेकर विवाद हो गई ।जिस में एक छात्रा रघुनाथपुर निवासी 15 वर्षिय छात्रा अनुष्ठान कुमारी घायल हो गई । घायल छात्रा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची । रेफलर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ 0संजीव कुमार सिंह ने विधिवत उपचार कर बाहन से घर वापस भेजा ।
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य विद्यालय तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को वार्षिक दीक्षांत समारोह सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हालांकि इसके पूर्व संबंधित सभी विद्यालयों की साफ-सफाई करते हुए सज-सजावट किया गया था। जहां विभिन्न तरह के गतिविधियों के साथ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। वहीं इस कार्यक्रम में उन बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। जहां संबंधित सभी विद्यालयों के सफल छात्र-छात्राओं के बीच प्रगति पत्रक एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।
हसनपुरा सिवान।उसरी बुजुर्ग में राम जन्म उत्सव को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा हसनपुर प्रखंड के उसरी बुजुर्ग में राम जन्म उत्सव को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वही कलश यात्रा के दौरान लोगों द्वारा जय श्री राम के नारे भी लगाए गए।
सिसवन सिवान।चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान छपरा जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के जमनपुरा गांव के रहने वाले बबलू कुमार के रूप में हुई है।जिसे पुलिस द्वारा सिवान जेल भेज दिया गया।
सिसवन सिवान। सिसवन प्रखंड के कई छपरा गंगा ब्रह्मस्थान पर श्री विष्णु महायज्ञ राम कथा आयोजन को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा श्री गंगा ब्रह्मस्थान यज्ञ स्थल से शुरू होकर काली स्थान होते हुए सरजू नदी के तट तक पहुंचा जहां श्रद्धालु ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हाथ मे कलश लेकर संकल्प करते हुए कलश में गंगाजल लेकर पुनः यज्ञ स्थल तक पहुंचे इस दौरान गाजेबाजे के साथ लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। कलश यात्रा में घोड़े हाथी तथा रथ पर सवार संत जनों की टोली लोगों का मन मोह रही थी वहीं पीछे से महिलाएं एवं पुरुष कतारवध होकर कलश यात्रा में चल रहे थे तथा जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। आयोजित यज्ञ के विषय में जानकारी देते हुए आनंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि लोक कल्याण को लेकर यह यज्ञ कराया जा रहा है जो कि 9 दिनों तक यह चलेगा इसमें अयोध्या तथा हिमाचल प्रदेश से पहुंचे कथावाचक द्वारा राम कथा नित्य शाम को संध्या 6:00 बजे से लोगों को सुनाया जाएगा। मौके पर स्वामी नाथ यादव, मुन्ना यादव, कामेश्वर पाण्डेय, विनय पाण्डेय,पिंटल बाबा, विश्वजीत पाण्डेय,सत्यजीत पाण्डेय,अवधेश राम,संतोष पटेल, अमित शर्मा, बृजेश सिंह एवं मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित सत्यानंद पाण्डेय, बबली देवी मौजूद रही कलश यात्रा का नेतृत्व हिमाचल प्रदेश से पहुंचे पूज्य संत रामदास उदासी जी महाराज ने किया।